क़र्ज़ से मुक्ति पाने के 11 अचूक शास्त्रीय उपाय

By | September 20, 2017

घर में आय के विभिन्न स्त्रोत होते हुए भी कभी -कभी परिस्थितियाँ इतनी प्रतिकूल हो जाती है कि मनुष्य कर्जे से दबता चला जाता है | इस प्रकार के आर्थिक संकट का कारण कुंडली दोष या गृह दोष हो सकते है | किन्तु कुछ व्यक्तियों का शौक हो जाता है दूसरों से उधार में पैसे लेकर इसे अपनी विलासिता की वस्तुओं पर खर्च करना | धीरे -धीरे यह कर्ज बढ़ता चला जाता है और अंत में परिणाम यह होता है कि व्यक्ति आर्थिक प्रताड़ना का शिकार होने लगता है | परिणामस्वरुप व्यक्ति लगातार तनाव में रहने लगता है |

शास्त्रों के अनुसार, व्यक्ति को जहाँ तक हो सके कर्ज लेने से बचना चाहिए | धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कर्ज का भार मनुष्य को मरने पर भी पीछा नही छोड़ता और किसी न किसी रूप में मनुष्य को अगले जन्म में अपना कर्ज चुकाना पड़ता है | कर्ज समय पर न चुकाने से समाज में व्यक्ति की शाख के साथ -साथ उसका मान -सम्मान भी गिरता है |

karz mukti ke upay

आज के आधुनिक समय में बदलती मानसिक प्रवृति और बैंकों व ग़ैर सरकारी संगठनो द्वारा ऋण लेने के लिए दिए जाने वाले लुभावने अवसर मनुष्य को कर्ज (ऋण ) लेने के लिए प्रेरित करते है | फिर बाद में समय पर कर्ज का भुगतान न करने पर भारी ब्याज दर द्वारा उन्हें आर्थिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित भी करते है |

आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने वाले है जिनके प्रयोग से आप अपने कर्ज से छुटकारा पा सकते है और एक सुखमय जीवन व्यतीत कर सकते है | कर्ज से छुटकारा पाना तो सिर्फ और सिर्फ आप पर निर्भर करता है ये उपाय तो केवल आपके कर्ज चुकाने में आने वाली कठिनाइयों को कम करने में सहायक सिद्ध हो सकते है |

Karz Mukti ke upay कर्ज से छुटकारा पाने के उपाय : –

  1. बुधवार को सुबह नहाने के बाद खाली पेट गाय को हरा चारा खिलाये | यह प्रयोग लगातार तब तक करते रहे जब तक कि कर्ज के लिए परिस्तिथियाँ अनुकूल न हो जाये |
  2. लगातार 2 मंगलवार को हनुमान जी को चौला चढ़ाये | और हनुमान जी के चरणों से सिन्दूर लेकर माथे पर टीका लगाये | इसके साथ – साथ नियमित रूप से हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करें |
  3. प्रतिदिन लाल मसूर की दाल का दान करें | इस प्रयोग से कर्ज धीरे -धीरे कम होने लगता है |
  4. भगवान श्री गणेश , रिद्धि -सिद्धि देने वाले देव कहलाते है | इसलिए नियमित रूप से उनकी पूजा करने से और दूर्वा व मोदक का भोग लगाने से कर्ज से मुक्ति मिलती है |
  5. पांच गुलाब के ताजा फूल लेकर इन्हें 7 बार गायत्री मंत्र द्वारा अभिमंत्रित कर इसे एक सफ़ेद कपडे में बांधकर किसी नदी या बहते हुए जल में प्रवाहित कर दे | कर्ज चुकाने के द्वारा खुलने लगेंगे |
  6. सर्व सिद्धि बीसा यन्त्र धारण करने से भी क़र्ज़ से मुक्ति मिलती है |
  7. शनिवार के दिन घर की चौखट पर घोड़े की नाल को अभिमंत्रित कर लगाना चाहिए |
  8. मंगलवार को किसी निकट के शिवमंदिर में जाकर शिवलिंग पर मसूर की दाल और जल अर्पित करे और साथ ही इस मंत्र का जाप भी करें ” ॐ ऋण मुक्तेश्वर महादेवाय  नमः ” |
  9. शनिवार के दिन एक मिट्टी के दिए में सरसों का तेल भरकर इसे अच्छे से ढक दे | अब इस दिए को किसी तालाब या नदी के किनारे थोडा गड्डा खोदकर दबा दे | यह भी एक परीक्षित प्रयोग है कर्ज से शीघ्र मुक्ति पाने का |
  10. कर्ज से जल्द छुटकारा पाने हेतु ऋणमोचन मंगल स्त्रोत का पाठ भी करना चाहिए |
  11. इन सब उपायों के अतिरिक्त आप पूजा के समय इन मंत्रो की एक माला का जाप कर अपने कर्ज से मुक्ति पा सकते है :

|| ॐ ऋण मुक्तेश्वर महादेवाय  नमः ||

|| ॐ मंगलमूर्तये नमः ||

||ॐ गं ऋणहर्तायै नमः  ||

भविष्य के लिए स्वयं के खर्चे सीमित करे | क़र्ज़ एक अभिशाप है | क़र्ज़ के साथ विलासिता का जीवन जीने वाले न केवल स्वयं का जीवन बर्बाद करते है बल्कि अपनी आने वाली पीढ़ी को भी क़र्ज़वान बनाते है | अपनी आय के स्त्रोत बढ़ाये और जितना शीघ्र हो सके क़र्ज़ से छुटकारा पाने के प्रयास करे | पोस्ट में दिए गये सभी उपाय आपके सहायक तो सिद्ध हो सकते है किन्तु व्यवहारिक रूप में क़र्ज़ से मुक्ति अपने खर्चो को सीमित करके और अपने आय के संसाधनों में वृद्धि करके ही प्राप्त की जा सकती है |


 

6 thoughts on “क़र्ज़ से मुक्ति पाने के 11 अचूक शास्त्रीय उपाय

  1. साँवर लाल नागरवाल

    कर्जा मुक्ति यंत्र है

    Reply
    1. TARUN SHARMA Post author

      कर्जा मुक्ति यंत्र के लिए आप आचार्य जी से संपर्क कर सकते है |
      07027140920

      धन्यवाद
      अल्टीमेट ज्ञान

      Reply
  2. Nindru Ram

    Mere upar bhut karza h or lagatar bhadta ja rha h es ka koei upay do

    Reply
    1. TARUN SHARMA Post author

      आप आचार्य जी से निशुल्क परामर्श प्राप्त कर सकते है : 07027140920

      धन्यवाद
      अल्टीमेट ज्ञान

      Reply
  3. पवन कुमार मितल

    आप द्वारा यहां दी गई र्दुलभ जानकारी से ज्ञान वद्धन हुआ । धन्यवाद

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *