बालाजी भजन Lyrics in Hindi | बालाजी जी के 5 प्रिय भजन

By | August 22, 2020

हनुमान जी का एक रूप जिन्हें बालाजी के नाम से जाना गया है अपने चमत्कारों से सम्पूर्ण भारत में प्रसिद्द है | बालाजी की कृपा से भूत-प्रेत और बुरी शक्तियों से छुटकारा मिलता है | जिस भक्त पर बालाजी की कृपा होने लगती है वह न केवल सभी सुखों से परिपूर्ण होता है बल्कि बालाजी जी का अंश भी उसमें समाहित हो जाता है | बालाजी की भक्ति करने के बहुत से मार्ग है जिन्हें भजन/Balaji Bhajan Lyrics के माध्यम से उनकी भक्ति करना भी समाहित है |

भजन के माध्यम से बालाजी जी की भक्ति शीघ्र फल देने वाली है | बालाजी के भजन का गायन और श्रवण शातं मन और पूर्ण निष्ठा भाव से करना चाहिए | भजन के गायन के समय अपन सम्पुर्ण ध्यान बालाजी के चरणों में रखे | नीचे बालाजी महाराज के कुछ प्रचलित भजन दिए है इनके गायक और श्रवण के द्वारा आप बालाजी को प्रसन्न कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त कर सकते है |

Balaji Bhajan Lyrics

Balaji Bhajan Lyrics in hindi

 

बालाजी भजन Lyrics :

भजन 1 :    मेहंदीपुर के बाला जी  हमे तेरा सहारा है

मेहंदीपुर के बाला जी  हमे तेरा सहारा है
जब जब भी भीड़ पड़ी तुमको ही पुकारा है
मेहंदीपुर के बाला जी …

मतलब की दुनिया में अपना भी पराया है
सुख दुःख में तुमने ही सदा साथ निभाया है
सारा जग झूठा है
सच्चा तेरा ये द्वारा है
मेहंदीपुर के बाला जी  हमे तेरा सहारा है

तेरा जो साथ मिला हम है किस्मत वाले
जीवन की राहो के सब कांटे मिटा डाले
तू ही मेरी मंजिल है
और तू ही किनारा है
मेहंदीपुर के बाला जी  हमे तेरा सहारा है

टूटे न बंधन ये बस इतनी किरपा करना
छूटा जो दामन तेरा मर जायेगे हम वरना
तेरी दया से ही चले मेरा गुजरा है
मेहंदीपुर के बाला जी  हमे तेरा सहारा है

नरसी तेरे दर को अब छोड़ किधर जाए
फेरु जिहदार नज़ारे मुझे तू ही नजर आये
दुनिया के नजरो में दिखे तेरा नजारा है
मेहंदीपुर के बाला जी  हमे तेरा सहारा है ||

भजन 2 : भगतों का रखवाला..मेरा बजरंग बाला

ये राज दिलो पे करता है सालासर हनुमान मेरा
भगतों की झोली भरता है मेंहदीपुर हनुमान मेरा
बजरंगबली के जैसा ना कोई देव मिलेगा
तुम जय श्री राम कहोगे,ये बेड़ा पार करेगा
अपना सालासर वाला,बाबा बड़ा दिलवाला
अपना मेंहदीपुर वाला ,बाबा बड़ा दिलवाला
बजरंगी..भगतों का रखवाला..मेरा बजरंग बाला
भगतों का रखवाला..

ये शिवजी का अवतारी बाबा बड़ा बलकारी
बाबा की महिमा सारे जग से न्यारी रे
जो भी शरण में आये उसको ये गले लगाये
चरणो में शीश झुकाये दुनिया सारी रे
जो माँगा है पाया है,जो शरण तेरी आया है
ये जग सारा बजरंगी सब तेरी ही माया है…माया है…माया है…
अपना सालासर वाला,बाबा बड़ा दिलवाला
बजरंगी..भगतों का रखवाला..मेरा बजरंग बाला
भगतों का रखवाला..

कहीं मेंहदीपुर वाला ,कहीं सालासर वाला
कोई कहता तुझको अंजनी का लाला रे
राम का दीवाना है,सारे जग ने जाना है
राम के धुन पे बाला है मतवाला रे
सीने में राम बसाके,श्री राम प्रभु के आगे
ये पाँव में घुंघरू बांधे,फिर छम छम करके नाचे..नाचे …ए नाचे..
अपना सालासर वाला,बाबा बड़ा दिलवाला
बजरंगी..भगतों का रखवाला..मेरा बजरंग बाला
भगतों का रखवाला..

आजा तू आजा प्यारे,बाबा की महिमा गाले
सालासर वाले का दरबार निराला रे
बाबा की किरपा होगी,खुशियों की वर्षा होगी
खुल जायेगा तेरी किस्मत का ताला रे
बाबा का दर है सच्चा,पल पल ये देता पर्चा
घर घर में जाके देखो,है बालाजी की चर्चा..चर्चा..हे चर्चा..
अपना सालासर वाला,बाबा बड़ा दिलवाला
बजरंगी..भगतों का रखवाला..मेरा बजरंग बाला
भगतों का रखवाला..

ये राज दिलो पे करता है सालासर हनुमान मेरा
भगतों की झोली भरता है मेंहदीपुर हनुमान मेरा
बजरंगबली के जैसा ना कोई देव मिलेगा
तुम जय श्री राम कहोगे,ये बेड़ा पार करेगा
अपना सालासर वाला,बाबा बड़ा दिलवाला
अपना मेंहदीपुर वाला ,बाबा बड़ा दिलवाला
बजरंगी..भगतों का रखवाला..मेरा बजरंग बाला
भगतों का रखवाला..मेरा बजरंग बाला ||

Watch Video 

भजन 3 :  आसरो बालाजी म्हने थारो, थे कष्ट निवारो

आसरो बालाजी म्हने थारो
थे कष्ट निवारो
पधारो म्हारे आंगणिये पधारो
थारी मैं बुलावा जय जय कार ॥

सालासर में सज्यो है दरबार
अंजनी का लाला दुखियारा दातार
थाने जो धेयावे करोथे बेडा पार
काटजो घणो यो दुःख म्हारो
थे कष्ट निवारो,
पधारो म्हारे आंगणिये पधारो
थारी मैं बुलावा जय जय कार॥

सारया हो थे राम जी रा काज
शरण पड्या की राखो जी म्हारी लाज
बैठया मैं उडीका बजरंगी थाने आज
चालणो नहीं रे कोई लारो
थे कष्ट निवारो,
पधारो म्हारे आंगणिये पधारो
थारी मैं बुलावा जय जय कार॥

बल देवो में बड़ो ही कमजोर
हे तारण हार में पापी घणघोर
थे सुणोगा सुणोगे कुण और
थारो ही यो सरल विचारो
थे कष्ट निवारो,
पधारो म्हारे आंगणिये पधारो
थारी मैं बुलावा जय जय कार॥

आसरो बालाजी म्हने थारो
थे कष्ट निवारो
पधारो म्हारे आंगणिये पधारो,
थारी मैं बुलावा जय जय कार ||

भजन  4 :  बाला जी बड़े पावर फूल है

ये सेठ बड़ा है मोटा मारे असुरो को दोड़ाके सोता
बाला जी बड़े पावर फूल है
पहने है लाल लंगोटा  मारे असुरो को दोड़ाके सोता
बाला जी बड़े पावर फूल है |

ऊंचे पहाड़ो से इनकी है हाइट
सूरज से ज्यादा मुखड़ा है ब्राइट
भुत पिष्टो से करते है फाइट
इनकी किरपा हो तो सब ऑलराइट
ये खरे में बदल देते खोटा
मारे असुरो को दोड़ाके सोता
बाला जी बड़े पावर फूल है |

देके चिराग ढूंढो सारा ज़माना इनके जैसा न कोई राम का दीवाना
कोई बाला जी बोले कोई हनुमाना
काम है इनका संकट बगाना
कोई दर पे पड़ा नहीं छोटा  मारे असुरो को दोड़ाके सोता
बाला जी बड़े पावर फूल है |

सारे देवो के है ये चहेते,माता अंजना के प्यारे है बेटे
नाचे मोहित होक छमा छम पुरे तन पे सिंदूर लपेटे
इनकी सेवा से कल्याण होता  मारे असुरो को दोड़ाके सोता
बाला जी बड़े पावर फूल है ||

भजन 5 : मेरे बालाजी कुछ तो बोल

मेरे बाला जी कुछ तो बोल
बैठाया क्यों चुपचाप बाबा रे
मेरी किस्मत के पन्नों को खोल
बैठाया क्यों चुपचाप बाबा रे |

तेरे चरणों में अर्जी लगाऊँ
रो रो अपना हाल सुनाऊं
मेरा जीवन बना है माखौल
बैठाया क्यों चुपचाप बाबा रे |

दर दर की मैंने ठोकर खाई
कही मिली न गम की दवाई
महका दे खुशियों का मोल
बैठाया क्यों चुपचाप बाबा रे |

बन जा रे बाबा मेरा सहारा
नाम जपुंगा सदा तुम्हारा
भाव मेरे चाहे ले तोल
बैठाया क्यों चुपचाप बाबा रे |

भगत पुनीत जपता माला
मेहर करो के अंजनी लाला,
घर मेरे तू बजवादे ढोल
बैठाया क्यों चुपचाप बाबा रे ||

|| जय बालाजी महाराज ||

भजन के द्वारा बालाजी की भक्ति सबसे सरल और शीघ्र फल देने वाला है | बालाजी जी के भजन/Balaji Bhajan Lyrics द्वारा उनका स्मरण करें व बालाजी के नियमों का पालन करें | बालाजी महाराज आपके सभी रोग -दोष दूर कर आपकी मनोकामना पूर्ण करे ऐसी हम बालाजी से जी प्रार्थना करते है |