नया घर बनाने से पहले करें, ये ज्योतिष उपाय | हर में हमेशा सुख -शांति रहेगी

By | July 1, 2020

एक व्यक्ति के विवाह के पश्चात न केवल उसका परिवार बड़ा हो जाता है बल्कि आधुनिक समाज की द्रष्टि से परिवार नियोजन को ध्यान में रखते हुए कभी न कभी नया घर उसे बनाना ही पड़ता है | आज के समय में नया घर बनाना बहुत ही कठिन कार्य है | नया घर बनाने में एक व्यक्ति के जीवन भर की पूंजी लग जाती है | इसलिए नया घर बनाते समय ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वास्तु शास्त्र का ध्यान अवश्य रखना चाहिए | इसके अतिरिक्त ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसे उपाय भी है जो नया घर बनाने से पूर्व यदि किये जाये तो घर में सकारात्मक उर्जा का वास होता है और नकारात्मकता दूर होती है |

Grah Nirman Se Poorv Jyotish Upay : 

Grah Nirman Se Poorv Jyotish Upay

नया घर बनाने से पूर्व करें ये ज्योतिष उपाय :

  • घर की नींव भरते समय शहद से भरा बर्तन नीचे जमीन में दबा देना चाहिए | इससे परिवार आजीवन खतरों से मुक्त रहता है |
  • यदि आपकी कुंडली में शनि अशुभ स्थिति में है तो घर के निर्माण से पूर्व गौदान करना शुभ रहता है |
  • यदि शनि आपकी जन्मकुंडली में छटे घर में है तो घर के निर्माण से पूर्व उस भूमि पर हवन करना चाहिए और जमीन को शुद्ध करना चाहिए | ऐसा करने से केतु का प्रभाव शांत होता है |
  • यदि जातक की कुंडली में शनि चौथे स्थान पर है तो जताक को पैतृक भूमि पर मकान नहीं बनाना चाहिए | यदि ऐसी स्थिति में जातक पैतृक भूमि पर मकान बनाता है तो परिवार के सभी सदस्यों को जीवन भर कष्ट उठाने पढ़ते है | पुत्र रोगी रहता है | तंदरुस्ती होने की हालत में किसी झूठे मुकदमें में फंसकर कारावास की सजा उसे भुगतनी पड़ती है |
  • यदि जातक की कुंडली में 11वें स्थान पर शनि हो तो मुख्य द्वार की चौखट बनाने से पूर्व उसके नीचे चंदन दबा दे |
  • भवन निर्माण शुरू करने से पूर्व निर्माण करने वाले मिस्त्री व कारीगरों को मिष्टान अवश्य खिलाना चाहिए |
  • जिस दिन आप घर की नींव रखते है उस दिन नींव रखने से पूर्व ब्राहमणों को भोजन अवश्य कराना चाहिए |
  • यदि घर का निर्माण शुरू करने से पूर्व चींटियाँ निकलती है तो चीटिंयों को शक्कर और आटा मिलाकर खिलाना चाहिए |
  • यदि जातक की कुंडली में पांचवें स्थान पर केतु है तो घर का निर्माण शुरू करने से पूर्व केतु का दान करना चाहिए |
  • घर निर्माण का कार्य शुरू होने पर उसे कभी भी बीच में रोकना नहीं चाहिए, जहाँ तक संभव हो सके घर निर्माण के कार्य को लगातार पूरा करें | अन्यथा अधूरे बने मकान में राहु का वास होने लगता है |
  • घर निर्माण का कार्य पूर्ण होने के बाद, गृह प्रवेश से पहले तुलसी का पौधा, अपने ईष्ट की फोटो , पानी से भरा कलस और गाय को प्रवेश कराना अति शुभकारी होता है |

उपरोक्त सभी ज्योतिष उपाय बहुत ही प्रभावी व आपके जीवन में खुशियाँ लाने वाले हो सकते है यदि घर निर्माण कार्य शुरू करने से पूर्व इन्हें ध्यान में लाया जाये | इन सभी ज्योतिष उपायों को ध्यान में रखकर यदि आप घर बनाते है तो आपके घर में जीवन भर सुख-शांति रहेगी | घर का वातावरण सकारात्मक उर्जा से भरा रहेगा | नजर दोष और नकारात्मक शक्तियाँ ऐसे घर से हमेशा दूर रहेगी | परिवार के सदस्यों में आपसी प्रेम बना रहगा |