हनुमान जी के सभी 12 नाम, जप विधि व लाभ

By | July 25, 2021

हनुमान जी के सभी 12 नामों में हर नाम का अपना ही एक अलग महत्व है | हनुमान जी के ये सभी नाम भक्त के सभी कष्टों को दूर करने वाले है | हनुमान जी अजर-अमर है और अतिशीघ्र अपने भक्तों पर क्रपा भी करते है | सभी देवों में हनुमान जी एक ऐसे देव है जो थोड़ी से भक्ति मात्र से ही प्रसन्न होकर अपने भक्त को फलीभूत करते है | मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने के लिए श्रेष्ट है |

जिस प्रकार से राम नाम की महिमा अपार मानी गयी है ठीक उसी प्रकार हनुमान जी के नाम की महिमा भी अनंत फल देने वाली मानी गयी है | रामचरित मानस में भी लिखा हुआ है कि कलियुग केवल नाम अधरा सुमरि-सुमरि नर उतरहीं पारा, यह भी माना गया है कि कलियुग के समय में हनुमान जी ही सबसे प्रभावशाली देव है जो केवल नाम सुमिरन मात्र से प्रसन्न हो जाते है |

भगवान श्री राम के प्रति हनुमान जी की अटूट श्रद्धा भाव से हनुमान जी को अष्टसिद्धियों और नवनिधियों का वरदान मिला है | ये वही अष्टसिद्धियां और नव निधियां हैं जो कलयुग में हनुमान उपासकों के कल्याण का काम करती हैं |

Hanuman 12 Naam Jap Vidhi

कलियुग में श्री राम भक्त हनुमान जी के 12 नामों का स्मरण किया जाये तो जातक की सभी तकलीफे और व्याधियां दूर हो सकती है | आइये जानते है हनुमान जी के सभी 12 नाम कौन -कौन से है :

हनुमान जी के 12 नाम :

  1. हनुमान
  2. वायुपुत्र
  3. अंजनीसुत
  4. रामेष्ट
  5. महाबल
  6. अमितविक्रम
  7. पिंगाक्ष
  8. फाल्गुनसखा
  9. उदधिक्रमण
  10. लक्ष्मणप्राणदाता
  11. दशग्रीवदर्पहा
  12. सीताशोकविनाशन

हनुमान जी के उपरोक्त सभी नामों का एक साथ स्मरण करने से भक्त की बड़ी से बड़ी समस्या भी दूर होने लगती है | ऐसे भक्त को हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है |

Hanuman 12 Naam Jap Vidhi

इस प्रकार करें हनुमान जी के 12 नामों का जप और पाए लाभ :

  • सुबह-सुबह उठते समय अपना बिस्तर छोड़ने से पूर्व ही आप हनुमान जी के उपरोक्त सभी नामों का स्मरण करें | ठीक ऐसे ही रात्रि को सोते समय हनुमान जी के सभी नामों का स्मरण करने से लाभ मिलता है |
  • व्यवसाय शरू करते समय या कोई भी नया कार्य करते समय या विद्यार्थी परीक्षा में जाते समय हनुमान जी के 12 नामों का जप करे तो सफलता अवश्य मिलती है |
  • हनुमान जी के सभी 12 नाम को छोटे से भोजपत्र पर अष्टगंध की स्याही से अनार की कलम द्वारा शुभमुहूर्त में लिखे और तावीज में डालकर गले में धारण करें | ऐसा करने से सदैव हनुमान जी क्रपा आप पर बनी रहती है और उपरी बाधा से आपकी रक्षा होती है |
  • विशेष मनोकामना की पूर्ति हेतु आप पूजा स्थल पर बैठकर प्रातः काल में हनुमान जी के सभी 12 नामों का 9 बार जप करें/(Hanuman 12 Naam Jap Vidhi)| 21 दिनों तक लगातार ऐसा करने से आपकी मनोकामना पूर्ण होती है |