पैसा कमाते है किन्तु रुकता नहीं है | आइये जानते है, वास्तु शास्त्र की द्रष्टि से कुछ शक्तिशाली उपाय

By | September 20, 2020

आज के समय में पैसे कमाना सभी लोगों के लिए आवश्यकता हो गया है | पहले एक समय था जब परिवार में एक या दो व्यक्ति कमाते थे और बाकी अन्य परिवार की देखभाल करते थे | आज परिवार छोटा भी गया है | शादी होने के पश्चात बच्चे अपने माता-पिता और भाई से अलग होकर अपनी नई दुनिया बसा लेते है | ऐसे में आर्थिक रूप से स्वयं को सशक्त बनाना न केवल स्वयं के लिए आवश्यक हो गया है बल्कि अपने परिवार की रक्षा के लिए भी |

बहुत से ऐसे लोग होते है जो ठीक-ठाक पैसे तो कमा लेते है किन्तु पैसे को संचित नहीं कर पाते | यहाँ पैसे के संचय से आशय है कि दैनिक खर्च करने के बाद बचे हुए पैसों को जमा करना | यदि आपके साथ कुछ ऐसा ही हो रहा है | आप पैसे तो काफी कमा रहे है किन्तु आपके खर्च इतने अधिक हो जाते है, या हर माह कोई न कोई बड़ा अनावश्यक खर्चा आ जाता है जिससे पैसे जुड़ नहीं पाते | इसके पीछे बहुत से कारण हो सकते है |

How to Stop Spending Too Much Money

वास्तु की द्रष्टि से देखे तो पैसे की बरकत न होने के पीछे घर का वास्तु ठीक न होना हो सकता है | आइये जानते है वास्तु शास्त्र की द्रष्टि में ऐसे कौन-कौन से कारण प्रभावित करते है  :

आप जहाँ पर पैसे रखते है जैसे तिजोरी या संदूक या फिर कोई कैश बैग आदि | उसे उत्तर दिशा की तरफ रखे | भूलकर भी आपके पैसे रखने का स्थान दक्षिण दिशा की तरफ नहीं होना चाहिए |

यह देखे कि आपके घर का सारा पानी यानि घर की मुख्य नाली आदि किस दिशा में है ? घर के पानी के निकास की नाली की दिशा उत्तर और पूर्व शुभ मानी गयी है | इसके विपरीत दक्षिण और पश्चिम दिशा पानी निकास के लिए अशुभ रहती है |

घर में यदि कोई टूट-फूट आ गयी है तो उसे तुरंत ठीक करा लेना चाहिए अन्यथा यह आपके नुकसान का संकेत हो सकता है |

आपके घर की कोई भी इलेक्ट्रोनिक वस्तु या फिर दीवार घड़ी आदि के ख़राब होने पर उसे तुरंत ठीक करा लेना चाहिए | घर की दीवार घड़ी और इलेक्ट्रोनिक वस्तु का अचानक ख़राब होना किसी आने वाले भारी नुकसान के संकेत हो सकते है | इन्हें समय पर ठीक करवा लेने से आने वाला भारी नुकसान भी तल जाता है |

वास्तु शास्त्र के ये छोटे-छोटे उपाय देखने में बहुत ही छोटे और साधारण प्रतीत होते है किन्तु आपके अनियमित खर्चो को रोकने में ये आपके लिए प्रभावी सिद्ध होंगे |