सिद्ध केतु यंत्र के लाभ व यंत्र को सिद्ध करने की सरल विधि

By | January 16, 2022

राहु और केतु गृह को छाया गृह माना गया है | यहाँ छाया गृह से आशय है कि ये दोनों गृह वास्तविक रूप से अपनी छवि नहीं रखते किन्तु जिस भी गृह के साथ ये गृह होते है उसके अनुरूप ही दोनों ग्रहों से शुभ व अशुभ फल देखने को मिलता है | कुंडली में केतु गृह पीड़ित होने पर जातक शारीरिक व मानसिक रूप से कष्ट झेलता है | सिद्ध केतु यंत्र के नियमित पूजन से ऐसे जातक चमत्कारिक रूप से लाभ देखने को मिलते है |

सिद्ध केतु यंत्र : Ketu Yantra Benefits Hindi :

Ketu Yantra Benefits Hindi

सिद्ध राहु यंत्र लॉकेट ऑनलाइन आर्डर करें  : सिद्ध राहु यंत्र लॉकेट 

चित्र में दिखाए गये केतु यंत्र को आप अपने घर पर ही बनाये तो यह अधिक प्रभावी रहता है | चित्र अनुसार यंत्र को भोजपत्र पर अष्टगंध की स्याही द्वारा अनार की कलम से अंकित किया जाना चाहिए | यन्त्र का निर्माण करने के पश्चात् यंत्र को अच्छे से फ्रेम में लगा ले | अब यंत्र का विधिवत पूजन करना अति आवश्यक है | ऐसा करने पर ही यंत्र सिद्ध होता है व इसके प्रभाव देखने को मिलते है |

सिद्ध केतु यंत्र के लाभ :

  • जीवन में क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने में केतु गृह का हाथ होता है | केतु गृह के प्रभाव से आप सभी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करते है व नकारात्मक शक्तियों से छुटकारा मिलता है |
  • सिद्ध केतु यंत्र के नियमित पूजन से जातक के जीवन में सकारात्मक उर्जा का संचार होता है और आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को मिलती है |
  • जीवन में सुख -शांति व कुंडली में केतु गृह के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए केतु यंत्र के पूजन से लाभ मिलता है |

केतु यंत्र को सिद्ध करने की विधि :

उपरोक्त विधि अनुसार घर पर केतु यंत्र का निर्माण करने के उपरांत केतु गृह के इस मंत्र ” ॐ स्रां स्रीं स्रौं सः केतवे नमः” के 5000 जप व विधिवत पूजन द्वारा यंत्र को सिद्ध करने का प्रावधान है | इसके लिए आप किसी योग्य पंडित का सहारा ले सकते है | अल्टीमेट ज्ञान ज्योतिष केंद्र में आचार्य S N शर्मा जी के मार्गदर्शन द्वारा केतु यंत्र को विधिवत तैयार कर मंत्र शक्ति द्वारा पूजन व अभिमंत्रित कर सिद्ध किया गया है | सिद्ध केतु यंत्र ऑनलाइन आर्डर करने लिए whatsApp नंबर 9671528510 पर संपर्क कर सकते है |