माँ लक्ष्मी का प्रभावशाली मंत्र | ऋण से मुक्ति और धन प्राप्ति के लिए माँ लक्ष्मी मंत्र

By | January 17, 2018

माँ लक्ष्मी धन को देने वाली घर में खुशियाँ लाने वाली देवी है | धर्म शास्त्रों के अनुसार माँ लक्ष्मी को भगवान श्री विष्णु की पत्नी माना गया है | जो मनुष्य माँ लक्ष्मी की विधिवत पूजा -आराधना कर उन्हें प्रसन्न करता है, माँ लक्ष्मी उसे धन – वैभव देकर उसके जीवन में खुशियाँ भर देती है | धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माँ लक्ष्मी(Laxmi Mantra Hindi) का जन्म देवताओं और राक्षसों द्वारा किये गये समुद्र मंथन से हुआ | समुद्र मंथन से 14 रत्नों की प्राप्ति हुई जिनमें से एक माँ लक्ष्मी, जिन्होंने भगवान श्री विष्णु को अपने पति के रूप में स्वीकार किया |

maa laxmi mantra hindi me

पुराणों के अनुसार देवी लक्ष्मी स्वभाव से बहुत ही चंचल है | इसलिए वे एक स्थान पर अधिक समय के लिए नहीं टिकती | जो व्यक्ति धन का आदर नहीं करते वहाँ देवी लक्ष्मी की कृपा द्रष्टि भी नहीं रहती और ऐसा व्यक्ति शीघ्र ही निर्धन हो जाता है |

कलियुग के समय में ” धन ” का बहुत अधिक महत्व है | जिनके पास धन होता है वे अपनी जरुरत और विलासिता को तो पूरा करते ही है साथ में समाज में मान-सम्मान भी पाते है | इसलिए आज के समय में धन सिर्फ जरूरतों को पूरा करने के लिए नहीं बल्कि समाज में मान-सम्मान पाने हेतु भी अर्जित किया जाना चाहिए | माँ लक्ष्मी/Maa Laxmi की आराधना से धन अर्जित करने के मार्ग खुलने लगते है | ऋण चुकाने में भी माँ लक्ष्मी की उपासना करना फलदायी है |

आज हम आपको माँ लक्ष्मी के एक ऐसे प्रभावशाली मंत्र/Mantra के विषय में जानकारी देने वाले है जिसके नियमित जप से माँ लक्ष्मी/Maa Laxmi की कृपाद्रष्टि आप पर होने लगती है और आप धन-वैभव से परिपूर्ण होने लगते है |

Laxmi Mantra Hindi

माँ लक्ष्मी मंत्र :-

ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मयै नम: 

माँ लक्ष्मी के उपरोक्त मंत्र को याद कर ले | अपने पूजा स्थान में माँ लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित करें | सुबह-सुबह माँ लक्ष्मी/Maa Laxmi के इस मंत्र की कम से कम एक माला ( 108 मंत्र जप ) का जाप करें | मंत्र जप में कमलगट्टे की माला का प्रयोग करें व माला को गोमुखी में रखकर ही मंत्र/Mantra जप करें | प्रत्येक शुक्रवार के दिन माँ लक्ष्मी को खीर और मिश्री का भोग लगाये व छोटी कन्या को भोजन कराये | इस प्रकार आप माँ लक्ष्मी के प्रति मन में पूर्ण निष्ठा, विश्वास और श्रद्धा भाव रखते हुए नियमित रूप से मंत्र/Mantra जप करें | माँ लक्ष्मी की कृपा से शीघ्र ही आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होने लगेगा |

अन्य जानकारियाँ :- 

इसमें कोई संदेह नहीं कि पूर्ण विश्वास के साथ माँ लक्ष्मी( Laxmi Mantra Hindi) की उपासना से आपकी सभी आर्थिक परेशानियाँ दूर होने लगती है | किन्तु बिना मेहनत किये घर पर बैठे-बैठे चमत्कार होने का इंतजार बिलकुल न करें व सदैव प्रयत्नशील रहे |

 

3 thoughts on “माँ लक्ष्मी का प्रभावशाली मंत्र | ऋण से मुक्ति और धन प्राप्ति के लिए माँ लक्ष्मी मंत्र

  1. Narhari Patel

    गुरुदेव , मुझे अचानक धन प्राप्त हो ( लाटरी से – LOTERY SE ) इसके लिए कोई मंत्र होतो बताये …..और …..क्या नसीब ( तक़दीर ) में न होतो ,भी , मंत्र साधना करनेसे धन मिलता हे …में मेरी जन्म कुंडली भेजता हु …इसे देखकर मुझे सही मार्गदर्सन देनेकी कृपा करे ..अभी ७ साल से में USA में हु ..में गुजरात से हु ….. मेरी जन्म ता.११-४-१९५५ . समय ;- १०-२३- A.M…Birth Place;- PETLAD ( Gujarat) नाम ; नरहरि .मिथुन लग्न है \\ जन्म नक्षत्र अनुराधा हे – लग्न मे गुरु -केतु \\ पंचम में तुला का शनी (R)\\ वृश्चिक का चन्द्र \\ धन का राहु \\ कुम्भ का शुक्र \\ मीन के सूर्य -बुध \\ वृसभ का मंगल \\ …..नवमांस कुंडली :- तुला लग्न की है – लग्न मे चंद्र , २ रे भाव मे बुध , तीसरे भाव मे राहु , ६ वे भाव मे सूर्य और मंगल, ७ वे भाव मे शुक्र , ९ वे भाव मे गुरु -शनी – केतु ….सूर्य और गुरु वर्गोत्तमी है ……………………….. चलित में गुरु दूसरे भाव में , शुक्र दसम भाव और सूर्य ११ वे भाव में हे ….. .जन्म कुन्डलीमें || पंचम भाव का स्वामी शुक्र नवम भाव मे….और ….अस्टम और नवम भाव का स्वामी शनी उच्च का (R ) हो कर पंचम भाव मे है. .परिवर्तन योग बनता हे …दोनों पर गुरु की द्रस्टी है …फिर भी आर्थिक स्थिति सामान्य ही हे … अभी ७ साल से अमेरिका में हु ….पैसो को लेकर बहोत तकलीफ में हु …क्या आकस्मिक धन मिलनेकी (लॉटरी से ) सक्यता हे ?. …जय गुरु देव …

    1. Purushottam bhardwaj

      Radhe Radhe ji……
      Humara naam purushottam ji h aapne jo apni samshaya btai h uska samadhan h aap toda time nikal ke humse baat kijiye….

      1. TARUN SHARMA Post author

        आपनी अपनी समस्या के निवारण हेतु आचार्य जी से निशुल्क परामर्श प्राप्त कर सकते है ; 7027140920

        धन्यवाद
        अल्टीमेट ज्ञान

Comments are closed.