महाकाली मंत्र | माँ काली मंत्र सिद्ध करने की सरल विधि

By | January 12, 2018

महा काली को माँ के सभी रूपों में सबसे शक्तिशाली स्वरुप माना गया है | भय को दूर करने वाली , बुद्धि देने वाली , शत्रुओं का नाश करने वाली महा काली की उपासना से सभी कष्ट स्वतः ही दूर होने लगते है | माँ काली की आराधना शीघ्र फल देने वाली है | शास्त्रों में वर्णित है कि कलियुग के समय हनुमान जी , काल भैरव और माँ काली की शक्तियाँ जागृत रूप में अपने भक्तों का उद्धार करने वाली होगी |

कुछ मान्यताओं के आधार पर महा काली की उपासना केवल सन्यासी और तांत्रिक तंत्र सिद्धियाँ प्राप्त करने हेतु करते है | किन्तु यह पूर्णतया सत्य नहीं है | माँ काली की उपासना साधारण व्यक्ति भी अपने कार्य सिद्धि हेतु कर सकते है | किन्तु ध्यान रहे मंत्र उच्चारण या पूजा विधि में त्रुटी होने पर  माँ काली शीघ्र ही क्रोधित होकर आपको दण्डित भी कर सकती है |

इसीलिए इनकी उपासना या मंत्र सिद्धि पूर्णतया विधि अनुसार और गुरु के सानिध्य में ही करें | यहाँ इस post में आप जान पाएंगे महा काली के मंत्र को सिद्ध करने की सरल विधि के विषय में |

Maha Kali Mantra

कलियुग के समय में महा काली की मंत्र द्वारा साधना शीघ्र फल देने वाली है | माँ काली शीघ्र प्रसन्न होकर अपने भक्त की हर मनोकामना पूरी करती है | कोई अभागा ही होता है जो माँ काली साधना को पूरा नहीं कर पाता | वैसे तो किसी भी मंत्र को सिद्ध करते समय सामान्य पूजा विधि एक जैसी ही होती है किन्तु माँ काली के मंत्र को सिद्ध करते समय कुछ जरुरी बातों का ध्यान रखना अनिवार्य होता है |

जैसे : – माँ काली की मंत्र सिद्धि रात्रि 9 बजे के बाद ही की जानी चाहिए और महा काली की साधना में घी के स्थान पर सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए | मंत्र जप में रुद्राक्ष या काले हकीक की माला का प्रयोग करना चाहिए | इस साधना को गुरु द्वारा दीक्षा लेकर उनकी देख-रेख में संपन्न करना चाहिए |

महाकाली मंत्र/Maha Kali Mantra  : –

ॐ क्रीं क्रीं क्रीं हलीं ह्रीं खं स्फोटय क्रीं क्रीं क्रीं फट

माँ काली मंत्र सिद्ध करने की विधि/Maha Kali Mantra Siddhi : – 

घर में किसी एकांत स्थान पर पूर्व दिशा की तरफ एक चौकी की स्थापना करें | चौकी पर लाल कपडा बिछाकर माँ काली की मूर्ती की स्थापना करें | अब आप माँ काली के उपरोक्त मंत्र को एक कागज़ पर लिखकर चौकी पर माँ काली की मूर्ती के नीचे रख दे | सरसों के तेल का दीपक जलाएं जिसमें बत्ती को पट लगाये | अब आप माँ काली की मूर्ती के सामने आसन बिछाकर सबसे पहले हाथ में थोड़ा जल लेकर संकल्प ले |

संकल्प इस प्रकार से ले : – दायें हाथ में थोडा जल ले व इसे बाएं हाथ से ढक ले | अब इस प्रकार बोले : – हे परमपिता परमेश्वर, हे सर्वशक्तिमान – मैं (अपना नाम बोले ) , गोत्र (अपना गोत्र बोले ) माँ काली मंत्र को सिद्ध करने का कार्य कर रहा हूं , मेरे कार्य में पूर्णता प्रदान करें ऐसी मैं कामना करता हूं, मेरे द्वारा किये कार्य में किसी भी प्रकार की त्रुटी हो गयी हो तो क्षमा करें | ऐसा कहकर हाथ के जल को नीचे जमीन पर छोड़ दे और 3 बार हाथ से जमीन को स्पर्श कर माथे से लगाते हुए बोले : ॐ श्री विष्णु , ॐ श्री विष्णु , ॐ श्री विष्णु |

संकल्प लेने के पश्चात् माँ काली के इस स्तुति मंत्र द्वारा उनका आव्हान करें : –

काली काली महाकाली कालिके परमेश्वरी ।
सर्वानन्दकरी देवी नारायणि नमोऽस्तुते ।।

अब आप रुद्राक्ष या काले हकीक की माला से मंत्र जप करने का कार्य आरम्भ करें | विधान अनुसार माँ काली मंत्र/Maha Kali Mantra की 11 मालाओं का जप प्रतिदिन करना चाहिए किन्तु यदि ऐसा संभव न हो पाए तो आप अपने सामर्थ्य अनुसार मालाओं के जप की संख्या निर्धारित कर सकते है | मंत्र जप के पश्चात् फिर से संकल्प लेकर आप अपना स्थान छोड़ सकते है |

संकल्प इस प्रकार से ले : – दायें हाथ में जल लेकर बाएं हाथ से ढक ले व बोले  – हे परमपिता परमेश्वर मैंने( अपना नाम बोले ) गोत्र (अपना गोत्र बोले ) माँ काली मंत्र की सिद्धि हेतु ये जो मंत्र जप किये है इन्हें मैं अपने कार्य की पूर्णता हेतु श्री ब्रह्म को अर्पित करता हूं, ऐसा कहते हुए हाथ के जल को नीचे जमीन पर छोड़ दे व जमीन को तीन बार हाथ से स्पर्श करते हुए बोले – ॐ श्री ब्रह्मा , ॐ श्री ब्रह्मा , ॐ श्री ब्रह्मा |

अब आप अपने आसन को थोडा मोड़कर अपना स्थान छोड़ सकते है | इस प्रकार से मंत्र के जप 41 दिनों तक करने से माँ काली का यह मंत्र सिद्ध हो जाता है | 41 दिन पूरे होने के पश्चात् जितने कुल मंत्र जप आपने इन दिनों में किये है उनके दशांश भाग से हवन में आहुति दे |

मंत्र सिद्धि के पश्चात् मंत्र परिक्षण विधि : –

महा काली के मंत्र को सिद्ध करने के पश्चात् जैसे ही आप किसी कार्य सिद्धि के लिए मंत्र का प्रयोग करते है तो सबसे पहले माँ काली से उस कार्य की पूर्णता की अरदास लगाये और तीन बार मंत्र का जप करें और मंत्र में जहाँ ” फट ” शब्द आता है उस समय अपने दायें हाथ की प्रथम 2 उँगलियों द्वारा दुसरे हाथ की हथेली पर ताली लगाये |

मंत्र सिद्धि से जुडी अन्य जरुरी जानकारियाँ : –

माँ काली मंत्र सिद्धि से होने वाले लाभ : –

महा काली मंत्र साधना में सफल होने से रोगों से मुक्ति मिलती है | शरीर को बल और बुद्धि प्राप्त होती है | हर प्रकार के भय और डर आदि तो माँ काली के स्मरण मात्र से ही दूर होने लगते है | माँ काली साधना से माँ की दस महाविद्याओं में से प्रथम विद्या सिद्ध होती है | माँ काली की साधना करने वाला साधक सम्पूर्ण जीवन मृत्यु के भय से मुक्त होकर जीता है | माँ काली साधना धन-लक्ष्मी, सुख-शांति व मान-सम्मान आदि सम्पूर्ण सुखों को देने वाली है |

 

 

 

 

 

 

18 thoughts on “महाकाली मंत्र | माँ काली मंत्र सिद्ध करने की सरल विधि

  1. bharat

    kya women bhi ye kar sakti hai . 41 din to poore honge nahi to kya waise un dinon ke baad continue kar sakte hai pooja

    Reply
    1. TARUN SHARMA Post author

      औरत इस साधना को सिर्फ 21 दिन करें ,,, सुबह और शाम दोनों समय करें

      Reply
    2. Satish

      Ma kali ki mantra sadna or es msan ko chup chap mantro se band kar ma kali ki kirpa se jama ndi me eska bhog de ke bhade

      Reply
  2. Sanjeev kumar

    Dear Gurus
    Sadat pranam. Mai kafi varsho se mahakali up as a kar rha hu lekin bina guru diksha mai kamyaab nhi ho pa rha hu. Agar aap diksha de sakte hai to mai lene ka liye tyar hu aap jaha bhi rehte ho mai vhi aa jau ga. Is vidhi me jo kucj bhi diksha aap le lenge? Aisa de du ga. Aap ki badi kariba hogi.
    Dhanyavaad sahi
    Sanjeev kumar
    Kali upasak
    9466220094

    Reply
  3. Сialis

    I simply could not go away your site prior to suggesting that I really enjoyed the usual info a person provide on your
    visitors? Is gonna be back ceaselessly to check out new posts

    Reply
  4. Nitisha kashyap

    Mala ko kaise chupaye mantra japte samaye aur goumukhi Kya hota h sir ji

    Reply
  5. B S chaudhari

    यक्षिणी साधना शुरू करने से पहले कोई विधि करनी पड़ती है। या बिना विधि के मंत्र जप शुरू कर दू ?? Please reply

    Reply
  6. Ram Niwas

    काली काली महाकाली कालिके परमेश्वरी ।
    सर्वानन्दकरी देवी नारायणि नमोऽस्तुते,
    नित्य जो 11 माला का जाप करना है, वह इसी मन्त्र कवकर्ण है, जो मैंने कॉपी पेस्ट किया है,या दूसरे मंत्र का जो लिख कर चौकी पर कपड़े के नीचे रखना है।

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *