महाकाली सिद्ध यंत्र | महाकाली यंत्र को सिद्ध करने की सरल विधि

By | July 29, 2020

माँ दुर्गा का का भीषण रूप माँ काली जिनका नाम सुनते ही बुरी शक्तियां दूर भागने लगती है यदि विधिवत उनकी आराधना की जाये तो वे प्रसन्न भी अति शीघ्र हो जाती है | कलियुग के समय में माँ काली की उपासना शीघ्र फल देने वाली है | शास्त्रों में ऐसा वर्णित है कि कलियुग में माँ काली जाग्रत अवस्था में रहकर भक्तों का उद्धार करेंगी | यंत्र और मंत्र जप के माध्यम से महा काली को बड़ी ही आसानी से प्रसन्न किया जा सकता है |

महा काली के यंत्र को पूजा स्थल पर स्थापित कर नियमित मंत्र जप द्वारा उनकी आराधना करने से सभी कष्ट दूर होते है | महा काली का यंत्र बहुत ही शक्तिशाली और नकारात्मक शक्तियों को शीघ्र दूर करने वाला है |

Maha Kali Yantra/ महा काली यंत्र :

महा काली के यंत्र की रचना थोड़ी कठिन है इसलिए इसे भोजपत्र पर निर्मित करना थोड़ा कठिन हो जाता है | ताम्र पत्र व अष्टधातु पर अंकित महा काली यंत्र को आप किसी प्रतिष्ठित पूजा सामग्री की शॉप से ले सकते है | यदि आप भोजपत्र पर इस यंत्र को बनाना चाहते है तो अष्टगंधा की स्याई और अनार की कलम से इसे बनाना चाहिए |

maha kali yantra

सिद्ध महा काली यंत्र :

एक यंत्र अपना प्रभाव तभी दिखाता है जब इसे मंत्रो के उच्चारण से सिद्ध किया जाये | ऐसा यंत्र जिसे सिद्ध न किया गया हो वह प्रभावहीन रहता है | इसलिए यंत्र कोई भी क्यों न हो, सिद्ध करने के उपरांत ही इसे घर में स्थापित करना चाहिए |

सिद्ध महाकाली यंत्र के लाभ :

सिद्ध महाकाली यंत्र घर में स्थापित करने व नियमित इसकी पूजा करने से घर से हर प्रकार की नकारात्मक शक्तियाँ दूर होती है | भूत-प्रेत जैसी बाधाएं घर से दूर होती है | जिस जातक पर किसी ऊपरी बाधा का साया हो उसे स्वयं इस यंत्र की नियमित पूजा करनी चाहिए |

जो जातक अपने शत्रुओं से परेशान रहते है वे महा काली के इस सिद्ध यंत्र को घर में स्थापित कर इसकी नियमित पूजा करे | ऐसा करने से शत्रुओं से स्वतः ही छुटकारा मिलने लगेगा |

नजर दोष व घर में सुख-शांति के लिए भी आप महा काली के इस सिद्ध यंत्र की स्थापना कर सकते है |

महा काली यंत्र को सिद्ध करने की सरल विधि : –

महा काली के इस यंत्र को आप छोटी व सरल पूजा विधि के द्वारा घर पर ही सिद्ध कर सकते है | पूर्व दिशा की तरफ एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर महा काली के इस यंत्र को रखे साथ में महा काली की फोटो भी लगाये |

सामने आसन बिछाकर बैठ जाए | अब भगवान श्री गणेश जी के स्तुति मंत्र द्वारा उनका स्मरण करें | अब आप दायें हाथ में थोड़ा जल लेकर संकल्प ले : हे परमपिता परमेश्वर मैं(अपना नाम बोले) गोत्र(अपना गोत्र बोले) महा काली यंत्र को सिद्ध कर रहा हूँ इस कार्य में मुझे पूर्णता प्रदान करें, ऐसा कहते हुए जल को नीचे जमीन पर छोड़ दे और बोले ॐ श्री विष्णु – ॐ श्री विष्णु -ॐ श्री विष्णु |

अब आप माँ काली के नीचे दिए मंत्र का जप 5000 की संख्या में करें | मंत्र जप पूर्ण होने के उपरांत फिर से हाथ में थोड़ा जल लेकर इस प्रकार बोले : हे परमपिता परमेश्वर मेरे द्वारा किये गये महाकाली के मंत्र जप, यंत्र की सिद्धि हेतु मैं श्री ब्रह्म को अर्पित करता हूँ, ऐसा कहते हुए जल को नीचे जमीन पर छोड़ दे और बोले ॐ श्री विष्णु -ॐ श्री विष्णु -ॐ श्री विष्णु |

महाकाली मंत्रॐ क्रीं क्रीं क्रीं हलीं ह्रीं खं स्फोटय क्रीं क्रीं क्रीं फट

इस कार्य को करने के पश्चात एक छोटे हवन का आयोजन करें | हवन में अधिक से अधिक आहुतियाँ महा काली के इस मंत्र की देनी चाहिए | हवन कार्य पूर्ण होने पर यंत्र को माँ काली का स्मरण करते हुए हवन की अग्नि के ऊपर से 21 बार घुमाये | हवन की विभूति से यंत्र का अभिषेक करें |

यंत्र को सामान्य रूप से अभिमंत्रित करने की यह बहुत ही सरल पूजा विधि है | आप अपने ज्ञान और सामर्थ्य अनुसार पूजा विधि को बढ़ा भी सकते है | अल्टीमेट ज्ञान संस्थान में आचार्य S N शर्मा के मार्गदर्शन से महा काली यंत्र और अन्य अभी यंत्रों को प्रभावी रूप से सिद्ध किया जाता है | इसे आर्डर करने के लिए आप 9671528510 इस नंबर पर whats app द्वारा संपर्क कर सकते है |