अभिमंत्रित पंचमुखी हनुमान कवच | भोजपत्र पर इस प्रकार लिखे पंचमुखी हनुमान कवच

By | September 12, 2020

पंचमुखी हनुमान कवच स्वयं में असीमित शक्तियाँ रखता है | पंचमुखी हनुमान कवच में हनुमान जी की शक्तियों का गुणगान किया गया है | इस शक्तिशाली कवच की रचना स्वयं प्रभु श्री राम ने रावण से युद्ध करते समय की थी | पंचमुखी हनुमान कवच को संस्कृत में लिखा गया है | इसलिए यदि आप पंचमुखी हनुमान कवच का पाठ करना चाहते है तो संस्कृत का थोड़ा ज्ञान आवश्यक है | अन्यथा आप इसका श्रवण भी कर सकते है |

पंचमुखी हनुमान पाठ इतना शक्तिशाली है कि बुरी शक्तियां इसके नाम से ही दूर भागती है | इस शक्तिशाली हनुमान कवच के नियमित पाठ करने से भक्त के चारों तरफ एक सुरक्षा घेरा बन जाता है तो सदैव उसकी बुरी शक्तियों से दुर्घटनाओं से रक्षा करता है | पंचमुखी हनुमान कवच मंत्र का जप करने वाले जातक के शत्रु स्वयं ही परास्त होने लगते है |

पंचमुखी हनुमान कवच का पाठ नियमित रूप से किया जा सकता है, इसके अतिरिक्त यदि आप नियमित रूप से नहीं कर पाते है तो शनिवार व मंगलवार के दिन अवश्य करें | स्वयं की, अपने परिवार की रक्षा के लिए, घर में सुख-शांति के लिए व हनुमान जी कृपा प्रप्ति के लिए पंचमुखी हनुमान कवच का पाठ करना अति मंगलकारी है |

भोजपत्र पर निर्मित पंचमुखी हनुमान कवच :

panchmukhi hanuman kavach siddhi

 

भोजपत्र के ऊपर अष्टगंध स्याही द्वारा अनार की कलम से पंचमुखी हनुमान कवच लिख ले | सम्पूर्ण पंचमुखी कवच भोजपत्र पर लिखने के उपरांत इसे शीशे के फ्रेम में लगा ले | अब इस पंचमुखी हनुमान कवच को अपने पूजा स्थल पर रखे | प्रतिदिन धुप व दीप द्वारा इसका पूजन करें |

इस प्रकार से भोजपत्र पर अंकित पंचमुखी हनुमान कवच को पूजास्थल पर रखकर इसकी नियमित पूजा करने से आपके परिवार व घर के आस-पास सूरक्षा कवच बन जाता है जो ऊपरी बाधाओं और नकारात्मक शक्तियों को दूर रखता है | इसके चमत्कार आप शीघ्र ही महसूस करने लगेंगे |

अल्टीमेट ज्ञान संस्थान, आचार्य S N शर्मा जी द्वारा भोजपत्र पर लिखित सम्पूर्ण पंचमुखी हनुमान कवच को मंत्र जप -पूजन विधि व हवन(यज्ञ) द्वारा अभिमंत्रित किया गया है | इसे प्राप्त करने के लिए आप इस नंबर : 9671528510 पर WhatsApp या Call द्वारा संपर्क कर सकते है |

भोजपत्र पर लिखित यह पंचमुखी हनुमान कवच सम्पूर्ण रूप से जातक की सुरक्षा करता है | अभिमंत्रित हनुमान कवच, सामान्य की तुलना में बहुत अधिक शक्तिशाली सिद्ध होता है |