पितृ दोष निवारण यंत्र | यंत्र की सहायता से पितृ दोष का निवारण इस प्रकार करना चाहिए

By | March 23, 2021

घर में पितृ दोष होने पर घर की सुख शांति सभी तरह से बाधित होने लगती है | घर में अक्सर कलह रहना, परिवार के सदस्यों में प्रेम का अभाव होना, बच्चे बड़ों का कहना न माने, अक्सर घर में दुर्घटनाएं होती रहना ये सभी पितृ दोष के लक्षण हो सकते है | ज्योतिष की सहायता द्वारा भी घर में पितृ दोष का पता लगाया जा सकता है | पितृ घर के पूर्वज ही होते है जो देव के रूप में घर कि रक्षा करते है |

पितृ देवों को समय-समय पर भोग व उनका स्मरण न करने से पितृ दोष का सामना करना पड़ सकता है ऐसे में आप पितृ दोष दूर करने के सरल उपायों को प्रयोग में लाते हुए इस दोष को घर से दूर कर सकते है |

पितृ दोष निवारण यंत्र :

नीचे दिए गये यन्त्र को विधिवत भोजपत्र पर अष्टगंध की स्याही द्वारा अंकित किया जाना चाहिए | यंत्र का निर्माण करने के पश्चात किसी योग्य पंडित द्वारा इसका पूजन व इसकी स्थापना घर पर करवानी चाहिए |

Pitra Dosh Nivaran Yantra

pitra dosh nivaran yantra

पितृ दोष निवारण यंत्र को घर में स्थापित कर नियमित रूप से यंत्र में दिए गये मन्त्र जप द्वारा दीपक जलाकर पितृ देवों का ध्यान करना चाहिए | ऐसा करने से शीघ्र ही आपके घर से पितृ दोष दूर होने लगता है | इसके साथ ही आपको चाहिए कि आप अपने पितृ देवों के अस्तित्व को स्वीकार करें उनका आदर सम्मान करें व उन्हें समय-समय पर भोग व वस्त्र अर्पित करें |