राहु गृह शांति online पूजा

By | January 19, 2022

राहु को छाया ग्रह कहा जाता है,  यह रोगकारक ग्रह होता है। कई बार देखा जाता है की जातक की कुंडली में राहु खराब या अशुभ स्थिति में हो तो जातक को अनेक प्रकार की मानसिक, आर्थिक और शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। राहु की अशुभता को दूर करने के लिए राहु शांति पूजा की जाती है।

अल्टीमेट ज्ञान ज्योतिष केंद्र, आचार्य सत्यनारायण शर्मा के मार्गदर्शन राहु गृह दोष शांति पूजा online करवाने हेतु आप whatsapp नंबर 9671528510 संपर्क कर सकते है | सभी ऑनलाइन पूजा व अनुष्ठान गुरु जी द्वारा पूर्ण विधिवत जातक द्वारा फ़ोन से संकल्प लेकर कराये जाते है | राहु गृह शांति पूजा की दक्षिणा मात्र Rs 5100 रखी गयी है | राहु गृह शांति पूजा में राहु गृह के मंत्र ऊँ भ्रां भ्रीं भ्रौं स: राहुवे नम: के 5000 जप व हवन/यज्ञ द्वारा पूर्ण की जाती है |

Rahu Grah Shanti Puja Online

rahu grah shanti puja online

 Rahu Grah Shanti Puja – Order Now – Click Here

राहु शांति पूजा से लाभ : 

  • काला जादू तंत्र टोना आदि का प्रभाव कम हो जाता है।
  •  जीवन में अचानक घटित होने वाली परेशानियों से निजात मिलती है।
  •  राहु शांति पूजा करने से रोगों से मुक्ति मिलती है और स्वास्थ्य उत्तम बना रहता है।
  •  घर परिवार में सुख-शांति बनी रहती है और कामकाज में भी अच्छा धन-लाभ होता है।
  •  मानसिक शांति मिलती है | शत्रुओ से बचाव होता है | भय दूर हो जाता है ।

जातक की कुंडली में राहु गृह से अशुभ फल प्राप्त होने की स्थिति में आप यह ऑनलाइन पूजा का आयोजन करा सकते है | इस पूजा के परिणाम 10 से 15 दिनों में ही जातक को स्वयं अनुभव होने लगते है |