5 मुखी रुद्राक्ष माला विधिवत गले में धारण करने से प्राप्त होने वाले लाभ

By | February 1, 2021

यदि आप धर्म में थोड़ी आस्था रखते है तो रुद्राक्ष के विषय में भी अवश्य अवगत होंगे | हिन्दू धर्म में रुद्राक्ष को भगवान् शिव का प्रतीक माना गया है | रुद्राक्ष को गले में धारण करना बहुत ही पवित्र व शुभ फल देने वाला माना जाता है | जो जातक रुद्राक्ष/(Rudraksh Mala Ke Labh) को विधि अनुसार धारण करते है उनका जीवन न केवल सुखद बनता है बल्कि धार्मिक गतिविधियों में भी उसका रुझान बढने लगता है |

आज हम आपको 5 मुखी रुद्राक्ष माला के विषय में जानकारी देने वाले है | 5 मुखी रुद्राक्ष से भगवान शिव के साथ-साथ हनुमान जी का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है | ज्योतिष की द्रष्टि से 5 मुखी रुद्राक्ष धारण करने से ब्रहस्पति गृह से जुड़े सभी दोष दूर होते है |

5 मुखी रुद्राक्ष माला :

यदि आप रुद्राक्ष के विषय में नहीं जानते है और ऐसे ही बाजार से रुद्राक्ष माला लेकर या फिर किसी मित्र आदि द्वारा रुद्राक्ष माला लेकर इसे धारण करते है तो यह सिर्फ और सिर्फ आपके गले में सौंदर्य आभूषण का कार्य करेगी | रुद्राक्ष माला से आपको पूर्ण फल की प्राप्ति तब तक नहीं होती जब तक आप इसके महत्व को नहीं समझते है व रुद्राक्ष माला के नियमों का पालन नहीं करते है |

सिद्ध रुद्राक्ष माला का महत्व :

5 मुखी रुद्राक्ष माला को मंत्र शक्ति द्वारा अभिमंत्रित करने के उपरांत ही गले में धारण करना चाहिए | सामान्य(बिना अभिमंत्रित किये) माला को धारण करने से बहुत ही सीमित फल की प्राप्ति होती है | रुद्राक्ष माला को सिद्ध करने के उपरांत रुद्राक्ष माला की शक्ति 100 गुना अधिक हो जाती है | सिद्ध माला को विधिवत धारण करने से अतिशीघ्र फल की प्राप्ति होती है |

Rudraksh Mala Ke Labh :

Rudraksh Mala Ke Labh

5 मुखी सिद्ध रुद्राक्ष माला के लाभ :

  • पांच मुखी रुद्राक्ष में पंचदेवों की कृपा का वास है इसलिए पंच तत्व जनित दोषों को दूर करने में पांच मुखी रुद्राक्ष का विशेष महत्व है |
  • मेष , धनु, और मीन राशि के जातकों को पांच मुखी रुद्राक्ष धारण करने से लाभ प्राप्त होता है |
  • नकारात्मक उर्जा व मन में नकारात्मक भाव से बचने में पांच मुखी रुद्राक्ष एक कवच के रूप में कार्य करता है |
  • पांच मुखी रुद्राक्ष धारण करने से हर प्रकार के मानसिक विकार , मधुमेह व रक्तचाप से मुक्ति मिलती है | मानसिक विकार, मधुमेह व रक्तचाप दूर करने के लिए पांच मुखी रुद्राक्ष के 3 या 5 मनके धारण किये जाने चाहिए या फिर 108 छोटे मनकों की माला धारण करनी चाहिए |
  • परिवार में सुख-शांति के लिए भी पांच मुखी रुद्राक्ष धारण किया जाना चाहिए |
  • 5 मुखी रुद्राक्ष की खासियत यह है कि इसमें एक अनोखे तरह का स्पदंन होता है। जो आपके लिए आप की ऊर्जा का एक सुरक्षा कवच बना देता है, जिससे बाहरी ऊर्जाएं आपको परेशान नहीं कर पातीं(Rudraksh Mala Ke Labh)।

यदि आप रुद्राक्ष माला धारण करना चाहते है तो इस लिंक द्वारा रुद्राक्ष के नियमों के विषय में अवश्य जानकारी प्राप्त कर ले : रुद्राक्ष के नियम 

अल्टीमेट ज्ञान ज्योतिष केंद्र द्वारा सभी रुद्राक्ष व भोजपत्र पर निर्मित यंत्र विधिवत मंत्र शक्ति द्वारा सिद्ध किए गये है | प्राप्त करने हेतु : 9671528510 नंबर पर whatsApp द्वारा संपर्क कर सकते है |