घर में सिद्ध यंत्र की स्थापना करने से आपका जीवन बदल सकता है

By | May 19, 2021

यंत्र के विषय में और यंत्रों की महिमा के विषय में तो आप सभी जानते ही होंगे | यंत्रों को न केवल देवों का स्वरुप माना गया है बल्कि देव प्रतिमा की अपेक्षा यंत्र से विशेष फल की प्राप्ति की जा सकती है | मंत्र साधना के समय या देव अनुष्ठान के समय देव को समर्पित यंत्र की स्थापना करना अनिवार्य माना गया है | बिना यंत्र की स्थापना के मंत्र में सिद्धि प्राप्त करना कठिन है |

यंत्र को ताम्रपत्र पर , अष्टधातु पर और भोजपत्र पर अंकित किया जा सकता है | यंत्र के निर्माण के समय और किस व्यक्ति द्वारा यंत्र का निर्माण किया गया है वह बहुत महत्व रखता है | इसलिए बाजार से निर्मित यंत्रों की तुलना में भोजपत्र पर हाथ द्वारा अंकित किये गये यंत्र अधिक प्रभावी सिद्ध होते है  |

भिन्न-भिन्न कार्यों की पूर्णता हेतु हमारे धर्म ग्रंथों में भिन्न-भिन्न यंत्रों का उल्लेख मिलता है | सभी देव व देवी के लिए अलग-अलग यंत्रों का निर्माण किया जाता है | यंत्र के माध्यम से आपके भाव और आपकी भक्ति आपके ईष्ट देव तक अतिशीघ्र पहुँच जाती है | इसलिए अपने पूजा स्थल पर यंत्र की स्थापना अवश्य करनी चाहिए | अब प्रश्न यह उठता है कि सामान्य यन्त्र की स्थापना करने से क्या फल की प्राप्ति होती है | या फिर यंत्र को सिद्ध करने के उपरांत ही पूजा स्थल पर स्थापित किया जाना चाहिए  |

Siddh Yantra ka Mahtav

सिद्ध यन्त्र और सामान्य यंत्र :

सामान्य यंत्र शक्तिहीन रहते है | लेकिन यदि आप सामान्य यंत्र को अपने पूजा स्थल पर स्थापित करके प्रतिदिन विशेष मंत्र जप व धुप-दीप द्वारा उनका पूजन करते है तो ऐसा करने से भी उचित फल की प्राप्ति संभव है  |

भोजपत्र पर विधिवत निर्मित व मंत्र शक्ति द्वारा सिद्ध यंत्र यहाँ से आप ऑनलाइन आर्डर कर सकते है : Buy Siddh Yantra – Click Here

Siddh Yantra ka Mahtav :

सिद्ध यंत्र को विशेष पूजा के उपरांत मंत्र शक्ति द्वारा अभिमंत्रित किया जाता है | मंत्र शक्ति के माध्यम से यंत्र की प्राणप्रतिष्ठा की जाती है | ऐसा करने से यंत्र के आस-पास सकारातमक उर्जा का संचार सदैव बना रहता है | सिद्ध यंत्र स्वयं में बहुत ही शक्तिशाली माना गया है | यदि आप सिद्ध यंत्र को अपने घर में पूजा स्थल पर स्थापित करना चाहते है तो इसका नियमित रूप से पूजन करना अनिवार्य है | सिद्ध यंत्र घर में स्थापित कर नियमित पूजा करने से हर संभव फल की प्राप्ति की जा सकती है |