सिद्ध बगलामुखी यंत्र | भोजपत्र पर निर्मित बगलामुखी यंत्र को सिद्ध करने की विधि

By | August 23, 2020

माँ बगलामुखी को स्तम्भन की देवी माना गया है | माँ बगलामुखी की उपासना बड़े-बड़े अटके कार्यों को सिद्ध करने हेतू प्राचीन काल से की जाती रही है | विशेष रूप से माँ बगलामुखी की उपासना रात्रि में करने का उल्लेख मिलता है | माँ बगलामुखी यंत्र/Siddha Baglamukhi Yantra  को सिद्ध कर घर में स्थापित कर नियमित रूप से इसकी मंत्र जप द्वारा पूजा करने से आपके अटके से अटके कार्य भी पूर्ण होने लगते है |

बगलामुखी यंत्र के लाभ :

घर में धन-लक्ष्मी की वृद्धि के लिए , अपने शत्रुओं के नाश के लिए , घर से ऊपरी बाधाओं को दूर रखने के लिए माँ बगलामुखी यंत्र को सिद्ध करके घर में पूजा स्थल पर स्थित करें व नियमित रूप से यंत्र की पूजा करें |

बगलामुखी यंत्र बनाने की विधि :

नीचे दिए गये यंत्र को आप भोजपत्र पर अष्टगंध स्याही द्वारा अनार की कलम से अंकित कर ले | यंत्र का निर्माण करते समय माँ बगलामुखी का ध्यान करें | यंत्र निर्मित हो जाने पर इसे फ्रेम में लगवा ले |

Siddha Baglamukhi Yantra :

Siddha Baglamukhi Yantra

बगलामुखी यंत्र को सिद्ध करने की सरल विधि : –

दक्षिण दिशा की तरफ एक चौकी पर पीला कपड़ा बिछाकर यंत्र को स्थापित करें | माँ बगलामुखी यंत्र के सामने चौकी के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाये | दीपक जलाये समय बत्ती पट लगाये | यंत्र की संक्षिप्त पूजा करे | हल्दी की माला द्वारा माँ बगलामुखी मंत्र के 5000 जप करें |

अगले दिन 500 मन्त्रों की आहुति द्वारा हवन करें | हवन सम्पूर्ण होने पर यंत्र को हवन के ऊपर से 21 बार माँ बगलामुखी का ध्यान करते हुए घुमाये व हवन की भभूती द्वारा तिलक कर पूजा स्थल में स्थापित करें | अब आप नियमित रूप से माँ बगलामुखी के 108 मंत्र जप प्रतिदिन करें | शीघ्र ही आपको माँ बगलामुखी के चमत्कार घर में दिखाई देने लगेंगे |

माँ बगलामुखी मंत्र :

   ॐ ह्लीं बगलामुखि सर्वदुष्टानां  वाचं मुखं पदं स्तम्भय 
जिह्वां   कीलय  बुध्दिं   विनाशय   ह्लीं  ॐ  स्वाहा ||

इस पोस्ट में माँ बगलामुखी यंत्र को सिद्ध(अभिमंत्रित) करने की बहुत ही सरल विधि के विषय में आपको जानकारी दी गयी है जिसे आप आसानी से घर पर कर सकते है | शास्त्रों में यंत्र से पूर्ण फल की प्राप्ति के लिए यंत्र की प्राणप्रतिष्ठा का उल्लेख मिलता है | यंत्र की प्राणप्रतिष्ठा करने का पूजा विधान बहुत ही बड़ा और अधिक समय लेने वाला है | इसलिए उपरोक्त विधि के अनुसार भी आप माँ बगलामुखी यंत्र को सिद्ध कर लेते है तो यंत्र से अधिकतम फल की प्राप्ति की जा सकती है |

अल्टीमेट ज्ञान संस्थान द्वारा आचार्य S N शर्मा के मार्गदर्शन से माँ बगलामुखी यंत्र को भोजपत्र पर निर्मित कर मंत्रो द्वारा सिद्ध किया गया है | इसे प्राप्त करने के लिए आप 9671528510 इस नंबर पर WhatsApp द्वारा संपर्क कर सकते है |