Siddha Yantra For Success in Business | व्यवसाय में उन्नति के लिए सिद्ध यंत्र की स्थापना इस प्रकार करें

By | May 21, 2021

हमारे वेद-शास्त्रों में मन्त्रों और यंत्रों की शक्ति को अलग-अलग प्रकार से दर्शाया गया है | जब व्यवसाय में उन्नति की बात होती है तो सिद्ध व्यापार वृद्धि यंत्र का अपना ही महत्व है | व्यापार में उन्नति की द्रष्टि से सिद्धि व्यापार वृद्धि यंत्र को अपने ऑफिस में स्थापित करने से अभूतपूर्व लाभ प्राप्त होते है | अकस्मात होने वाली हानि व प्रतिस्पर्धा में सफलता इन सभी में व्यापार वृद्धि यंत्र से अवश्य लाभ प्राप्त होता है |

ऐसा माना जाता है कि व्यापार वृद्धि यंत्र/ Yantra for Business उस स्थान को पवित्र करता है, जिस स्थान पर इस यंत्र की स्थापना की गयी है | यंत्र की स्थापना के लिए पूर्व दिशा व ईशान कोण सबसे उत्तम माना गया है | जैसे ही सूर्य ऊपर आता है इस यंत्र का प्रभाव भी बढ़ता जाता है | सूर्य की किरणों से इस यंत्र का सीधा प्रभाव देखने को मिलता है | इस यंत्र की स्थापना से आपके ऑफिस में सकारातमक उर्जा का संचार होता है |

Siddha Yantra For Success in Business/  सिद्ध व्यापार वृद्धि यंत्र :

Siddha Yantra For Success in Business

ऑफिस में यंत्र की स्थापना इस प्रकार करनी चाहिए :

किसी भी शुभ मुहूर्त में आप इस यंत्र की स्थापना अपने ऑफिस में कर सकते है | यंत्र की स्थापना के लिए आप पूर्व दिशा या ईशान कोण में धरती से थोड़ी ऊंचाई पर एक स्थान बनाये जैसे पूजा स्थल होता है | अब लाल कपड़ा बिछाकर इस यंत्र की स्थापना करें | जिस दिन आप इस यंत्र की स्थापना करते है उस दिन आप किसी योग्य पंडित द्वारा एक संक्षित्प पूजा का आयोजन भी कर सकते है | इससे यंत्र की शक्ति और भी बढती है |

ध्यान दे, केवल और केवल मंत्र शक्ति द्वारा सिद्ध यंत्र की स्थापना करने से ही लाभ की प्राप्ति होती है | एक सामान्य यंत्र की स्थापना करने से अनुचित परिणाम नहीं प्राप्त होते | इसलिए पहले यंत्र की प्राण प्रतिष्ठा किसी योग्य पंडित द्वारा करा लेनी चाहिए |

नियमित पूजा में आप इस मंत्र के 2 मिनट के लिए जप कर सकते है | मंत्र इस प्रकार है : ” ऊं श्री ह्रीं क्लीं महालक्ष्मै नम: ” | 

अल्टीमेट ज्ञान ज्योतिष केंद्र द्वारा आचार्य S N शर्मा के मार्गदर्शन से भोजपत्र पर निर्मित व मंत्र शक्ति के माध्यम से सभी प्रकार के यंत्र प्राप्त करने हेतु आप इस नंबर पर whatsApp द्वारा संपर्क कर सकते है : 9671528510   || इस वेबसाइट द्वारा आप यंत्र को ऑनलाइन आर्डर भी बुक कर सकते है : विजिट करें : uLtimate Gyan Online Store

यंत्र का निर्माण शुभ मुहूर्त में किया जाना चाहिए | यंत्र का निर्माण भोजपत्र पर अनार की कलम द्वारा व अष्टगंध स्याई द्वारा करने से कई गुना लाभ की प्राप्ति होती है | यंत्र की धुप-दीप द्वारा नियमित पूजा करना अनिवार्य है | प्रत्येक शुक्रवार की सुबह लड्डू के भोग व पुष्प द्वारा पूजा करनी चाहिए | अपने ऑफिस में मांस व मदिरा का सेवन बिलकुल नहीं करना चाहिए | ऐसा करने से आपको अकस्मात हानि हो सकती है |