श्री दुर्गा बीसा सिद्ध यंत्र लॉकेट | माँ दुर्गा जी का चमत्कारी बीसा लॉकेट(तावीज) बनाने व सिद्ध करने की सरल विधि

By | January 24, 2021

माँ दुर्गा की उपासना सदैव फलदायी मानी गयी है चाहे वह किसी भी रूप में की जाये | माँ दुर्गा को समर्पित सभी यंत्रों में दुर्गा बीसा यंत्र विशेष रूप से प्रभावी व कल्याणकारी माना गया है | जो जातक अपने घर में विधिवत माँ दुर्गा जी इस बीसा यंत्र की स्थापना करते है वे माँ दुर्गा के आशीर्वाद से हर प्रकार की दुर्घटनाओं से स्वयं की व अपने परिवार कि रक्षा पाते है | ऐसे घर में सदैव सुख-शांति का वास होता है | इस पोस्ट में माँ दुर्गा जी के दुर्गा बीसा यंत्र(लॉकेट) को बनाने व सिद्ध करने की सरल विधि के विषय में अवगत कराया गया है |

सिद्ध दुर्गा बीसा यंत्र लॉकेट(तावीज) :

माँ दुर्गा जी के इस लॉकेट को गले में धारण करने से दुर्गा बीसा यंत्र के समान ही फल की प्राप्ति होती है | ऐसा व्यक्ति आकस्मिक दुर्घटनाओं से स्वयं कि रक्षा करने में सक्षम रहता है | आकस्मिक व्यवसाय में होने वाली हानि भी इस लॉकेट के गले में धारण करने मात्र से कम होती है | माँ दुर्गा के आशीर्वाद से आप इस लॉकेट की कृपा द्वारा आर्थिक रूप से संपन्न बनते है | आपका मस्तिष्क शांत रहता है |

सिद्ध दुर्गा बीसा यंत्र लॉकेट(तावीज ) बनाने की विधि : –

शुक्रवार की सुबह इस लॉकेट का निर्माण करना शुभ रहता है | एक छोटे से भोजपत्र पर अष्टगंध की स्याही द्वारा अनार की कलम से नीचे दिए गये दुर्गा बीसा यंत्र को अंकित करना चाहिए | भोजपत्र पर माँ दुर्गा बीसा यंत्र को अंकित करने के उपरांत इसे अच्छे से मोड़कर किसी तावीज में डाल लेना चाहिए | तावीज का मुख अच्छे से बंद कर देना चाहिए | अब काले या लाल धागे में इस लॉकेट(तावीज) को डालकर गले में पहनना चाहिए |

Sidh Durga Bisa Locket Taveej : –

Sidh Durga Bisa Locket Taveej

सिद्ध दुर्गा बीसा यंत्र लॉकेट(तावीज) को सिद्ध करने की सरल विधि :

माँ दुर्गा जी के इस बीसा लॉकेट को बनाने के उपरांत इसे मंत्र शक्ति द्वारा अभिमंत्रित करना आवश्यक माना गया है | लॉकेट को बिना अभिमंत्रित किये धारण करने से पूर्ण फल की प्राप्ति नहीं होती है |

अपने पूजा स्थल पर एक लाल कपडा बिछाकर रखे | पहले ताबीज/लोकेट को कच्चे दूध से स्नान कराये फिर शहद से और अंत में गंगाजल से स्नान कराये | ताबीज़ को लाल कपडे पर रखकर दीपक प्रज्वल्लित करें और माँ दुर्गा जी  के इस मंत्र के 5000 जप करें | मंत्र इस प्रकार है : ” ॐ दुं दुं दुं दुर्गायै नम: ” | मंत्र जप के पश्चात् एक छोटा सा हवन कर उसमें अधिक से अधिक आहुतियाँ माँ दुर्गा जी के उपरोक्त मंत्र की दे और ताबीज़ को हवन के ऊपर से 21 बार घुमाये | हवन की विभूति से लॉकेट ताबीज़ को तिलक करें व माँ दुर्गा जी का स्मरण करते हुए इसे गले में धारण करें |

Sidh Durga Bisa Locket Taveej Kavach

maa durga sidh locket

सिद्ध दुर्गा बीसा कवच :

माँ दुर्गा जी के सिद्ध दुर्गा बीसा यंत्र और लॉकेट को एक साथ प्राप्त कर लॉकेट को गले में व यंत्र को पूजा स्थल में स्थापित करने से यह कवच का कार्य करता है | जिस जातक के जीवन में आकस्मिक दुर्घटनाएं घटित होती रहती है उसके लिए माँ दुर्गा कवच विशेष रूप से फलदायी माना गया है |

अल्टीमेट ज्ञान ज्योतिष केंद्र, आचार्य S N शर्मा जी द्वारा सिद्ध दुर्गा बीसा यंत्र व लॉकेट प्राप्त करने हेतु आप इस नंबर पर WhatsApp द्वारा संपर्क कर सकते है : 9671528510

यह जातक की श्रद्धा व उसके विश्वास भाव पर निर्भर करता है कि वह माँ दुर्गा बीसा यंत्र को घर में स्थापित कर पूजा करता है या लॉकेट को गले में धारण करता है या फिर कवच के रूप में यंत्र और लॉकेट दोनों को स्वीकार करता है | सभी में एक बात ध्यान देने योग्य अवश्य है कि : ऐसे व्यक्ति को मांस-मदिरा व बुरे विचारों से दूर रहना होगा |