वाहन को दुर्घटना से बचाने हेतु इस यंत्र की स्थापना अपने वाहन में अवश्य करें

By | December 25, 2020

आज हम आपको एक इसे यन्त्र के विषय में जानकारी देने वाले है जो भगवान हनुमान जी को समर्पित है, इस यन्त्र को मारुति यन्त्र कहा गया है | इस यन्त्र की विशेषता यह है कि इसे विधिवत अपने वाहन में स्थापित करने से वाहन की हर प्रकार की दुर्घटना से रक्षा होती है | यह मारुति यन्त्र आपके वाहन के लिए रक्षा कवच का कार्य करता है | जब आपका वाहन/Vahan Durghatna Nashak Yantra सुरक्षित रहेगा तो वाहन के साथ-साथ आपकी भी दुर्घटना से रक्षा होगी |

वाहन रक्षा यन्त्र – मारुति यंत्र :

इस यन्त्र का रहस्य महाभारत काल से जुड़ा है | महाभारत काल में जब अर्जुन युद्ध लड़ रहे थे तो हनुमान जी ने उनके रथ की रक्षा स्वयं की थी | यह माना जाता है कि पूरे युद्ध में हजारों शास्त्रों के टकराने के बाद भी अर्जुन का रथ सुरक्षित खड़ा रहा, इसके पीछे स्वयं हनुमान जी का रथ पर विराजमान होना माना गया है | मारुति यन्त्र भी हनुमान जी की इसी शक्ति को परिचित करता यन्त्र है जो आपके वाहन के लिए किसी चमत्कारी दैवीय शक्ति से कम नहीं  |

वाहन दुर्घटना रक्षा यन्त्र को जो भी जातक अपने वाहन में पूर्ण विश्वास और श्रद्धा भाव से स्थापित करते है उनके वाहन की रक्षा स्वयं हनुमान जी करते है | उनका वाहन सदैव दुर्घटना से बचता है इस प्रकार न केवल आपके वाहन की रक्षा होती है बल्कि आप भी सुरक्षित रहते है | देखे : दुर्गा बीसा यन्त्र  |

वाहन रक्षा यंत्र – मारुति यन्त्र को बनाने की विधि :

नीचे दिए गये यन्त्र आकृति को आप भोजपत्र पर अनार की कलम द्वारा शुभ मुहूर्त में अष्टगंधा की स्याही द्वारा अंकित करें | यन्त्र को साफ़-साफ़ बनाने की पश्चात् इसे किसी अच्छे से फ्रेम में लगा ले या फिर किसी लॉकेट में भी डाल सकते है | यन्त्र की विधिवत संक्षिप्त पूजा करें | कम से कम इस मंत्र के १०८ जप करने चाहिए | मंत्र इस प्रकार है : ” ॐ नमो भगवते अंजनाए महाबलाय स्वाहा ” | आप जितने अधिक मंत्र का जप करेंगे यन्त्र उतना ही अधिक प्रभावी बनता  है |

Vahan Durghatna Nashak Yantra : Maruti Yantra

vahan durghatna nashak yantra

यन्त्र की विधिवत पूजा करने के उपरांत मंगलवार के दिन सुबह-सुबह अपनी गाड़ी में गंगाजल का छिडकाव करके अपने डैशबोर्ड पर बीच में स्थापित करना चाहिए | यदि संभव हो सके तो यन्त्र के नीचे लाल कपडे को बिछाना चाहिए |

जब भी आप गाडी में बैठते है, गाड़ी चलाने से पूर्व यन्त्र को प्रणाम करें, हनुमान जी स्मरण कर उपरोक्त मंत्र के ३ बार जप करें | अब आप अपनी यात्रा शुरू कर सकते है | ध्यान दे : यंत्र की स्थापना गाड़ी में होने के बाद भूलकर भी शराब पीकर गाड़ी न चलाये | गाड़ी में बैठकर मांस और मदिरा का सेवन न करें और न ही किसी अन्य को करने दे |

अल्टीमेट ज्ञान ज्योतिष केंद्र, आचार्य S N शर्मा के मार्गदर्शन द्वारा विधिवत भोजपत्र पर निर्मित व मंत्र शक्ति द्वारा अभिमंत्रित मारुति यन्त्र प्राप्त करने के लिए आप 9671528510 नंबर पर whatsapp द्वारा संपर्क कर सकते है |

हनुमान जी का यह मारुति यन्त्र आपके वाहन को दुर्घटना/Vahan Durghatna Nashak Yantra से बचाने में रक्षा कवच का कार्य करता है | यदि आपका वाहन बार-बार दुर्घटना ग्रस्त हो रहा है तो आप इस यन्त्र को अपनी गाड़ी में अवश्य स्थापित करें और इसा लाभ उठाये |