माँ बगलामुखी सर्वकार्य सिद्धि मंत्र व जप विधि

By | October 31, 2021

दसमहाविधाओ मे से आठवी महाविधा है देवी बगलामुखी| इनकी उपासना इनके भक्त शत्रु नाश, वाकसिद्धधी और वाद विवाद मे विजय के लिए करते है. माता बगलामुखी स्तंभन की देवी है और कहा  जाता है कि इनमे सारे ब्राह्मण की शक्ति का समावेश है, इनकी उपासना से भक्त के जीवन की हर बाधा दूर होती है और शत्रुओ का नाश के साथ साथ बुरी शक्तियों का भी नाश करती है |

माँ बगलामुखी सर्वकार्य सिद्धि मंत्र : –

  ‘ ॐ ह्रीं ऎं क्लीं श्री बगलानने मम रिपून नाशय नाशय ममैश्वर्याणि देहि देहि शीघ्रं मनोवान्छितं साधय साधय ह्रीं स्वाहा ’ 

Maa Baglamukhi Siddhi

Karya Sidhi Baglamukhi Mantra :

जप विधि :

  • माँ बगलामुखी की उपासना का समय रात्रि का माना गया है | इसलिए रात्रि 9 बजे के बाद आप माँ बगलामुखी की आराधना करें तो श्रेष्ठ फल देने वाली होगी |
  • दक्षिण दिशा की तरफ एक चौकी पर पीला वस्त्र बिछाकर माँ बगलामुखी की फोटो और यंत्र को स्थापित करें | अब आप फोटो के सामने पीला आसन बिछाकर व पीले वस्त्र पहनकर बैठ जाये |
  • माँ बगलामुखी की फोटो के सामने चौकी के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाये | दीपक जलाये समय बत्ती पट लगाये |
  • यदि संभव हो सके तो माँ बगलामुखी के भोजपत्र पर निर्मित सिद्ध यन्त्र की स्थापना पूजा स्थल पर करे यह अधिक फलदायी होगा | सिद्ध बगलामुखी यन्त्र यहाँ से प्राप्त करें : सिद्ध बगलामुखी यंत्र buy here |
  • माँ बगलामुखी के उपरोक्त मंत्र की एक माला का जप प्रतिदिन करने से जातक की विशेष मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है | यदि संभव हो सके तो संकल्प लेकर मंत्र जप करें यह अधिक प्रभावी सिद्ध होने वाला होगा |
  • 21 दिन से 41 दिन के अन्दर जातक की मनोकामना पूर्ण होती है | मनोकामना पूर्ण होने पर माँ बगलामुखी के मंदिर जाये व प्रसाद आदि वितरण करें |
  • अल्टीमेट ज्ञान ज्योतिष केंद्र द्वारा भोजपत्र पर विधिवत निर्मित व सिद्ध बगलामुखी यंत्र , सिद्ध बगलामुखी सुरक्षा कवच प्राप्त करने हेतु  WhatsApp no. 9671528510 नंबर पर सम्पर्क कर सकते है |