संकट मोचन हनुमान अष्टक पाठ करने के लाभ/फायदे

By | August 30, 2020

जो भक्त हनुमान जी में विश्वास रखते है उन्हें समय-समय पर हनुमान जी के चमत्कारों का अनुभव भी होता रहता है | संकट मोचन हनुमान अष्टक पाठ द्वारा हनुमान जी की आराधना आपके सभी कष्टों को दूर करने वाली है | संकट मोचन हनुमान अष्टक पाठ द्वारा आप हनुमान जी को उनकी शक्ति का अहसास कराते है | उनसे अपने कष्टों को हरने की प्रार्थना करते है |

बचपन में अपनी क्रीडाओं द्वारा हनुमान ऋषि-मुनियों को परेशान किया करते थे | एक ऋषि द्वारा उन्हें यह श्राप दिया गया है कि समय-समय पर वे अपनी शक्तियां भूल जाया करेंगे और दूसरों के द्वारा उन्हें उनकी शक्ति का स्मरण कराने पर ही उन्हें उनकी शक्ति का अहसास होगा | संकट मोचन हनुमान अष्टक पाठ के द्वारा आप हनुमान जी की शक्ति का गुणगान करते है | जिसके फलस्वरूप हनुमान शीघ्र प्रसन्न होकर भक्त की मनोकामना पूर्ण करते है |

Hanuman Ashtak ke Labh

Hanuman Ashtak ke Labh

संकट मोचन हनुमान अष्टक के लाभ :

संकट मोचन हनुमान अष्टक पाठ द्वारा पूर्ण लाभ तभी प्राप्त किया जा सकता है जब आप हनुमान जी नियमों का पालन करते हुए नियमित रूप से इसका पाठ करते है |

  • संकट मोचन हनुमान अष्टक का नियमित पाठ आपके बड़े से बड़े कष्ट को भी दूर करने की क्षमता रखता है |
  • जीवन में जब कभी बड़े संकट का सामना करना पड़ जाये तो ऐसे में प्रतिदिन 7 बार संकट मोचन पाठ करना चाहिए | ऐसा 21 दिन लगातार करने से आपको लाभ अवश्य मिलेगा |
  • स्वयं के आत्मविश्वास को बल देने हेतु संकट मोचन हनुमान अष्टक का पाठ किया जाना चाहिए |
  • घर से negative energies/नकारात्मक शक्तियों को दूर करने में हनुमान अष्टक पाठ फायदा करने वाला है |
  • घर में सुख-शांति व हनुमान जी कृपा प्राप्ति हेतु हनुमान अष्टक पाठ नियमित रूप से करना चाहिए |

जो भक्त नियमित रूप से हनुमान जी का यह संकट मोचन हनुमान अष्टक पाठ करते है वे न केवल अपने समस्त दुखों से छुटकारा पाते है बल्कि हनुमान जी की विशेष कृपा के पात्र होते है | ऐसे भक्त को हनुमान पूजा के नियमों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य है |