माँ बगलामुखी साधना विधि | 41 दिन की माँ बगलामुखी मंत्र साधना इस प्रकार करें

By | November 15, 2017

माँ की दस महाविद्याओं में से 8वीं महाविद्या माँ बगलामुखी को स्तम्भन की देवी कहा गया है | कलियुग के समय में बगलामुखी की साधना से साधक के सभी कार्य शीघ्र सिद्ध होने लगते है | मारण , मोहन , उच्चाटन , वशीकरण , अनिष्ट ग्रहों की शांति , मनचाहे व्यक्ति का मिलन , धनप्राप्ति , शत्रुओं का नाश एवं मुकदमे में विजय प्राप्त करने के लिए माँ बगलामुखी साधना , मन्त्र जप और अनुष्ठान शीघ्र फल प्रदान करने वाले है |

baglamukhi sadhna vidhi

बगलामुखी साधना विधि : 

  • माँ बगलामुखी की फोटो , यंत्र व हल्दी की माला और पीले वस्त्र, पीला आसन और चौकी पर बिछाने के लिए पीला कपड़ा ये सामग्री आप बाज़ार से ले आये | माँ बगलामुखी की साधना में पीले वस्त्रों का प्रयोग करना अनिवार्य है |
  • माँ बगलामुखी का बीज मंत्र 36 अक्षरों से मिलकर बना है | माँ बगलामुखी को 36 का अंक बहुत प्रिय है इसीलिए साधना में मंत्र जप की संख्या आप 3600 या 36000 ही रखे |
  • माँ बगलामुखी की साधना रात्रि में की जानी चाहिए इसलिए रात्रि 09 बजे के बाद कोई भी समय निश्चित कर प्रतिदिन उसी समय पर साधना करें |
  • निर्धारित किये मंत्र जप को आप 41 दिन में पूरा करें और प्रतिदिन मंत्र जप की संख्या समान रखे |
  • दक्षिण दिशा की तरफ एक चौकी पर पीला वस्त्र बिछाकर माँ बगलामुखी की फोटो और यंत्र को स्थापित करें | अब आप फोटो के सामने पीला आसन बिछाकर व पीले वस्त्र पहनकर बैठ जाये |
  • माँ बगलामुखी की फोटो के सामने चौकी के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाये | दीपक जलाये समय बत्ती पट लगाये |
  • अब हाथ में जल लेकर संकल्प ले और हल्दी की माला द्वारा मंत्र जप आरम्भ करें | मंत्र जप पूर्ण होने के बाद फिर से हाथ में जल लेकर संकल्प ले | किसी भी मंत्र साधना के समय संकल्प किस प्रकार से लेते है इसके लिए आप इस post को पढ़े : – मंत्र सिद्धि कैसे करें ?
  • 41 दिनों तक एक समय और एक ही स्थान पर मंत्र जप करें | 41 दिन पूरे होने पर जितने मंत्र जप आपने इन दिनों में किये है उनके 10वें भाग से आहुति देकर हवन करें |
  • बगलामुखी मंत्र : –

    ” ॐ ह्लीं बगलामुखि सर्वदुष्टानां  वाचं मुखं पदं स्तम्भय 

         जिह्वां   कीलय  बुध्दिं   विनाशय   ह्लीं  ॐ  स्वाहा  “

माँ बगलामुखी की उपासना अतिशीघ्र फल देने वाली है | जो भक्त माँ बगलामुखी साधना विधिपूर्वक व निष्ठा भाव से करते है उन्हें सफलता अवश्य मिलती है | साधना के समय सामान्य यंत्र की अपेक्षा माँ बगलामुखी का सिद्ध यंत्र सामने रखना चाहिए |

बगलामुखी साधना का प्रयोग बड़े-बड़े राजनेता अपने प्रतिद्वन्धियों को परास्त करने के लिए व मुकदमों में विजय प्राप्त करने के लिए आदि काल से करते आये है | बगलामुखी साधना से साधक की आँखों में इतना तेज आने लगता है कि शत्रु दूर से ही आत्म-समर्पण करने लगते है |

माँ बगलामुखी के दिए गये मंत्र द्वारा साधना करने से साधक की मनोकामना अवश्य ही पूर्ण होती है | माँ बगलामुखी की इस साधना को यदि कोई व्यक्ति करने में असमर्थ हो तो वह अपने कार्य को सिद्ध करने हेतु किसी विद्वान् पंडित द्वारा विधिवत् बगलामुखी पाठ को सम्पूर्ण करवा सकता है | हमारे गुरु जी आचार्य S N शर्मा द्वारा किसी विशेष कार्य की सिद्धि हेतु माँ बगलामुखी अनुष्ठान करवाने के लिए 9671528510 no. पर WhatsApp द्वारा संपर्क कर सकते है |

 

 

5 thoughts on “माँ बगलामुखी साधना विधि | 41 दिन की माँ बगलामुखी मंत्र साधना इस प्रकार करें

  1. Madan

    ॐ ह्लीं बगलामुखि सर्वदुष्टानां  वाचं मुखं पदं स्तम्भय

              जिह्वां   कीलय  बुध्दिं   विनाशय   ह्लीं     ॐ  स्वाहा इसका हिंदी अनुवाद जानना चाहता हूं क्रपया बतलाये

  2. Sharad Chitte

    How baglamukhi mantra is to be chanted?

  3. Ritu ratray

    Dekhiye sir ya madam jo v hi app log iska jawab do ek mala me 108mantr milte hi to 3600 mantr kis hisab se bol rahe ho 3600mantr koi angel ae nai arha

  4. shoulder bag men

    Its not my first time to pay a quick visit this website, i
    am visiting this web site dailly and obtain pleasant data from here
    everyday.

Comments are closed.