कुंडली से सरकारी नौकरी के योग, अब स्वयं जाने

By | July 19, 2024

ज्योतिष शास्त्र की सटीक भविष्यवाणी ने  समय समय पर लोगों को आश्चर्य चकित किया है | एक जातक की कुंडली के लग्न chart को देखकर ही उसके जीवन से जुड़े पहलुओं को आसानी से जाना जा सकता है | वैदिक ज्योतिष में, कुंडली व्यक्ति के जन्म, समय, स्थान के आधार पर बनाई जाती है और इसके माध्यम से जातक के भाग्य और आने वाले जीवन की भविष्यवाणी की जाती है। कुंडली में विभिन्न ग्रहों की स्थिति और उनके आपसी संयोग से उत्पन्न योग जातक के जीवन में अलग-अलग फल प्रदान करते हैं।

जातक की कुंडली में लग्न chart में सरकारी नौकरी के योग : –

  •  कुंडली के अंदर जातक का लग्र मेष, मिथुन, सिंह, वृश्चिक, वृषभ और तुला है, तो इस स्थिति में शनि गृह एवं गुरु बृहस्पति का आपस में केंद्र और त्रिकोण में कुंडली में दिखना जातक को सरकारी नौकरी का मिलना और पक्का कर देता है।
  • यदि जातक की कुंडली में चंद्रमा और बृहस्पति एक साथ अपनी दृष्टि डालने लगते हैं, तो इस योग से भी सरकारी नौकरी मिलने की प्रबल संभावना बढ़ जाती है।
  •  लग्न कुंडली में केंद्र और त्रिकोण भाव बहुत महत्वपूर्ण माना जाता हैं, क्योंकि जब दशम भाव का स्वामी, जो कार्यक्षेत्र का भाव है, इन दोनों में से किसी एक भाव में होता है, तो यह धन योग बनाता है, जो सरकारी नौकरी में सफलता दिला सकता है।
  • जातक को भी सरकारी क्षेत्र में नौकरी मिलने के योग बनते हैं, जिनके धन भाव में सूर्य हो या 10th भाव पर सूर्य की दृष्टि हो।
  • वह जातक जिसके 2nd, 6th और 10th भाव में शुभ ग्रह हो उसे सरकारी नौकरी प्राप्त होती है। वहीं 6th भाव पर शनि की दृष्टि होने या शनि के 6th भाव से संबंध होने प सरकारी नौकरी की उम्मीद बनती है।

kundali se sarkari naukri dekhe

  • केंद्र,दशमेश या त्रिकोण भाव में बली अवस्था में हों और शुभ ग्रहों की दृष्टि में हों तो ऐसे जातक को सरकारी नौकरी मिलती है।
  • अगर जातक की कुंडली में सूर्य मजबूत होता है, तो व्यक्ति को सरकारी नौकरी प्राप्त हो सकती है।
  • जातक की कुंडली में शनि मजबूत होता है, तो व्यक्ति को सरकारी नौकरी प्राप्त हो सकती है।
  • ज्योतिष की द्रष्टि से सूर्य और शनि की युति सरकारी नौकरी के लिए बहुत उपयोगी मानी जाती है। इस युति में ग्रहों की दशा मजबूत होनी चाहिए। यदि इस युति के समय शनि और सूर्य एक साथ होते है और दोनों की स्थिति अच्छी होती है, तो जातक की कुंडली में सरकारी नौकरी योग बनता है

जातक की कुंडली के लग्न chart में 10th घर से सरकारी नौकरी का आंकलन किया जाता है | इस घर में कोई शुभ गृह उच्च का होकर बैठ जाये या किसी शुभ गृह की उच्च की द्रष्टि इस घर पर पड़ जाये तो सरकारी नौकरी के प्रबल संकेत होते है | ऐसा जातक अवश्य ही या तो सरकारी नौकरी करता है या फिर व्यवसाय में अच्छी तरक्की करता है | आप भी अपनी कुडंली का विश्लेष्ण की किसी योग्य ज्योतिष आचार्य से कराये व लाभ प्राप्त कर करें |