हिन्दू धरम में पूजा के समय या फिर कोई भी अनुष्ठान आदि के समय दीपक जलाने की परम्परा है | दीपक प्रकाश का प्रतीक है और प्रकाश उर्जा और सच्चाई का | जहाँ प्रकाश है, उर्जा है वहाँ सकारात्मक उर्जा का निवास होता है | पूजा के समय दीपक जलाकर हम परमपिता परमेश्वर से जीवन में अंधकार से छुटकारा पाकर उजाले की तरफ प्रेरित होने का आशीर्वाद पाते है | जिस प्रकार दीपक(Deepak Jalane ka Mantra)की लौं सदैव ऊपर की तरफ ही उठती है ठीक वैसे भगवान हमें भी दुःख, दरिद्रता से ऊपर उठाकर सच्चाई के मार्ग पर ले जाए |
धार्मिक विचारधारा के व्यक्ति सुबह-शाम के समय अपने ईष्ट देव के नाम से पूजा-स्थान पर दीपक जलाकर व धुप आदि लगाकर उनकी पूजा-आराधना करते है | अपने जीवन में सुख की कामना करते हुए प्रतिदिन अपने ईष्ट देव का ध्यान करते है |
आज हम आपको दीपक जलाते समय बोले जाने वाले मंत्र के विषय में जानकारी देने वाले है | इस मंत्र के उच्चारण से आप परमपिता परमेश्वर से अपने सभी पापों को दूर करने के लिए आग्रह करते है :
Deepak Jalane ka Mantra
दीपक जलाते समय बोले जाने वाला मंत्र :