2 मुखी रुद्राक्ष को धारण करने की विधि – लाभ और सिद्ध करने की विधि

By | October 4, 2018

2 मुखी रुद्राक्ष को साक्षात् भगवान शिव और पार्वती का स्वरुप कहा गया है | यह रुद्राक्ष बहुत ही दुर्लभ और कल्याणकारी माना गया है | इस रुद्राक्ष को देवेश्वर भी कहा गया है | शिवमहापुराण के अनुसार इस रुद्राक्ष को धारण करने से ब्रह्म हत्या और गाय हत्या जैसे पापों से मुक्ति मिलती है | दो मुखी रुद्राक्ष(2 Mukhi Rudraksha Benefits Hindi)पर भगवान चन्द्र देव का आशीर्वाद भी निहित होता है इसलिए इसे धारण करने वाले जातक के मन को चंद्रमा जैसी शीतलता मिलती है | मन सदैव शांत रहता है |

2 Mukhi Rudraksha Benefits Hindi

2 mukhi rudraksha benefits hindi

दो मुखी रुद्राक्ष को धारण करने के लाभ : –

  • ज्योतिष के अनुसार कर्क राशी के जातकों के लिए दो मुखी रुद्राक्ष को धारण करना शुभ माना गया है |
  • दो मुखी रुद्राक्ष को धारण करने से दाम्पत्य जीवन में खुशियाँ मिलती है |
  • पति-पत्नी में आपसी कलह को दूर करने में भी दो मुखी रुद्राक्ष लाभकारी माना गया है |
  • शारीरिक बिमारियों में यह मोटापे और ह्रदय रोग को दूर करने में लाभकारी है |
  • अपने कार्य क्षेत्र में सम्मान प्राप्ति हेतु दो मुखी रुद्राक्ष को धारण किया जाना चाहिए |
  • यदि आप क़र्ज़ से पीड़ित है और कर्ज बढ़ता ही जा रहा है तो ऐसे में दो मुखी रुद्राक्ष को धारण करना आपके लिए जीवन में नई खुशियाँ ला सकता है | दो मुखी रुद्राक्ष धारण करने से क़र्ज़ से मुक्ति पाने के द्वार खुलने लगते है |
  • यह एक मात्र ऐसा रुद्राक्ष है जिसे धारण करने से शिव और शक्ति दोनों का आशीर्वाद प्राप्त होता है |
  • यह ऊपरी बाधाओं को भी दूर करने में सक्षम माना गया है | भूत-प्रेत जैसी नकारात्मक शक्तियाँ दो मुखी रुद्राक्ष के धारण करने से दूर होती है |
  • अंतिम समय में यदि इस रुद्राक्ष को धारण किया जाये तो व्यक्ति अपने सभी पापों से मुक्ति पाकर स्वर्ग को प्राप्त होता है |

रुद्राक्ष को सिद्ध करने की विधि : –

सिद्ध रुद्राक्ष को गले में धारण करने से इसका प्रभाव 100 गुना अधिक बढ़ जाता है | इसलिए आप कोई भी रुद्राक्ष धारण करने का मन बनाये तो पहले इसे सिद्ध अवश्य करें | रुद्राक्ष को सिद्ध करने के लिए रुद्राक्ष की विधिवत पूजा के साथ-साथ ॐ नमः शिवाय मंत्र के 5000 संख्या में जप करें और अंत में हवन करें | हवन में अधिक अधिक से आहुतियाँ ॐ नमः शिवाय मंत्र की दे | हवन के अंत में रुद्राक्ष को 21 बार हवन के ऊपर से घुमाये व हवन की विभूति से तिलक करें | अल्टीमेट ज्ञान संस्थान द्वारा  सिद्ध  2 मुखी सिद्ध रुद्राक्ष प्राप्त करने के लिए आप इस नंबर द्वारा संपर्क कर सकते है : 9671528510  |

दो मुखी रुद्राक्ष को अभिमंत्रित करने की विधि : –

दो मुखी रुद्राक्ष को धारण करने की विधि :-

सबसे पहले रुद्राक्ष को पंचामृत( दूध-दही-घी-शहद-गंगाजल के मिश्रण) से स्नान कराये | इसके पश्चात् शुद्ध जल से स्नान कराये | अब रुद्राक्ष को गंगाजल से स्नान कराये | इतना करने के उपरांत रुद्राक्ष को पूजास्थल पर लाल कपड़ा बिछाकर रख दे | अब दीपक प्रज्वल्लित करें व रुद्राक्ष की विधिवत पूजा करें( रुद्राक्ष को कुमकुम से तिलक करें, पुष्प अर्पित करें, अक्षत(चावल) अर्पित करें, मीठे का भोग लगाये) |

रुद्राक्ष पूजन के पश्चात् हाथ में जल लेकर परमपिता परमेश्वर से इस प्रकार आग्रह करें : – हे परमपिता परमेश्वर मैं( अपना नाम बोले) गोत्र(अपना गोत्र बोले) दो मुखी को अभिमंत्रित करने हेतु ॐ नमः शिवाय मंत्र के जप कर रहा हूं मुझे इस कार्य में सफलता प्रदान करें, मेरे कार्य में किसी प्रकार की कोई गलती हो गयी हो तो मुझे क्षमा करें | ऐसा कहते हुए जल को नीचे जमीन पर छोड़ दे | अब भगवान शिव का ध्यान करते हुए अधिक से अधिक संख्या में ॐ नमः शिवाय मन्त्र के जप करें(2 Mukhi Rudraksha Benefits Hindi) |

सम्बंधित जानकारियाँ : –

मंत्र जप के पश्चात् शिव मंदिर जाकर विधिवत शिवलिंग पूजा करें व रुद्राक्ष को शिवलिंग से स्पर्श कराकर शिवलिंग के समक्ष ही आप रुद्राक्ष को गले में धारण करें | इस प्रकार आप 2 मुखी रुद्राक्ष(2 Mukhi Rudraksha Benefits Hindi) को विधिवत धारण करके अपने वैवाहिक जीवन को सुखद बना सकते है और सभी पापों से मुक्ति पा सकते है |