लोना चमारी कौन थी ? लोना चमारी शाबर मंत्र साधना विधि

By | May 10, 2018

लोना चमारी साधना बहुत ही शीघ्र फल प्रदान करने वाली मानी गयी है | इस साधना में सिद्धि प्राप्त करने पर साधक हर प्रकार के वशीकरण, भूत-प्रेत से छूटकारा, डाकिनी-शाकिनी से मुक्ति इस प्रकार के हर कार्यो में सफलता प्राप्त करता है | शाबर मन्त्रों में भी लोना चमारी की दुआई का बड़ा महत्व माना गया है | ऐसी मान्यता है कि किसी भी शाबर मंत्र को सिद्ध करते समय लोना चमारी/(Lona Chamari Mantra Sadhana)  की दुहाई देने से मंत्र अति शीघ्र सिद्ध होते है |

lona chamari mantra sadhana

लोना चमारी कौन थी :-

विद्वान जानकारों के मत अनुसार लोना चमारी कई प्रकार की होती है : एक लोना चमारी पंजाब के अमृतसर शहर के चमार गाँव की रहने वाली थी | वह बहुत बड़ी जादूगरनी थी | किसी भी शाबर मंत्र को जाग्रत करने में इस लोना चमारी की दुहाई का बड़ा महत्व था |

दूसरी लोना चमारी उतर प्रदेश के जिला सुल्तानपुर के एक ठाकुर की पत्नी थी | वे भी बहुत बड़ी तांत्रिक थी |

एक और अन्य लोना चमारी राजस्थान के ददरेवा की रहने वाली थी | यह गोगा जाहरवीर की माता वाशल की दासी थी | गोगा जाहरवीर इन्हें भी अपनी माँ मानते थे | यह जाति से चमार थी इसलिए इन्हें लोना चमारी कहा जाता था | यदि इस लोना चमारी को सिद्ध कर लिया जाये या इनकी दुहाई दी जाये तो जाहरवीर बाबा भी जाग्रत हो जाते है | इस लोना चमारी की पूजा राजस्थान में होती है और इन्हें गुरु गोरखनाथ की शिष्या माना जाता है |

इन सब के अतिरिक्त एक और अन्य लोना चमारी कामरूप कामख्या में पूजी जाती है | इन्हें इस्माइल योगी की शिष्या माना जाता है और इन्हें लोना योगन भी कहा जाता है | लोना चमारी के रूप में सबसे अधिक पूजा और सिद्धियाँ कामरूप कामाख्या वाली लोना चमारी की ही होती है |

Lona Chamari Mantra Sadhana :

लोना चमारी शाबर मंत्र साधना :-

नीचे दिए गये शाबर मंत्र द्वारा लोना चमारी को सिद्ध करने से साधक भूत-प्रेत, जादू-टोना, डाकिनी-शाकिनी,जिन्न बाधा, तांत्रिक माया जाल , काला जादू व रक्षा करने हेतु, इन सभी कार्यों में सफलता प्राप्त करता है |

लोना चमारी शाबर मंत्र : –

ॐ नमो आदेश गुरु को
लूना चमारीन  जगत की बिजुरी
मोती हेल चमके
जो “अमुक” पिंड में जान करे विजान करे
तो उस रण्डी पे फिरे
दुहाई तख़्त सुलेमान पैगंबर की
फिरे मेरी भक्ति
गुरु की शक्ति
फुरो मंत्र इश्वरोवाचा ||

मंत्र साधना विधि :-

संध्या के समय पूर्व दिशा की तरफ मुख करके आसन बिछाकर बैठ जाये | सामने एक तेल का दीपक जलाये | साधना के पहले दिन

दो लड्डू, एक मीठा पान,दो लौंग,दो इलाइची छोटी और सात प्रकार की मिठाई अपने सामने रखे और अगले दिन किसी उजाड़ स्थान पर जाकर फेंक आयें |अब सबसे पहले गुरु पूजन करें फिर गणेश जी का पूजन करें | ऐसा करने के उपरांत रक्षा मंत्र द्वारा अपने चारों तरफ सुरक्षा चक्र बना ले | अब उपरोक्त शाबर मंत्र के अपने सामर्थ्य अनुसार जप करें | प्रतिदिन समान मात्रा में जप करें, किसी दिन कम या किसी दिन अधिक ऐसा बिल्कुल न करें | साधना को 21 दिन तक लगातार करें | 21वें दिन फिर से साधना में – दो लड्डू, एक मीठा पान,दो लौंग,दो इलाइची छोटी और सात प्रकार की मिठाई अपने सामने रखे और इससे अगले दिन किसी उजाड़ स्थान में फेंक आयें |

इस प्रकार से इस लोना चमारी साधना को करने से साधना/(Lona Chamari Mantra Sadhana) में सफलता प्राप्त होती है और साधक उपरोक्त दिए गये सभी कार्यों में सिद्धयाँ प्राप्त करता है |

अन्य जानकारियाँ :-

मंत्र प्रयोग विधि : –

मन ही मन सात बार इस शाबर मंत्र(Lona Chamari Mantra Sadhana) का जप करें और लोना चमारी से अपने कार्य की पूर्णता की अरदास लगा दे | कार्य पूर्ण होने के बाद लोना चमारी की पूजा(7 प्रकार की मिठाई) किसी उजाड़ स्थान में जरुर रखकर आये |

 

17 thoughts on “लोना चमारी कौन थी ? लोना चमारी शाबर मंत्र साधना विधि

    1. akash Maurya

      बाबा जी मुझे साधना सीखनी हैं कृपया बताए आपका आश्रम कहा है!

      1. दिलावर

        मैं आपको शाबर मंत्र की साधना दे सकता हू।शाबर साधना में गुरु धारण करने की आवश्यकता नहीं होती।कुछ उग्र प्रयोगों में गुरु दीक्षा जरूरी होती है

        1. Raj

          Whatsapp me : 7899420126

          Mujhe Sabar Mantra shikhne hai please guide me

      2. दिलावर

        मै आपको शाबर मन्त्रों की साधना दे सकता हू।

  1. Satbir singh

    Maharaj ji main sadhna siksha lena chahta hu, meri isme bahut pehle se ruchi hai or main sadhna karna chahta hu, ek bar mujhe moka jarur de

  2. Rameshwar prasad Dewangan

    ग्रहण काल मे मन्त्र, तन्त्र, यन्त्र सिद्धि क्यो करनी चाहिये?

  3. Rameshwar prasad Dewangan

    बराटी शाबर ढय्या शाबर मन्त्र क्या है।

    1. Ramerh

      Sir Ujar jagah ka matlab koi chauk chauraha se hai ya fir kisi sunsan jagah ko ujar jagah kahate hai.

  4. Praveen panwar

    Mujhe lona chamari mantra sikhna hai

  5. hem raj

    sadhna karte bakat mantra me amuk ki jagh apna naam bolna he ya amuk hi bolna he ji

Comments are closed.