माँ लक्ष्मी धन को देने वाली घर में खुशियाँ लाने वाली देवी है | धर्म शास्त्रों के अनुसार माँ लक्ष्मी को भगवान श्री विष्णु की पत्नी माना गया है | जो मनुष्य माँ लक्ष्मी की विधिवत पूजा -आराधना कर उन्हें प्रसन्न करता है, माँ लक्ष्मी उसे धन – वैभव देकर उसके जीवन में खुशियाँ भर देती है | धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माँ लक्ष्मी(Maa Laxmi Mantra Hindi) का जन्म देवताओं और राक्षसों द्वारा किये गये समुद्र मंथन से हुआ | समुद्र मंथन से 14 रत्नों की प्राप्ति हुई जिनमें से एक माँ लक्ष्मी, जिन्होंने भगवान श्री विष्णु को अपने पति के रूप में स्वीकार किया |
पुराणों के अनुसार देवी लक्ष्मी स्वभाव से बहुत ही चंचल है | इसलिए वे एक स्थान पर अधिक समय के लिए नहीं टिकती | जो व्यक्ति धन का आदर नहीं करते वहाँ देवी लक्ष्मी की कृपा द्रष्टि भी नहीं रहती और ऐसा व्यक्ति शीघ्र ही निर्धन हो जाता है |
कलियुग के समय में ” धन ” का बहुत अधिक महत्व है | जिनके पास धन होता है वे अपनी जरुरत और विलासिता को तो पूरा करते ही है साथ में समाज में मान-सम्मान भी पाते है | इसलिए आज के समय में धन सिर्फ जरूरतों को पूरा करने के लिए नहीं बल्कि समाज में मान-सम्मान पाने हेतु भी अर्जित किया जाना चाहिए | माँ लक्ष्मी/Maa Laxmi की आराधना से धन अर्जित करने के मार्ग खुलने लगते है | ऋण चुकाने में भी माँ लक्ष्मी की उपासना करना फलदायी है |
आज हम आपको माँ लक्ष्मी के एक ऐसे प्रभावशाली मंत्र/Mantra के विषय में जानकारी देने वाले है जिसके नियमित जप से माँ लक्ष्मी/Maa Laxmi की कृपाद्रष्टि आप पर होने लगती है और आप धन-वैभव से परिपूर्ण होने लगते है |
Maa Laxmi Mantra Hindi
माँ लक्ष्मी मंत्र :-
ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मयै नम:
माँ लक्ष्मी के उपरोक्त मंत्र को याद कर ले | अपने पूजा स्थान में माँ लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित करें | सुबह-सुबह माँ लक्ष्मी/Maa Laxmi के इस मंत्र की कम से कम एक माला ( 108 मंत्र जप ) का जाप करें | मंत्र जप में कमलगट्टे की माला का प्रयोग करें व माला को गोमुखी में रखकर ही मंत्र/Mantra जप करें | प्रत्येक शुक्रवार के दिन माँ लक्ष्मी को खीर और मिश्री का भोग लगाये व छोटी कन्या को भोजन कराये | इस प्रकार आप माँ लक्ष्मी के प्रति मन में पूर्ण निष्ठा, विश्वास और श्रद्धा भाव रखते हुए नियमित रूप से मंत्र/Mantra जप करें | माँ लक्ष्मी की कृपा से शीघ्र ही आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होने लगेगा |
अन्य जानकारियाँ :-
- भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग, जिनके दर्शन से होती है सभी मनोकामनाएं पूरी
- काशी विश्वनाथ मंदिर के 10 रोचक तथ्य ! काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग सम्पूर्ण जानकारी
- नौकरी पाने के 10 अचूक उपाय | नौकरी पाने के प्रभावशाली टोटके
- टोना टोटका और किये कराये का अचूक इलाज
इसमें कोई संदेह नहीं कि पूर्ण विश्वास के साथ माँ लक्ष्मी(Maa Laxmi Mantra Hindi) की उपासना से आपकी सभी आर्थिक परेशानियाँ दूर होने लगती है | किन्तु बिना मेहनत किये घर पर बैठे-बैठे चमत्कार होने का इंतजार बिलकुल न करें व सदैव प्रयत्नशील रहे |
गुरुदेव , मुझे अचानक धन प्राप्त हो ( लाटरी से – LOTERY SE ) इसके लिए कोई मंत्र होतो बताये …..और …..क्या नसीब ( तक़दीर ) में न होतो ,भी , मंत्र साधना करनेसे धन मिलता हे …में मेरी जन्म कुंडली भेजता हु …इसे देखकर मुझे सही मार्गदर्सन देनेकी कृपा करे ..अभी ७ साल से में USA में हु ..में गुजरात से हु ….. मेरी जन्म ता.११-४-१९५५ . समय ;- १०-२३- A.M…Birth Place;- PETLAD ( Gujarat) नाम ; नरहरि .मिथुन लग्न है \\ जन्म नक्षत्र अनुराधा हे – लग्न मे गुरु -केतु \\ पंचम में तुला का शनी (R)\\ वृश्चिक का चन्द्र \\ धन का राहु \\ कुम्भ का शुक्र \\ मीन के सूर्य -बुध \\ वृसभ का मंगल \\ …..नवमांस कुंडली :- तुला लग्न की है – लग्न मे चंद्र , २ रे भाव मे बुध , तीसरे भाव मे राहु , ६ वे भाव मे सूर्य और मंगल, ७ वे भाव मे शुक्र , ९ वे भाव मे गुरु -शनी – केतु ….सूर्य और गुरु वर्गोत्तमी है ……………………….. चलित में गुरु दूसरे भाव में , शुक्र दसम भाव और सूर्य ११ वे भाव में हे ….. .जन्म कुन्डलीमें || पंचम भाव का स्वामी शुक्र नवम भाव मे….और ….अस्टम और नवम भाव का स्वामी शनी उच्च का (R ) हो कर पंचम भाव मे है. .परिवर्तन योग बनता हे …दोनों पर गुरु की द्रस्टी है …फिर भी आर्थिक स्थिति सामान्य ही हे … अभी ७ साल से अमेरिका में हु ….पैसो को लेकर बहोत तकलीफ में हु …क्या आकस्मिक धन मिलनेकी (लॉटरी से ) सक्यता हे ?. …जय गुरु देव …
Radhe Radhe ji……
Humara naam purushottam ji h aapne jo apni samshaya btai h uska samadhan h aap toda time nikal ke humse baat kijiye….
आपनी अपनी समस्या के निवारण हेतु आचार्य जी से निशुल्क परामर्श प्राप्त कर सकते है ; 7027140920
धन्यवाद
अल्टीमेट ज्ञान