रुद्राक्ष भगवान शिव का प्रतीक है | रुद्राक्ष धारण करने वाले जातक स्वतः ही भगवान शिव की कृपा प्राप्त करते है | मुख्य रूप से रुद्राक्ष एक मुखी से चौदह मुखी तक देखने को मिलते है | वैसे तो रुद्राक्ष 22 मुखी तक भी हो सकते है | किन्तु मुख्य रूप से एक से लेकर 14 मुखी रुद्राक्ष अधिक प्रचलन में है | सभी रुद्राक्ष अलग-अलग प्रकार से जातक के जीवन को लाभ पहुंचाते है | रुद्राक्ष को राशी के अनुसार गले में धारण करना चाहिए | आज हम आपको मेष राशी के जातक के लिए कौन सा रुद्राक्ष/Mesh Rashi Rudraksh अधिक प्रभावी होगा इस विषय में जानकारी देंगे |
शास्त्रों में अलग-अलग राशी के लिए अलग-अलग रुद्राक्ष धारण करने का विवरण मिलता है | जो जातक अपनी राशी के अनुसार रुद्राक्ष धारण करते है वे सामान्य रूप से अन्य लोगों की अपेक्षा अधिक लाभ पाते है | आइये जानते है मेष राशी के जातक को कौन सा रुद्राक्ष धारण करना चाहिए |
Mesh Rashi Rudraksh
मेष राशी के लिए रुद्राक्ष :
सभी 12 राशियों में मेष राशी का स्थान प्रथम है | मेष राशी का स्वामी गृह मंगल है | चू , चे , चो , ला , ली , लू , ले लो , आ ये सभी अक्षर मेष राशि से संबध रखते है | अर्थात जिस जातक के नाम का प्रथम अक्षर उपरोक्त में से एक है उसकी राशी मेष होगी | मेष राशी के जातक के लिए 3 मुखी रुद्राक्ष को धारण करना अधिक प्रभावी सिद्ध होता है | मेष राशि के जातक अधिकांशतः बीमारी व दुर्घटना से पीड़ित अधिक रहते है इसलिए तीन मुखी रुद्राक्ष ऐसे जातक को अधिक लाभ प्रदान करते है |
मेष राशी के जातक के लिए उपयुक्त रुद्राक्ष : तीन मुखी रुद्राक्ष
तीन मुखी रुद्राक्ष :
तीन मुखी रुद्राक्ष मंगल गृह से सम्बंधित है | इस रुद्राक्ष को धारण करने से मंगल गृह के दोष दूर होते है | तीन मुखी रुद्राक्ष में अग्नि तत्व की प्रधानता होती है | इस रुद्राक्ष को धारण करने से विचारों में शुद्धता व स्थिरता आती है | पेट सम्बन्धी बिमारियों को दूर करने में तीन मुखी रुद्राक्ष प्रभावी है | अजीर्ण की समस्या इस रुद्राक्ष को धारण करने से दूर होती है | चेहरे पर तेज व बल पाने में भी तीन मुखी रुद्राक्ष लाभकारी है | मेष राशी के जातक तीन मुखी रुद्राक्ष/Mesh Rashi Rudraksh को विधिवत धारण कर अपने जीवन को सुखमय बना सकते है |