आज के समय में हमारे देश के युवा शिक्षित होने के बाद भी बेरोजगारी की समस्या से झूझ रहे है | समय पर युवाओं को नौकरी न मिलने पर परिवार का आर्थिक संतुलन तो बिगड़ता ही है साथ में बेरोजगार व्यक्ति मानसिक रूप से विकृत भी होने लगता है | कभी-कभी समय पर नौकरी न मिलने पर व्यक्ति गलत रास्ते को अपना लेता है और समस्या और गंभीर होने लगती है | आज के इस लेख में हम आपको नौकरी पाने के ऐसे 10 अचूक उपाय/Naukri Pane ke Achuk Upay बताने वाले है जिनका प्रयोग आपकी नौकरी में आने वाली सभी अडचनों को दूर करने में आपके लिए सहायक सिद्ध हो सकता है |
समय पर नौकरी न मिलने के कारण : –
इस बात से तो सभी परिचित है की शिक्षित और योग्य युवाओं को समय पर नौकरी न मिलने का मुख्य कारण क्या है | जी हाँ, हमारे देश में निम्न स्तर से लेकर उच्च स्तर तक भ्रष्टाचार इसका मुख्य कारण है | किन्तु यहाँ हम नौकरी न मिलने के राजनैतिक विषय पर चर्चा न करके अलग विषय पर चर्चा करेंगे |
कुंडली दोष :- किसी व्यक्ति के समय पर नौकरी न मिलने का मुख्य कारण उसकी कुंडली में होने दोष हो सकते है | कुंडली दोष में मुख्यतः काल सर्प दोष , मांगलिक दोष और नक्षत्र दोष आपकी नौकरी में अड़चन के कारण बन सकते है | इसलिए किसी योग्य पंडित से अपनी कुंडली दिखाए और इन दोषों का समय पर निवारण कराएँ | आपकी नौकरी में आने वाली अड़चने अपने आप दूर होने लगेगी |
गृह दोष : वर्तमान समय में आपकी कुंडली में ग्रहों के प्रतिकूल प्रभाव आपकी नौकरी में अड़चन के कारण बन सकते है | जैसे शनि दोष , राहू दोष या मंगल दोष आदि | कुंडली में गृह दोष होने पर समय पर इनके निवारण हेतु उपाय जरुर करें |
नौकरी पाने के 10 अचूक उपाय/Naukri Pane ke Achuk Upay : –
- आज से ही शनिदेव की आराधना करना शुरू कर दे | आप प्रत्येक शनिवार को शनि मंदिर जाकर शनिदेव को सरसों तेल व काले तिल अर्पित करें व “ॐ शं शनैश्चराय नम:” मंत्र के यथासंभव जप करें |
- सात तरह के अनाज मिलाकर अपने ऊपर से सात बार वार ले व थोडा-थोडा करके सुबह-सुबह पक्षियों को खिलाना शुरू कर दे | इससे गृह दोष शांत होते है |
- अपने पूजा स्थान पर उड़ते हुए हनुमान जी की फोटो लगाये व उनकी आराधना करें | आपके नौकरी के द्वार शीघ्र ही खुलने लगेंगे |
- पीपल के पेड़ में जल चढ़ाने से सभी देवता व अपने पित्र देव प्रसन्न होते है | इसलिए रोजाना पीपल के पेड़ में जल चढ़ाये और शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे तेल का दीपक जलाये और अपने पित्र देव को याद करें |
- किसी भी दिन पानी वाले कुँए में थोडा दूध डाले और इस बारे में किसी को भी न बताये | नौकरी पाने का यह एक कारगर टोटका है |
- प्रत्येक सोमवार को शिव मंदिर जाये व शिवलिंग पर दूध और पानी चढ़ाये, साथ में थोड़े चावल व मीठा भी अर्पित करें | इस प्रकार करने के पश्चात् 2 मिनट हाथ जोड़कर बैठ जाये व भोलेनाथ से अपनी नौकरी की अरदास लगाये | भोलेनाथ जी की कृपा से आपकी नौकरी में आने वाली सभी अडचने दूर होने लगेंगी |
- प्रत्येक माह के पहले सोमवार को एक सफेद कपडे में थोड़े काले चावल बांधकर माँ काली के मंदिर में जाकर उनके चरणों में चढ़ाये | इस प्रयोग से भी नौकरी मिलने के द्वार खुलने लगते है |
- नौकरी के लिए इंटरव्यू पर जाते समय के निम्बू में 4 लोंग को फिट कर हनुमान के इस मंत्र ” ॐ हनुमते नमः ” का 108 बार जप करें | अब इस निम्बू को अपने बैग में रखकर इंटरव्यू के लिए जाए | इस प्रयोग के करने से आपको अवश्य ही इंटरव्यू में सफलता मिलेगी |
- एक नीम्बू को चार भागों में काटकर शाम के समय किसी सुनसान चौराहे पर जाकर चारों दिशाओं में एक -एक करके फेंक दे और बिना मुड़े वापिस घर आ जाए | इस प्रयोग को आप महीने के शुक्ल पक्ष में किसी भी दिन शुरू करके लगातार 7 दिनों तक करें | यह एक परीक्षित टोटका है | इस टोटके के करने से नौकरी में आने सभी अड़चने दूर होने लगती है और व्यापार में वृद्धि भी होने लगती है |
- 41 दिनों तक हनुमान जी के मंदिर में जाकर दीपक जलाये | और पहले दिन दीपक जलाने के साथ ही हनुमान जी से अपनी नौकरी की अरदास लगाये | यदि संभव हो सके तो प्रतिदिन हनुमान जी के चरणों से सिन्दूर लेकर अपने माथे पर तिलक भी करें |
ऊपर दिए गये नौकरी पाने के सभी अचूक उपाय/Naukri Pane ke Achuk Upay आपकी नौकरी मिलने में आने वाली सभी अड़चनों को दूर करने में सहायक सिद्ध हो सकते है | किन्तु इन उपायों के भरोसे रहकर प्रयास करना बंद न करें | बार-बार असफलता किसी भी व्यक्ति को अंदर से तोड़ सकती है किन्तु हताश होकर प्रयास बंद कर देने से उपरोक्त दिए गये सभी टोटके भी आपके लिए व्यर्थ सिद्ध हो सकते है | ⇒ ♣ नौकरी और व्यापार में उन्नति के अचूक उपाय ♣ ⇐
Us nimbu and laung ka kya krein JB interview se aaye toh ya exam de ke aaye toh ??? Please suggest me
nadi mai pravahit kar deve
Kale chawal month k last Monday ko nhi chada sakte kya
kale chawal na milne par kya safaid chawal ko kala kiya jata sakta hai or would bhi kis children se
Nadi nhi ho fir kya Kare nibu ka
river nhi to kisi nher jisme pani chal rha ho usme dal do ya kisi jhod (talab )me dal de is nimbu ko
स्था ई रू प से लछमी के घ र मे आ ग म न का को ई आसा न मं त्र या टोटका बातये।