शनि गृह शांति पूजा/अनुष्ठान online

By | January 28, 2022

शनि देव को न्याय के देव माना गया है | आपके जीवन में आने वाले सभी सुख व दुखों का सीधा सम्बन्ध शनि देव से है | जातक की कुंडली में शनि गृह की स्थिति ही जातक के जीवन में सभी खुशियों व दुखों का कारण बनती है | शनि की साढ़े साती व ढईया दोनों ही जातक के जीवन में भारी दुखों का कारण बन सकते है | शनि गृह के दुष्प्रभावों का कम करने हेतु शनि गृह के मंत्र जप द्वारा शनि गृह शांति पूजा करवाना लाभ दायक माना गया है |

शनि दोष से साढ़े साती और ढैय्या आती हैं । अगर कुंडली मे शनि ग्रह की वजह से कोई भी दोष है तो उसका समाधान करना बहुत आवश्यक हैं । शनि के कुप्रभाव की वजह से कंगाली देखनी पड़ सकती हैं। सीमा का ग्रह शनि न्याय, कड़ी मेहनत, पेशों, अचल संपत्ति, बीमारी एवं बुढ़ापे के लिए जाना जाता है। शनि यदि दुर्बल हो तो यह चिंता का स्रोत हो सकता है।

शनि गृह शांति पूजा online :

Shani Grah Shanti Puja Shani Grah Shanti Puja : Click here to Buy

अल्टीमेट ज्ञान ज्योतिष केंद्र, आचार्य S N शर्मा जी स्वयं इस पूजा को पूर्ण करते है | जातक को फ़ोन के द्वारा संकल्प के माध्यम के इस पूजा को ऑनलाइन शुरू किया जाता है | शनि गृह शांति पूजा में विधिवत पूजन व शनि देव के मंत्र : के 11000 जप द्वारा यह पूजा/अनुष्ठान किया जाता है | पूजा सम्पूर्ण होने पर हवन/यज्ञ कार्य द्वारा शनि पूजा को पूर्ण किया जाता है | हवन की विभूति व भोजपत्र पर निर्मित सिद्ध शनि यंत्र आपके पास post के माध्यम से भेजा जायेगा | whatsApp संपर्क नंबर : 9671528510

Shani Grah Shanti Puja

शनि गृह शनि पूजा/अनुष्ठान के लाभ :

जो जातक इस शनि गृह शांति पूजा का आयोजन कराते है उन्हें शनि देव की कृपा प्राप्त होती है | शनि देव की शुभ द्रष्टि ऐसे जातक पर होने लगती है |

  • शरीर में अचानक आने वाले रोग इस पूजा से दूर होते है | शारीरिक व मानसिक रूप से जातक को लाभ मिलता है |
  • आर्थिक कठिनाइयाँ जैसे : धन की कमी, कर्ज होना, नौकरी न लगना, व्यवसाय में हानि, नौकरी के उन्नति में रूकावट ये सभी कठिनाइयाँ शनि शांति पूजा से शीघ्र दूर होने लगती है |
  • घर में सुख शांति हेतु भी इस पूजा का आयोजन किया जाना चाहिए |