शिव जी भजन Lyrics in Hindi | भगवान शिव के 6 Best भजन

By | August 11, 2019

भगवान शिव के समान शक्ति इस संसार में कोई दूसरी नहीं है | भगवान शिव को ही परम शक्ति माना गया है इसलिए उनकी आराधना से मोक्ष की प्राप्ति संभव है | यदि आप जीवन में हर तरह से सुख भोगना चाहते है और मरणोपरांत मोक्ष की अभिलाषा रखते है तो भगवान शिव की आराधना करना आपके लिए सर्वोतम विकल्प है | भगवान शिव की आराधना आप किसी भी रूप में कर सकते है – शिवलिंग पूजा के रूप में – शिव चालीसा द्वारा – शिव आरती द्वारा – मंत्र जप द्वारा – विशेष पूजा व अनुष्ठान द्वारा या फिर विशेष साधना के द्वारा | इन सब के अतिरिक्त भगवान शिव के भजन/Shiv Ji Bhajan Lyrics और गीत भी एक माध्यम है उनकी पूजा-आराधना करने का | भजन/Bhajan द्वारा भगवान शिव की उपासना करना भी उतना भी फल प्रदान करने वाला है जिनता कि किसी विशेष पूजा या अनुष्ठान द्वारा | बस आपके भाव भगवान शिव के प्रति सच्चे होने चाहिए और पूर्ण श्रद्धा भाव के साथ भोलेनाथ का स्मरण करना चाहिए |

शिव जी के 6 प्रिय भजन /Shiv Ji Bhajan Lyrics : –

Shiv Ji Bhajan Lyrics

1. शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ :-

|| Shiv Ji Bhajan Lyrics – 1 ||

शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ।
अंत काल को भवसागर में उसका बेडा पार हुआ॥

भोले शंकर की पूजा करो,
ध्यान चरणों में इसके धरो।
हर हर महादेव शिव शम्भू।
हर हर महादेव शिव शम्भू॥

नाम ऊँचा है सबसे महादेव का,
वंदना इसकी करते है सब देवता।
इसकी पूजा से वरदान पातें हैं सब,
शक्ति का दान पातें हैं सब।

नाथ असुर प्राणी सब पर ही भोले का उपकार हुआ।
अंत काल को भवसागर में उसका बेडा पार हुआ॥

Video : –

2. भोले तेरी ही मूरत का दीदार चाहिए :-

|| Shiv Ji Bhajan Lyrics – 2 ||

आया सावन झूम के मियां नाचे नो नो तार
तेरे दर पे जो भी आवे हॉवे मालामाल
मुझको भी इक वर तेरा प्यार चाहिए
भोले तेरी ही मूरत का दीदार चाहिए ||

तुम्हे कब से पुकारे अब आओ डमरू वाले
जल्दी से आके मेरी बिगड़ी जल्दी बना दे बना दे
मुझको भी इक बार तेरी किरपा चाहिए
भोले तेरी ही मूरत का दीदार चाहिए ||

तेरे तन पे भभूति माथे पर देखो चंदा चंदा
भोले की जटा से बहती है देखो गंगा
मुझको भी इक वार तेरा दर्शन चाहिए
भोले तेरी ही मूरत का दीदार चाहिए ||

भागमवार धारी कारे नंदी की सवारी
भोले त्रिपुरारी है महिमा इनकी न्यारी
शर्मा को इक वर तेरा साथ चाहिए
भोले तेरी ही मूरत का दीदार चाहिए ||

 

3. महाकाल की किरपा से सब काम हो रहा है :-

|| Shiv Ji Bhajan Lyrics – 3 ||

महाकाल की कृपा  से सब काम हो रहा है
करता है मेरा बाबा मेरा नाम हो रहा है
महाकाल की किरपा से सब काम हो रहा है ||

तेरी दया से बाबा दुनिया ये चल रही है
हैरान है जमाना मंजिल भी मिल रही है
तेरे नाम का दीवाना संसार हो रहा है
महाकाल की किरपा से सब काम हो रहा है ||

मेरी जिंदगी में तुम हो किस चीज की कमी है
किसी और चीज की अब दरकार भी नहीं है
तेरे साथ से गुलाम अब गुलफाम हो रहा है
करता है मेरा बाबा मेरा नाम हो रहा है
महाकाल की किरपा से सब काम हो रहा है ||

मुझे हर कदम कदम पर तूने दिया सहारा
मेरी जिंदगी बदल दी तूने कर के इक इशारा
एहसान पे तेरा ये एहसान हो रहा है
करता है मेरा बाबा मेरा नाम हो रहा है
महाकाल की किरपा से सब काम हो रहा है ||

 

4. भोले की दीवानी नाच रही मस्ती में दीवाने नाच रहे :-

|| Shiv Ji Bhajan Lyrics – 4 ||

चाली  जब भोले की कावड़ ढोल नगाड़े भाज रहे
भोले की दीवानी नाच रही मस्ती में दीवाने नाच रहे ||

दी जे का फुल बेस बड़ा के कावड़िये जब नाचे
चढ़ गई शिव के नाम की मस्ती बम बम करते बाजे
कही पे डमरू की डम डम कही पे घुंगरू भाज रहे
भोले की दीवानी नाच रही मस्ती में दीवाने नाच रहे ||

पी के टली झूम रे कोई बिन पिए ढोंग रचावे
हरी हरी घोट के पीवे कोई भर के चिलम उड़ावे
कही पे शिव गोरा झांकी जाम कही पे लाग रहे
भोले की दीवानी नाच रही मस्ती में दीवाने नाच रहे ||

सारी दुनिया में भाजे से शिव के नाम का डंका
सभी की झोली भर देते ना इनमे कोई शंका
शीतल भी धोकर में पड़ी मेरे सिर पर तेरा हाथ रहे
भोले की दीवानी नाच रही मस्ती में दीवाने नाच रहे ||

 

5. मेरे शम्बू भोले भाले, मेरे बाबा भोले भाले :-

|| Shiv Ji Bhajan Lyrics – 5 ||

बिगड़ी मेरी बना दो, दुःख दर्द सब मिटादो
दुःख सब के हरने वाले, मेरे बाबा भोले भाले
मेरे शम्बू भोले भाले, मेरे बाबा भोले भाले॥

कोई भूल हो गयी हो, मेरे स्वामी माफ़ करना
सेवक हैं हम तो तेरे, तुम दाता हो हमारे॥

दुःख संकटों से बाबा मुश्किल में घिर रहा हूँ
शम्भू मुझे बचालो, मैं शरण में तुम्हारी॥

विषपान कर के तुने देवों को था बचाया
कृपा का दान देकर, निर्बल को बचालो॥

सदीओं से मेरे बाबा, द्वारे तेरे पड़ा हूँ
गोदी में अब उठालो, पड़ा चरणों में तुम्हारे॥

बिगड़ी मेरी बना दो, दुःख दर्द सब मिटादो
दुःख सब के हरने वाले, मेरे बाबा भोले भाले
मेरे शम्बू भोले भाले, मेरे बाबा भोले भाले॥

Video : –

 

6. सुबह सुबह ले शिव का नाम, शिव आयेंगे तेरे काम :-

|| Shiv Ji Bhajan Lyrics – 6 ||

सुबह सुबह ले शिव का नाम, कर ले बन्दे यह शुभ काम
सुबह सुबह ले शिव का नाम, शिव आयेंगे तेरे काम ॥

खुद को राख लपेटे फिरते, औरों को देते धन धाम
देवो के हित विष पी डाला, नील कंठ को कोटि प्रणाम
सुबह सुबह ले शिव का नाम, शिव आयेंगे तेरे काम ॥

शिव के चरणों में मिलते सारी तीरथ चारो धाम
करनी का सुख तेरे हाथों, शिव के हाथों में परिणाम
सुबह सुबह ले शिव का नाम, शिव आयेंगे तेरे काम ॥

शिव के रहते कैसी चिंता, साथ रहे प्रभु आठों याम
शिव को भजले सुख पायेगा, मन को आएगा आराम
सुबह सुबह ले शिव का नाम, शिव आयेंगे तेरे काम ॥

Video : –

भजन के माध्यम से भगवान आराधना करना सबसे सरल मार्ग है इसमें आपको किसी प्रकार की पूजा पद्दति की आवश्यकता नहीं होती | भगवान शिव के भजन/Bhajan  का प्रतिदिन गायन करके आप अपने और भगवान शिव के बीच भक्ति भाव को समर्पण भाव को द्रढ़ बना सकते है | जो भक्त प्रतिदिन भोलेनाथ के भजन/Shiv Ji Bhajan Lyrics का गायन करते है वे भोलेनाथ से विशेष आशीर्वाद प्राप्त करते है और सम्पूर्ण जीवन सुखमय व्यतीत करते है | भजन का गायन पूर्ण लयबद्धता के साथ कर्णप्रिय स्वर में करना चाहिए | भगवान शिव आपकी सभी मनोकामनाओं को पूरा करेंगे ऐसी हम कामना करते है – धन्यवाद   |