चेहरे के रोम छिद्रों से छुटकारा पाने के best घरेलु उपाय

By | August 18, 2019

चेहरे पर कील आदि के पकने से चेहरे पर बड़े-बड़े रोम छिद्र दिखाई देने लगते है | जो आपकी सुन्दरता में दाग लगा सकते है | हर व्यक्ति चाहता है कि उसका चेहरा चमकता रहे और दाग-धब्बे रहित हो, लेकिन चेहरे की समय-समय पर ठीक प्रकार से देखभाल न करने पर आपके  चेहरे पर रोम छिद्र होना जैसी समस्याएं होने लगती है | अब आपको अधिक चिंता करने की आवश्यकता नहीं है आज हम आपको चेहरे के रोम छिद्र बंद करने के बारे में कुछ जरुरी tips के विषय में बताने वाले है(रोम छिद्र भरने के उपाय) |

रोम छिद्र भरने के उपाय :

रोम छिद्र भरने के उपाय

चेहरे के रोम छिद्रों को दूर करने के घरेलु उपचार :

एक चम्मच बेकिंग सोडा और थोडा सा पानी, दोनों को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर ले | अब इस पेस्ट को अपने रोम छिद्र वाले स्थान पर हल्के हाथों से लगाये | 5 से 10 मिनट तक इसे ऐसे ही रहने दे | अब साफ पानी से मुह धो ले | इससे आपके रोम छिद्र धीरे-धीर भरने लगेंगे | इस प्रयोग को सप्ताह में 3 बार प्रयोग करें  |

अंडे का सफेद भाग त्वचा को टोन कर कसाव लाता है। कटोरी में सफेद एैग डालकर आधा नींबू निचोड़ लें, फिर मास्क की तरह 15 मिनट चेहरे पर लगा रहने दें। बाद में ताजे पानी से मुंह दो लें ।

एक कपड़े में कुछ बर्फ के टुकड़े डाले अब इसे अपने चेहरे पर 20 से 30 सेकंड्स तक apply करें | इससे आपकी त्वचा में कसाव उत्पन्न होगा और रोम छिद्र धीरे-धीरे भरने लगेंगे |

सप्ताह में 2 बार बाजार में आसानी से उपलब्ध होने वाले scarb को अपने चेहरे पर लगाये और अच्छे से मसाज करें | इससे आपके चेहरे की कीले बाहर आ जाएगी और साथ ही चेहरे के dead सेल्स भी दूर हो जायेंगे |

मुल्तानी मिट्टी का पाउडर जो कि आपको बाजार से आसानी से उपलब्ध हो जायेगा | 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में थोडा सा गुलाब जल मिलाकर एक पेस्ट बना ले और इसे अच्छे से पूरे चेहरे पर लगाये | पूरी तरह से सूख जाने पर चेहरे को साफ़ पानी से धो ले | इससे आपके चेहरे में कसावट आती है और रोम छिद्र भरने लगते है |

2 चम्मच शुगर, एक चम्मच जैतून का तेल और आधा चम्मच नीम्बू का रस इन सबकों मिलाकर अपने चेहरे पर 30 सेकंड्स के लिए apply करें फिर साफ़ पानी से मुह को धो ले |

सेब साइडर सिरका आपको आसानी से बाजार से उपलब्ध हो जायेगा | थोड़ी सी मात्रा में सेब साइडर सिरका में रुई भिगोकर अपने चेहरे पर लगाये | कुछ देर  पश्चात् अपना मुह धो ले | इससे आपके चेहरे में कसावट आएगी और बड़े रोम छिद्र छोटे हो जायेंगे |

टमाटर का रस भी आप रोम छिद्र होने पर प्रयोग कर सकते है | कुछ दिनों तक टमाटर का रस अपने चेहरे पर लगाये | बाद में एक चम्मच चन्दन का पाउडर और टमाटर का गूदा मिलाकर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाये | पूरी तरह सूख जाने पर चेहरे को धो ले |

अन्य जानकारियाँ : – 

1 चम्‍मच ग्रीन टी पावडर, 1 अंडा, 2 चम्‍मच बेसन और थोड़ा सा रोज वॉटर सभी को मिलाकर पेस्ट बना ले | अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाये | पूरी तरह सूख जाने पर चेहरे को धो ले | इससे भी रोम छिद्र की समस्या में आराम मिलता है(रोम छिद्र भरने के उपाय) |