दीपावली पर्व पर माँ लक्ष्मी मंत्र द्वारा, करे यह विशेष पूजा

By | November 1, 2018

दीपावली पर्व हिन्दू धरम में सबसे पवित्र माना गया है | हिन्दू धरम में सबसे बड़े पर्व के रूप में दिवाली का त्यौहार मनाया जाता है इस दिन सभी घरों में लक्ष्मी जी और गणेश जी की पूजा की जाती है | दिवाली पर्व को तंत्र की द्रष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण माना गया है | बहुत से साधक इस दिन अपनी साधना में सिद्धि प्राप्ति हेतु यत्न करते है | आज हम आपको दिवाली पूजा के समय माँ लक्ष्मी(Diwali Laxmi Mantra)जी को प्रसन्न करने हेतु उनके मंत्र जप के विषय में जानकारी देने वाले है |

माँ लक्ष्मी जी धन को देने वाली देवी है जो स्वभाव से बड़ी ही चंचल होती है | यदि आप भी चाहते है इस दिवाली आपके घर में लक्ष्मी जी(Diwali Laxmi Mantra) का वास हो | तो इस post में दिए गये उपाय को विधि अनुसार करें |

माँ लक्ष्मी को साफ़-सफाई और स्वच्छ वातावरण के साथ-साथ शांत वातावरण पसंद है | इसलिए दिवाली के अवसर पर रंग-रोगन और साफ़-सफाई का कार्य सभी घरों में किया जाता है | जिस घर में कलह होते हो और साफ-सफाई न होती हो लक्ष्मी जी वहां से पलायन करने लगती है यानि लक्ष्मी जी उस स्थान को छोड़कर चली जाती है |

Diwali Laxmi Mantra in hindi

इस दिवाली के अवसर पर साफ-सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखे | अपने परिवार के सदस्यों के बीच कलह का वातावरण न बनने दे | तो आइये जानते है किस प्रकार से आप इस दिवाली को माँ लक्ष्मी जी को प्रसन्न कर उन्हें अपने घर बुला सकते है |

Diwali Laxmi Mantra :

 

माँ लक्ष्मी मंत्र जप : –

इस दिवाली शाम को पूजन से आधा घंटे पहले एक बार फिर से पूजा स्थान और आस-पास का स्थान साफ कर ले | घर के मुख्य द्वार पर जाए एक पात्र में थोड़ा जल लेकर थोड़ा-थोडा हाथ से द्वार के बाहर जल छिड़क दे और मुख से बोले ” हे माँ लक्ष्मी पधारो सा ” |

अब घर के सभी दरवाजे खुले रखे और दिवाली पूजन करें | विधिवत दिवाली पूजन करने के उपरान्त आप हाथ में थोड़ा जल लेकर संकल्प ले : हे परमपिता परमेश्वर मैं( अपना नाम बोले) माँ लक्ष्मी के घर में वास हेतु माँ लक्ष्मी के ये मंत्र जप कर रहा हूं इसमें मुझे सफलता प्रदान करें | ऐसा कहते हुए हाथ के जल को नीचे जमीन पर छोड़ दे और 3 बार बोले : ॐ श्री विष्णवे नमः  अब आप बिना माला के ही आँखे बंद करके माँ लक्ष्मी जी के इस मंत्र के 30 मिनट तक जप करें |

Diwali Laxmi Mantra

मंत्र इस प्रकार है : ॐ श्री लक्ष्मी नारायणाभ्याम नमः 

पूरे 30 मिनट तक मन को एकाग्र रखते हुए उपरोक्त मन्त्र जप करें | मंत्र जप के उपरांत हाथ में थोडा जल लेकर बोले : हे परमपिता परमेश्वर मैंने (अपना नाम बोले) माँ लक्ष्मी जी के घर में वास हेतु ये जो मंत्र जप किये है इन्हें मैं अपने कार्य की पूर्णता हेतु श्री ब्रह्म को अर्पित करता हूं | ऐसा कहते हुए हाथ के जल को नीचे जमीन पर छोड़ दे | अब तीन बार जमीन को स्पर्श करते हुए बोले : ॐ श्री विष्णवे नमः | ऐसा कहकर आसन का एक कोना थोडा मोड़कर आप स्थान छोड़ दे |

अन्य जानकारियाँ : – 

इस दिवाली 2018 को यदि आप माँ लक्ष्मी जी के इस छोटे से उपाय के साथ मंत्र जप कर लेते है तो आपके घर से हर प्रकार के आर्थिक संकट दूर होने लगेगे | साथ ही आपके घर में लक्ष्मी जी(Diwali Laxmi Mantra) का स्थाई वास होने लगेगा |