ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सौरमंडल में स्थित सभी 9 गृह मानव जीवन पर प्रत्यक्ष रूप से प्रभाव डालते है | जातक की कुंडली में सभी 9 ग्रहों में से किसी एक भी गृह का प्रतिकूल प्रभाव जातक के जीवन को कष्टदायक बना सकता है | ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 7 गृह द्रश्य और 2 गृह छाया गृह( राहू और केतू) कहा जाता है | 7 द्रश्य ग्रहों में – सूर्य, चन्द्र, मंगल , बुध ,गुरु, शुक्र और शनि को शामिल किया गया है | सभी ग्रहों(Grah Dosh Shanti Totka)का मानव जीवन पर अलग-अलग रूप में प्रभाव पड़ता है | जातक की कुंडली में एक या एक से अधिक गृह दोष होने पर इन ग्रहों के प्रतिकूल प्रभाव जातक पर शारीरिक कष्ट के रूप में , आर्थिक कष्ट के रूप में , पारिवारिक कलह के रूप में या वैवाहिक जीवन में कलह के रूप में दिखाई दे सकते है |
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में गृह दोष होने पर तुरंत उनका समाधान करना चाहिए | गृह दोष/Grah Dosh की शांति के लिए शास्त्रों में बहुत से उपाय वर्णित है जिनमें : देव आराधना, मंत्र ,यन्त्र व टोटके ये सभी उपाय सम्मलित है | आज हम आपको सभी गृह दोषों को शांत करने वाले बहुत ही सरल टोटके के विषय में जानकारी देने वाले है | इसके साथ ही एक ऐसा मंत्र जिसके नियमित जप से सभी गृह शांत होने लगते है |
Grah Dosh Shanti Totka
गृह दोष शांति – सरल टोटका :
किसी पंसारी की दुकान से एक गोला ले आये(नारियल के अन्दर के भाग को गोला कहते है ) | अब इस गोले में बड़ा सा छेद करके इसमें गन्ने का रस भर दे और बूरा या खांड इनमें से जो भी उपलब्ध हो उसे भी गोले में अच्छे से भर दे | अब एक ऐसे स्थान की तलाश करें जहाँ चीटीं का बिल हो | चींटी के बिल के पास में 1.5 फुट गड्डा बनाकर इसमें इस गोले को रख दे और ऊपर से मिट्टी द्वारा अच्छे से ढक दे | ऊपर एक भारी सा पत्थर रख दे ताकि कोई जानवर इसे निकल न पायें | जैसे ही चीटियाँ उस गोले को खाना शुरू कर देती है, आपके गृह दोष भी शांत होने लगते है |
किन्तु ध्यान दे , इस टोटके का असर 3 महीनें तक ही रहता है | 3 महीनें बाद आप इस प्रयोग को पुनः कर सकते है |
गृह दोष शांति – मंत्र :-
गृह दोषों की शांति के लिए उपरोक्त टोटके(Grah Dosh Shanti Totka) के प्रयोग के साथ-साथ यदि नियमित रूप से इस मंत्र का जप किया जाये तो सभी गृह दोष/Grah Dosh तुरंत दूर होने लगते है | मंत्र इस प्रकार है :-
ॐ ब्रह्मा मुरारिस्त्रिपुरान्तकारी, भानुः शशी भूमिसुतो बुधश्च ।
गुरुश्च शुक्रः शनिराहु केतवः, सर्वे ग्रहा शान्तिकरा भवन्तु ।।
सभी 9 ग्रहों को एक साथ शांत करने का यह सबसे प्रभावशाली मंत्र है | यदि संभव हो सके तो प्रतिदिन नवग्रह मंदिर जाकर सभी ग्रहों को जल से स्नान कराये व दूप दीप जलाकर उपरोक्त मंत्र के यथासंभव जप करें | यदि आपके आस-पास नवग्रह मंदिर नहीं है तो अपने पूजा के स्थान पर बैठकर भी आप ये मंत्र जप कर सकते है |
अन्य जानकारियाँ :-
- यह है हनुमान जी का सबसे प्रिय मंत्र ! द्वाद्श्याक्षर मंत्र
- भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग, जिनके दर्शन से होती है सभी मनोकामनाएं पूरी
- शनि की साढ़े साती के प्रकोप को शांत करने के लिए शनिदेव के इस मंत्र का ज़प अवश्य करें
- नवग्रह शांति मंत्र | सभी 9 ग्रहों की शांति के लिए इन मन्त्रों का ज़प करें
जातक की कुंडली में गृह दोष उसे हर तरह से पीड़ा देते है इसलिए समय रहते इन गृह दोषों/Grah Dosh का पता लगाकर इनकी शांति हेतु उपाय करने से किसी बड़ी मुशीबत से बचा जा सकता है | इस post में दिए गये टोटके और मंत्र का प्रयोग आप अपने गृह दोष शांति(Grah Dosh Shanti Totka) हेतु करें व अपने मित्रगण और परिचित को भी इससे अवगत कराये |
Par is sey sarey gherh dosh kaiseyshant hp jatey hai