हनुमान जी की आराधना शीघ्र फल प्रदान करने वाली मानी गयी है | हनुमान जी अपने भक्तों पर शीघ्र प्रसन्न होकर उन्हें फलीभूत करते है | संकट के समय में यदि आप सच्चे मन से हनुमान जी को याद करते है तो हनुमान जी आपके संकट अवश्य दूर करते है | शास्त्रों में वर्णित है कि कलियुग के समय में हनुमान जी जाग्रत अवस्था में रहेंगे और भक्तों का कल्याण करेंगे | जो भक्त सच्चे मन से हनुमान जी(Hanuman Locket)की भक्ति करते है उन्हें हनुमान जी के साथ-साथ भगवान श्री राम से भी स्वतः आशीर्वाद प्राप्त हो जाता है |
हनुमान ताबीज़/ लॉकेट
Hanuman Locket : –
हनुमान जी का यह तावीज स्वयं में चमत्कारी शक्तियाँ रखता है | हनुमान जी के इस चमत्कारी लॉकेट को गले में धारण करने से हर प्रकार के नजर के दोष, भूत-प्रेत का साया, डाकिनी-शाकिनी जैसी नकारात्मक शक्तियां दूर होने लगती है | शारीरिक द्रष्टि से स्वास्थ्य लाभ मिलता है व व्यापार में उन्नति होने लगती है | इसके साथ ही जिस भी मनोकामना को मन में रखकर आप इस चमत्कारी लॉकेट को गले में धारण करते है वह भी अवश्य पूर्ण होती है | तो आइये जानते है हनुमान जी के इस चमत्कारी तावीज़/लॉकेट को आप घर पर कैसे बना सकते है |
Hanuman Locket Tabeez
हनुमान ताबीज़/लॉकेट बनाने की विधि : –
किसी सुनार की दुकान से एक चांदी की डिब्बी जिसे गले में धारण किया जा सके अपने घर ले आये | अब इसमें एक काली मिर्च डाले, एक लाल चरमक डाले, एक सफेद चरमक डाले | अब इसमें कुछ दाने राई के डाले | अब 2 सियार की सूई लेकर, एक सूई को सीधा करके डाले व दूसरी सूई को उल्टा करके डाले | अब एक छोटे से भोजपत्र पर हनुमान जी का यह यन्त्र बनाये | हनुमान यंत्र बनाने के लिए अष्टगंधा की स्याही का प्रयोग करें |
हनुमान यंत्र : –
हनुमान यंत्र बनाने के पश्चात् मंदिर से हनुमान जी के चरणों से सिन्दूर लाकर इस यंत्र के पीछे इस सिन्दूर को लगाये | हनुमान यंत्र को मोड़कर ताबीज़ में डाल दे और ताबीज को किसी फेवी क्विक आदि से अच्छी प्रकार से बंद कर दे | इसमें अब लाल धागा डाल दे | इस प्रकार से हनुमान जी का ताबीज़(लॉकेट) बनकर तैयार हो जाता है | अब इसे गले में धारण करने से पहले सिद्ध करना अति आवश्यक है |
हनुमान ताबीज़/लॉकेट को सिद्ध करने की विधि : –
अपने पूजा स्थल पर एक लाल कपडा बिछाकर रखे | पहले ताबीज/लोकेट को कच्चे दूध से स्नान कराये फिर शहद से और अंत में गंगाजल से स्नान कराये | ताबीज़ को लाल कपडे पर रखकर दीपक प्रज्वल्लित करें और हनुमान जी के इस मंत्र के 5000 जप करें | मंत्र इस प्रकार है : ” ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकायं हुं फट् ” | मंत्र जप के पश्चात् एक छोटा सा हवन कर उसमें अधिक से अधिक आहुतियाँ ॐ श्री भैरवाय नमः मंत्र की दे और ताबीज़ को हवन के ऊपर से 21 बार घुमाये | हवन की विभूति से ताबीज़(Hanuman Locket) को तिलक करें व बाबा भैरव का स्मरण करते हुए इसे गले में धारण करें |
Hanuman Locket
सम्बंधित जानकारी :-
- भैरव तांत्रिक यंत्र | ऊपरी बाधा और शत्रुओं से पायें मुक्ति
- काल भैरव मंत्र साधना
- मोती रत्न | मोती रत्न धारण करने की विधि एवं लाभ
- हनुमान यंत्र को सिद्ध करने की सरल विधि
हनुमान जी के इस चमत्कारिक ताबीज़ को गले में धारण करने से इसके चमत्कारिक परिणाम शीघ्र ही जातक को मिलने लगते है | ताबीज की पवित्रता को सदैव बनाये रखे | ताबीज़ बनाने की उपरोक्त सभी सामग्री आपको पूजा सामग्री वाली शॉप से आसानी से उपलब्ध हो जाएगी | यदि आप इस ताबीज को अल्टीमेट ज्ञान संस्थान से प्राप्त करना चाहते है तो 9671528510 इस नंबर पर whats app या call द्वारा संपर्क कर सकते है |
हनुमान जी का यह ताबीज़ गले में धारण करने के बाद विद्यार्थी ब्रह्मचर्य का पालन करें | स्वयं को सदैव साफ़ और पवित्र रखे | व्यस्क सादी शुदा व्यक्ति रात्रि के समय ताबीज़ को उतारकर पूजा के स्थान पर रख दे व सुबह स्नान आदि के बाद ही धारण करें | किसी दाह संस्कार में जाने से पहले इस तावीज को उतारकर घर पर रख ले व बाद में स्नान आदि के बाद पुनः धारण करें | किसी कारणवश तावीज़ की पवित्रता भंग होने पर इसे दूध और गंगाजल से स्नान कराये व दीपक की लौं के ऊपर से 7 बार हनुमान जी का नाम लेकर वार ले | इसके बाद आप इस ताबीज़/लॉकेट(Hanuman Locket Tabeez) को पुनः गले में धारण कर सकते है |