सिद्ध हनुमान यंत्र लॉकेट/Locket

By | January 29, 2019

हनुमान जी की आराधना शीघ्र फल प्रदान करने वाली मानी गयी है | हनुमान जी अपने भक्तों पर शीघ्र प्रसन्न होकर उन्हें फलीभूत करते है | संकट के समय में यदि आप सच्चे मन से हनुमान जी को याद करते है तो हनुमान जी आपके संकट अवश्य दूर करते है | शास्त्रों में वर्णित है कि कलियुग के समय में हनुमान जी जाग्रत अवस्था में रहेंगे और भक्तों का कल्याण करेंगे | जो भक्त सच्चे मन से हनुमान जी(Sidh Hanuman Yantra Locket)की भक्ति करते है उन्हें हनुमान जी के साथ-साथ भगवान श्री राम से भी स्वतः आशीर्वाद प्राप्त हो जाता है |

hanuman locket tabeez

हनुमान ताबीज़/ लॉकेट

Hanuman Locket : –

हनुमान जी का यह तावीज स्वयं में चमत्कारी शक्तियाँ रखता है | हनुमान जी के इस चमत्कारी लॉकेट को गले में धारण करने से हर प्रकार के नजर के दोष, भूत-प्रेत का साया, डाकिनी-शाकिनी जैसी नकारात्मक शक्तियां दूर होने लगती है | शारीरिक द्रष्टि से स्वास्थ्य लाभ मिलता है व व्यापार में उन्नति होने लगती है | इसके साथ ही जिस भी मनोकामना को मन में रखकर आप इस चमत्कारी लॉकेट को गले में धारण करते है वह भी अवश्य पूर्ण होती है | तो आइये जानते है हनुमान जी के इस चमत्कारी तावीज़/लॉकेट को आप घर पर कैसे बना सकते है |

Hanuman Locket Tabeez

हनुमान ताबीज़/लॉकेट बनाने की विधि : –

किसी सुनार की दुकान से एक चांदी की डिब्बी जिसे गले में धारण किया जा सके अपने घर ले आये | अब इसमें एक काली मिर्च डाले, एक लाल चरमक डाले, एक सफेद चरमक डाले | अब इसमें कुछ दाने राई के डाले | अब 2 सियार की सूई लेकर, एक सूई को सीधा करके डाले व दूसरी सूई को उल्टा करके डाले | अब एक छोटे से भोजपत्र पर हनुमान जी का यह यन्त्र बनाये | हनुमान यंत्र बनाने के लिए अष्टगंधा की स्याही का प्रयोग करें |

हनुमान यंत्र : – 

sidh hanuman yantra locketसिद्ध हनुमान लॉकेट को ऑनलाइन order करें : click here

हनुमान यंत्र बनाने के पश्चात् मंदिर से हनुमान जी के चरणों से सिhttps://ultimategyan.com/wp-content/uploads/2017/11/Hanuman-Yantra-1.jpgन्दूर लाकर इस यंत्र के पीछे इस सिन्दूर को लगाये | हनुमान यंत्र को मोड़कर ताबीज़ में डाल दे और ताबीज को किसी फेवी क्विक आदि से अच्छी प्रकार से बंद कर दे | इसमें अब लाल धागा डाल दे | इस प्रकार से हनुमान जी का ताबीज़(लॉकेट) बनकर तैयार हो जाता है | अब इसे गले में धारण करने से पहले सिद्ध करना अति आवश्यक है |

हनुमान ताबीज़/लॉकेट को सिद्ध करने की विधि : –

अपने पूजा स्थल पर एक लाल कपडा बिछाकर रखे | पहले ताबीज/लोकेट को कच्चे दूध से स्नान कराये फिर शहद से और अंत में गंगाजल से स्नान कराये | ताबीज़ को लाल कपडे पर रखकर दीपक प्रज्वल्लित करें और हनुमान जी के इस मंत्र के 5000 जप करें | मंत्र इस प्रकार है : ” ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकायं हुं फट् ” | मंत्र जप के पश्चात् एक छोटा सा हवन कर उसमें अधिक से अधिक आहुतियाँ हनुमान जी के उपरोक्त मंत्र की दे और ताबीज़ को हवन के ऊपर से 21 बार घुमाये | हवन की विभूति से ताबीज़(Sidh Hanuman Yantra Locket) को तिलक करें व हनुमान जी का स्मरण करते हुए इसे गले में धारण करें |

Sidh Hanuman Yantra Locket

सम्बंधित जानकारी :- 

हनुमान जी के इस चमत्कारिक ताबीज़ को गले में धारण करने से इसके चमत्कारिक परिणाम शीघ्र ही जातक को मिलने लगते है | ताबीज की पवित्रता को सदैव बनाये रखे | ताबीज़ बनाने की उपरोक्त सभी सामग्री आपको पूजा सामग्री वाली शॉप से आसानी से उपलब्ध हो जाएगी | यदि आप इस ताबीज को अल्टीमेट ज्ञान संस्थान से प्राप्त करना चाहते है तो 9671528510 इस नंबर पर WhatsApp या call द्वारा संपर्क कर सकते है |

हनुमान जी का यह ताबीज़ गले में धारण करने के बाद विद्यार्थी ब्रह्मचर्य का पालन करें | स्वयं को सदैव साफ़ और पवित्र रखे | व्यस्क सादी शुदा व्यक्ति रात्रि के समय ताबीज़ को उतारकर पूजा के स्थान पर रख दे व सुबह स्नान आदि के बाद ही धारण करें | किसी दाह संस्कार में जाने से पहले इस तावीज को उतारकर घर पर रख ले व बाद में स्नान आदि के बाद पुनः धारण करें |

किसी कारणवश तावीज़ की पवित्रता भंग होने पर इसे दूध और गंगाजल से स्नान कराये व दीपक की लौं के ऊपर से 7 बार हनुमान जी का नाम लेकर वार ले | इसके बाद आप इस ताबीज़/लॉकेट(Sidh Hanuman Locket Tabeez) को पुनः गले में धारण कर सकते है |