परीक्षा में सफलता के अचूक शास्त्रीय उपाय

By | June 2, 2018

आज के इस प्रतिस्पर्धा के समय में विद्यार्थी अपनी पढ़ाई को लेकर बहुत सचेत और चिंतित रहते है | परीक्षा में पास होना एक साधारण सी बात हो गयी है | आज का समय है सबसे आगे निकलने का | आज बच्चों के माता-पिता चाहते है कि उनका बच्चा परीक्षा/(Pariksha Me Safalta ke Upay in Hindi) में सबसे अधिक नंबर लेकर आये और उनका नाम रोशन करें | सभी बच्चे एक जैसे नहीं होते, किसी का पढ़ाई में दिमाग तेज चलता है तो किसी का थोडा कम | मेहनत तो सभी करते है फिर परिणाम में इतना अंतर क्यों आ जाता है |

pariksha me safalta ke upay in hindi

परीक्षा में अच्छे नंबर पाने के लिए बौद्धिक विकास के साथ-साथ अच्छी किस्मत का भी होना जरुरी है | बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए योगासन, व्यायाम व संतुलित भोजन बहुत जरुरी है | इसके साथ ही किसी अच्छे ज्योतिष से बच्चे की कुंडली अवश्य दिखानी चाहिए | कुंडली के दोष व ग्रहों के प्रतिकूल प्रभाव बच्चों को परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने से रोकते है | इसलिए समय रहते इनका निवारण अवश्य कराना चाहिए |

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एक जातक की कुंडली में तृतीय, षष्ठम एवं दशम भाव परीक्षा और नौकरी में सफलता को दर्शाते है | शिक्षा में सफलता के लिए कुंडली में पंचम और नवम भाव को देखा जाता है | इसलिए एक जातक के लिए यह जरुरी हो जाता है कि वह किसी अच्छे ज्योतिष से सलाह लेकर कुंडली के तृतीय, षष्ठम, नवम एवं दशम भाव को व उनके स्वामी गृह को मजबूत बनाने के उपाय करें |

Pariksha Me Safalta ke Upay in Hindi :

परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के सरल उपाय : –

  • बच्चे अपनी स्टडी टेबल पर माँ दुर्गा की फोटो रखे और जब भी पढ़ाई शुरू करें, उससे पहले एक मिनट के लिए माँ दुर्गा की फोटो की ओर देखते हुए उनका ध्यान करें और फिर पढाई शुरू करें |
  • रोज सुबह खाली पेट स्नान आदि करने के पश्चात् गाय को 2 रोटी व थोडा मीठा खिलाये | इस कार्य को अपनी दिनचर्या में शामिल करें |
  • परीक्षा के दिन घर से निकलते समय दही व मीठा खाकर जाए |
  • परीक्षा के दिन घर से निकलते समय अपनी दाई मुट्टी में थोड़ी पीली सरसों लेकर अपने सिर के ऊपर से सात बार वार कर मुख्य दरवाजे के दोनों तरफ डाल दे | ( पीली सरसों को सिर के ऊपर से वारते समय अपने ईष्ट देव का ध्यान करें )
  • सूर्य देव, माँ सरस्वती व गणेश जी की आराधना करने से शिक्षा क्षेत्र में अपार सफलता प्राप्त होती है |
  • विद्यार्थी अपने स्टडी कक्ष में माँ सरस्वती यन्त्र को विधिवत स्थापित करें व नित्य इसकी पूजा करें |
  • माता-पिता और गुरु को इस संसार में सबसे बड़ा माना गया है | इनके आशीर्वाद से सभी रूकावटे दूर हो जाती है | इसलिए प्रतिदिन इनके चरण स्पर्श कर इनसे आशीर्वाद लेना चाहिए |
  • सूर्योदय के समय सूर्य देव को अर्ध्य देना एक विद्यार्थी के लिए उसे उर्जावान व बुद्धिमान बनाने वाला है |

अन्य जानकारियाँ :-

उपरोक्त सभी टोटके एक विद्यार्थी के लिए उसे परीक्षा में सफलता दिलाने में सहायक तो सिद्ध हो सकते है किन्तु पूर्णतया इन टोटकों के भरोसे परीक्षा में बेहतर परिणाम/(Pariksha Me Safalta ke Upay in Hindi) की उम्मीद करना गलत होगा | एक विद्यार्थी के लिए सबसे जरुरी है अपने शरीर को स्वस्थ रखते हुए अधिक से अधिक पढ़ाई करना | परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने में 90 % तो आपकी मेहनत ही काम आती है शेष 10 % आपकी किस्मत(लक) जैसे फैक्ट कार्य करते है | जिसके लिए आप इन शास्त्रीय उपायों का सहारा ले सकते है |