समाज में मान-सम्मान और यश की प्राप्ति का अचूक उपाय

By | October 17, 2018

मानव समाज में शिक्षा प्राप्त करना और धन अर्जित करना ही सब कुछ नहीं होता | मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है और उसे इस समाज के बीच रहकर ही जीवन निर्वाह करना पड़ता है | इसलिए इस समाज से मान-सम्मान प्राप्त करना भी सभी लोगों की चाह होती है | किन्तु यह सभी के लिए संभव नहीं हो पाता |

समाज में मान-सम्मान न मिलना, इसके पीछे बहुत से कारण हो सकते है : जैसे किसी व्यक्ति का व्यक्तिगत व्यवहार, उसके परिवार के सदस्यों का इस समाज में व्यवहार, व्यक्ति का अशिक्षित होनासमाज में मान-सम्मान न मिलना, इसके पीछे बहुत से कारण हो सकते है : जैसे किसी व्यक्ति का व्यक्तिगत व्यवहार, उसके परिवार के सदस्यों का इस समाज में व्यवहार, व्यक्ति का अशिक्षित होना, निर्धनता इस प्रकार के बहुत से कारण है जो एक व्यक्ति को समाज में स्थान और मान-सम्मान न मिलने का कारण बन सकते है |

Samaj Me Maan Samman

जिस प्रकार से एक व्यक्ति के लिए शिक्षित होना, धन अर्जित करना जरुरी बन गया है | उसी प्रकार से समाज में मान-सम्मान भी बहुत जरुरी है | आज हम आपको एक ऐसे सरल से टोटके के विषय में जानकारी देने वाले है जिसके प्रयोग से शीघ्र ही समाज में आप मान-सम्मान प्राप्त करने लगेंगे | लोगों का आपके प्रति द्वेष, घृणा आदि दूर होने लगती है | समाज में आपका आदर भाव बढ़ने लगता है | पीठ पीछे आपकी बुराइयाँ नहीं होती, तो आइये जानते है इस सरल से टोटके के विषय में जानकारी |

समाज में मान-सम्मान प्राप्त करने का सरल उपाय : –

पुष्य नक्षत्र या अनुराधा नक्षत्र के समय में,दिन के समय में राहू काल को छोड़कर, आप जामुन के पेड़ की जड़ का एक छोटा सा भाग घर ले आये | अब इस जड़ को आप पहले अच्छे से साफ़ कर ले | अब इस जड़ को कच्चे दूध से धो ले | अब इसे शुद्ध जल से धो ले | इस किसी पीले या लाल कपड़ें में इस जड़ को रखकर इसे अच्छे से सिलाई द्वारा बंद कर ले | अब इस जड़ को अपने पर्स में रख ले यदि आप पर्स आदि न रखते हो तो किसी न किसी रूप में अपने पास रख ले | हमेशा के लिए अप इसे अपने पास ही रखे |

अन्य जानकारियाँ : –

इस छोटे से उपाय को विधिवत करने से शीघ्र ही आपको इसके चमत्कारिक परिणाम दिखाई देने लगेंगे | समाज में आपका आदरभाव बढ़ने लगेगा | परिवार के सभी सदस्य आपकी इज्जत(Samaj Me Maan Samman) करने लगेंगे | एक बार इस प्रयोग को करे और इसका लाभ अवश्य उठाये |