माँ सरस्वती का यह मंत्र आपको सभी सुख और बुद्धि प्रदान करने वाला है

By | February 5, 2018

माँ शक्ति के विभिन्न रूपों में से एक देवी सरस्वती बुद्धि को देने वाली है | माँ सरस्वती की आराधना आपके सभी दुखों को दूर करने के साथ साथ आपके जीवन से अज्ञानता को भी दूर करती है | हाथ में वीणा लिए सदैव मुस्कराने वाली देवी सरस्वती हंस पर विराजमान है | माँ सरस्वती की आराधना से सभी मानसिक विकृतियाँ दूर होती है | माँ सरस्वती/Maa Saraswati अपने भक्तों के थोड़े से भक्तिभाव से प्रसन्न होकर उन्हें फलीभूत करती है | मंत्र द्वारा माँ सरस्वती की आराधना आपके जीवन को प्रकाशमय बनाती है | आज हम आपको माँ सरस्वती के एक ऐसे ही मंत्र(Saraswati Mantra Hindi) के विषय में जानकारी देने वाले है जिसके नियमित उच्चारण से माँ का आशीर्वाद प्राप्त होता है

maa saraswati mantra hindi me

माँ सरस्वती मंत्र :-

Saraswati Mantra Hindi :-

या कुन्देन्दु तुषाहार धवला या भुभ्र वस्त्राम्व्रता

या वीणा वर दण्ड मण्डित करा या श्वेता पद्मासना

या ब्रम्हाच्युत शंकर प्रभ्रती देव्यै सदा वन्दिता

सा मा पातु सरस्वती भगवति निशेष जांडयापहा

माँ सरस्वती/Maa Saraswati के इस मंत्र को अच्छे से याद कर ले व नियमित रूप से माँ सरस्वती का ध्यान करते हुए पूजा के समय लयबद्धता के साथ उच्चारण करें | आप किसी भी देव के मंत्र/Mantra का जप करते हो | यदि मंत्र को पूर्ण निष्ठा के साथ और लयबद्धता के साथ उच्चारण करते है तो इसका प्रभाव कई गुना बढ़ जाता है |

विद्यार्थियों के लिए यह मंत्र सबसे अधिक प्रभावी सिद्ध हो सकता है | आज के प्रतिस्पर्था के समय में बुद्धि का विकास बहुत जरुरी है | जिन विद्यार्थियों का पढाई में मन नहीं लगता , बहुत मेहनत करने के बाद भी परीक्षा में अच्छे नंबर प्राप्त नहीं होते है ऐसे विद्यार्थियों को पढाई के साथ-साथ माँ सरस्वती/Maa Saraswati  की फोटो अपनी study टेबल पर अवश्य लगानी चाहिए व उपरोक्त मंत्र/Mantra का जप करना चाहिए |

अन्य जानकारियाँ :-

मन से सभी नकारात्मक भावों को दूर करने के लिए , तनाव से छुटकारा पाने के लिए , अशांत मन को शांत रखने के लिए , बुद्धि के विकास के लिए और कला में निपुणता अर्जित करने के लिए माँ सरस्वती की आराधना(Saraswati Mantra Hindi) शीघ्र फल प्रदान करने वाली है |