पाँच मुखी रुद्राक्ष के लाभ -सिद्ध व पहनने की विधि

By | November 19, 2018

पांच मुखी रुद्राक्ष साक्षात् रूद्र अवतार है | इसके अधिपति गृह ब्रहस्पति देव है | इसलिए ज्योतिष के अनुसार ब्रहस्पति कमजोर होने पर पांच मुखी रुद्राक्ष को धारण किया जाना चाहिए | जो सच्चे शिवभक्त होते है उन्हें पांच मुखी रुद्राक्ष की माला अवश्य धारण करनी चाहिए | पांच मुखी रुद्राक्ष के प्रति भगवान शिव का विशेष लगाव है इसके साथ ही पांच मुखी रुद्राक्ष(5 Mukhi Rudraksh ke Labh) धारण करने से भगवान श्री विष्णु , भगवान गणेश , सूर्य देव और माँ भगवती की विशेष कृपा प्राप्त होती है |

पांच मुखी रुद्राक्ष पूरी दुनिया में सबसे अधिक पैदा होते है | इसलिए ये बहुत ही सामान्य रूप से प्राप्त हो जाते है | अन्य रुद्राक्षों की अपेक्षा ये नकली या बनावटी  बहुत ही कम मिलते है | असली रुद्राक्ष सदैव प्रभावी होते है चाहे वह कितने भी मुख के क्यों न हो |

5 Mukhi Rudraksh ke Labh : –

5 Mukhi Rudraksh ke Labh

पाँच मुखी रुद्राक्ष के लाभ : –

  • पांच मुखी रुद्राक्ष में पंचदेवों की कृपा का वास है इसलिए पंच तत्व जनित दोषों को दूर करने में पांच मुखी रुद्राक्ष का विशेष महत्व है |
  • मेष , धनु, और मीन राशि के जातकों को पांच मुखी रुद्राक्ष धारण करने से लाभ प्राप्त होता है |
  • नकारात्मक उर्जा व मन में नकारात्मक भाव से बचने में पांच मुखी रुद्राक्ष एक कवच के रूप में कार्य करता है |
  • पांच मुखी रुद्राक्ष धारण करने से हर प्रकार के मानसिक विकार , मधुमेह व रक्तचाप से मुक्ति मिलती है | मानसिक विकार, मधुमेह व रक्तचाप दूर करने के लिए पांच मुखी रुद्राक्ष के 3 या 5 मनके धारण किये जाने चाहिए या फिर 108 छोटे मनकों की माला धारण करनी चाहिए |
  • परिवार में सुख-शांति के लिए भी पांच मुखी रुद्राक्ष धारण किया जाना चाहिए |
  • 5 मुखी रुद्राक्ष की खासियत यह है कि इसमें एक अनोखे तरह का स्पदंन होता है। जो आपके लिए आप की ऊर्जा का एक सुरक्षा कवच बना देता है, जिससे बाहरी ऊर्जाएं आपको परेशान नहीं कर पातीं।

पाँच मुखी रुद्राक्ष को धारण करने की विधि : –

रुद्राक्ष आप कोई भी धारण करें, धारण करने से पहले रुद्राक्ष को पवित्र करना चाहिए और विधिवत पूजन किया जाना चाहिए | इसके पश्चात् अधिक से अधिक मंत्र जप द्वारा रुद्राक्ष को अभिमंत्रित किया जाना चाहिए | पांच मुखी रुद्राक्ष को भी पहनने से पहले इस प्रकार शुद्ध कर ले : -सोमवार, शिवरात्रि या श्रावण मास के किसी भी दिन रुद्राक्ष धारण करने के लिए शुभ माने गये है | सबसे पहले दूध-दही-शहद-घी-शक्कर के मिश्रण से रुद्राक्ष को स्नान कराये | अब पवित्र गंगाजल से स्नान कराये और अब इसे पूजा स्थल पर लाल वस्त्र बिछाकर रख दे | दीपक प्रज्वल्लित कर इस मंत्र का यथासंभव जप करें : ॐ नमः शिवाय  | अंत में कुमकुम से तिलक कर भगवान शिव का स्मरण करते हुए इसे गले में पहनना चाहिए |

पाँच मुखी रुद्राक्ष को सिद्ध करने की विधि : –

सिद्ध रुद्राक्ष धारण करने से रुद्राक्ष का प्रभाव 100 गुना अधिक होता है | इसलिए जब कभी भी आप रुद्राक्ष को धारण करने का मन बनाये तो पहले इसे सिद्ध कर ले या फिर किसी अच्छे पंडित द्वारा इसे सिद्ध करवा भी सकते है(5 Mukhi Rudraksh ke Labh) |

रुद्राक्ष को सिद्ध करने के लिए रुद्राक्ष की विधिवत पूजा के साथ-साथ ॐ नमः शिवाय मंत्र के 5000 संख्या में जप करें और अंत में हवन करें | हवन में अधिक अधिक से आहुतियाँ ॐ नमः शिवाय मंत्र की दे | हवन के अंत में रुद्राक्ष को 21 बार हवन के ऊपर से घुमाये व हवन की विभूति से तिलक करें |

आचार्य सत्यनारायण शर्मा द्वारा सिद्ध पाँच मुखी रुद्राक्ष(5 Mukhi Rudraksh ke Labh) को आप मात्र Rs 551/- दक्षिणा देकर प्राप्त कर सकते है | आर्डर करने के लिए 9671528510 इस नंबर पर whats app द्वारा संपर्क कर सकते है |