भैरव बाबा अपने भक्तों पर शीघ्र प्रसन्न होकर उन्हें फल प्रदान करते है | सभी प्रकार की नकारात्मक शक्तियों से मुक्ति पाने के लिए व स्वयं को और अपने परिवार को ऊपरी बाधाओं से सुरक्षित रखने में भैरव आराधना चमत्कारिक परिणाम देने वाली है | यूँ तो सभी भक्त अपने-अपने श्रद्धा भाव से भिन्न-भिन्न प्रकार से भैरव आराधना करते है मंत्र द्वारा देव आराधना भी देव उपासना की ही एक प्रचलित विधि है | आज हम आपको भैरव बाबा के कुछ प्रचलित मन्त्रों/(Bhairav Mantra) के विषय में जानकारी देने वाले है |
नीचे दिए भैरव मन्त्रों में से किसी भी एक मंत्र का नियमित रूप से जप बाबा भैरव की कृपा प्राप्ति हेतु कर सकते है | मंत्र द्वारा भैरव बाबा की उपासना करने से शीघ्र ही आप स्वयं में बहुत से बदलाव महसूस करेंगे और साथ ही भैरव बाबा आपके सभी दुखों को दूर करेंगे |
Bhairav Mantra :
भैरव बाबा के 7 चमत्कारी मंत्र :-
” ॐ कर कलित कपाल कुण्डली दण्ड पाणी तरुण तिमिर व्याल
यज्ञोपवीती कर्त्तु समया सपर्या विघ्न्नविच्छेद हेतवे
जयती बटुक नाथ सिद्धि साधकानाम
ॐ श्री बम् बटुक भैरवाय नमः “
” ॐ ह्रीं बटुकाय आपदुद्धारणाय कुरु कुरु बटुकाय ह्रीं “
” ॐ क्रीं क्रीं कालभैरवाय फट “
” ॐ हं षं नं गं कं सं खं महाकाल भैरवाय नम: “
” ॐ काल भैरवाय नमः “
” ॐ श्री भैरवाय नमः “
“ॐ भ्रां कालभैरवाय फट् “
भैरव बाबा के उपरोक्त सभी मंत्र/(Bhairav Mantra) समान रूप से फल प्रदान करने वाले है यदि आप बटुक भैरव के रूप में भैरव बाबा के सौम्य रूप की आराधना करना चाहते है तो उपरोक्त दिए गये मन्त्रों में प्रथम और द्वितीय मंत्र का जप कर सकते है | शेष अन्य सभी मंत्र भैरव बाबा के उग्र रूप को व्यक्त करते है |
मंत्र जप विधि :-
पूजा स्थल पर भैरव यंत्र की स्थापना करें | उपरोक्त दिए गये मंत्रों में से किसी भी एक मंत्र का चुनाव करें | मंत्र का जप नियमित रूप से व समय के अनुसार ही करें | घी का दीपक व धुप आदि लगाये | अब भगवान श्री गणेश का ध्यान करें | अब आप भैरव बाबा का ध्यान करते हुए मंत्र जप आरम्भ करें | मंत्र जप की संख्या अपने सामर्थ्य अनुसार ही निश्चित करें | प्रतिदिन समान मात्रा में जप करें |
यदि आप पूजा स्थल के अतिरिक्त किसी अन्य स्थान पर चौकी की स्थापना करके भैरव उपासना करते है तो ऐसे में आप तेल के दीपक का प्रयोग करें | यदि आप उपरोक्त मंत्र को सिद्ध करना चाहते है तो ये post पढ़ सकते है :
घर से हर प्रकार की नकारात्मक शक्तियों को दूर करने में भैरव बाबा की आराधना करना आपके लिए सर्वोत्तम विकल्प है | तंत्र शास्त्र में भी भैरव बाबा(Bhairav Mantra) को विशिष्ट स्थान प्राप्त है | बुरी शक्तियों से छुटकारा पाने में , नजर दोष दूर करने में, शत्रुओं का नाश करने में व घर में सुख-शांति बनाये रखने में भैरव उपासना को विशेष महत्व दिया जाता है |