आज हर कोई व्यक्ति धनवान बनना चाहता है | किन्तु क्या केवल धनवान बनने की इच्छा रखना काफी होता है धनवान बनने के लिए, जी नहीं, यह तो सिर्फ और सिर्फ प्रथम सीढ़ी है धनवान बनने की राह की | इस जीवन में हर इंसान को किस्मत और भाग्य से बढ़कर कुछ नहीं मिलता, और जो भाग्य और किस्मत में है उसे कोई छीन नहीं सकता | किन्तु ये सब धार्मिक कहवाते भी उन्हीं लोगों के काम आती है जो मेहनत करते है और स्वयं को इस काबिल बनाते है कि लक्ष्मी/(Dhanwan Kaise Bane) खुद व खुद उनके दरवाजे पर दस्तक देने लगती है |
धनवान बनने के कुछ ऐसे रहश्य जो एक व्यक्ति के लिए सबसे अधिक महत्व रखते है :
यदि आप भी अपने जीवन से दरिद्रता हटाकर धनवान बनना चाहते है तो इस post में दिए गये उपाय आपके बहुत काम आने वाले है |
आत्मविश्वास का महत्व :-
छोटी-छोटी बातों पर दूसरों का अनुसरण करने वाले हर व्यक्ति में आत्मविश्वास का अभाव मिलता है | बिना आत्मविश्वास के तो छोटे से लक्ष्य को भी प्राप्त करना पहाड़ समान प्रतीत होने लगता है | इसलिए आज से ही स्वयं के अंदर विश्वास जाग्रत करें | ऐसा विश्वास बनाये कि योग्यता आपमें भी है जीवन में आगे बढ़कर कुछ कर दिखाने की, धनवान बन्नने की | इसलिए आज से ही स्वयं के अंदर आत्मविश्वास को जाग्रत करते हुए धनवान बनने की इच्छाशक्ति को और प्रबल बनाये |
धनवान बनने के अवसरों को पहचाने :-
ऐसा कभी नहीं होता जब कोई भी व्यक्ति कुछ भी न करें और धनवान बन जाये | आपको धनवान बनने के लिए कोई न कोई प्रयास तो करने होंगे | जिस भी क्षेत्र में आप निपुणता रखते है उस क्षेत्र में परिपक्वता हासिल करें व धनवान बनने के सभी अवसरों को पहचानने के साथ-साथ सबसे उत्तम अवसर का चुनाव कर उस पर अपना सारा ध्यान केन्द्रित करें |
अन्य जानकारियाँ :-
Dhanwan Kaise Bane :
ज्योतिषीय उपाय :-
धन प्राप्ति की राह में आने वाली अटकलों और परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए ज्योतिषीय उपाय बड़े ही कारगर सिद्ध होते है | तो आइये जानते है ऐसे कौन-कौन से उपाय है जो आपके लिए लाभप्रद सिद्ध हो सकते है :-
- प्रतिदिन सुबह-सुबह घर के मुख्य द्वार के बाहर झाड़ू आदि लगाकर जल का छिड़काव करना चाहिए |
- माँ लक्ष्मी के ” सिद्ध श्री यंत्र ” की स्थापना पूजा स्थल पर करें व प्रतिदिन इसकी पूजा करें | सिद्ध श्री यन्त्र प्राप्त करने के लिए आप हमारे संस्थान(अल्टीमेट ज्ञान) से संपर्क(9671528510) कर सकते है |
- घर में जिस स्थान पर आप पैसे रखते है जैसे तिजोरी या बैग आदि में कौड़ी, हल्दी की गाँठ, तांबे या चाँदी के सिक्के आदि हमेशा रखे |
- घर के ईशान कोण को सदा स्वच्छ बनाये रखे | प्रतिदिन पाठ-पूजा करें |
- प्रत्येक शनिवार सुबह-सुबह पीपल के पेड़ के नीचे तेल का दीपक प्रज्वल्लित करें व अगरबत्ती आदि लगाये(Dhanwan Kaise Bane) |
भाई आपने धनवान बनने का जो तरिका बताया है बहुत अच्व्चा है मुझे फायदा हो रहा है