धनवान बनना है तो ये जानकारी आपके बहुत काम आने वाली है

By | July 13, 2018

आज हर कोई व्यक्ति धनवान बनना चाहता है | किन्तु क्या केवल धनवान बनने की इच्छा रखना काफी होता है धनवान बनने के लिए, जी नहीं, यह तो सिर्फ और सिर्फ प्रथम सीढ़ी है धनवान बनने की राह की | इस जीवन में हर इंसान को किस्मत और भाग्य से बढ़कर कुछ नहीं मिलता, और जो भाग्य और किस्मत में है उसे कोई छीन नहीं सकता | किन्तु ये सब धार्मिक कहवाते भी उन्हीं लोगों के काम आती है जो मेहनत करते है और स्वयं को इस काबिल बनाते  है कि लक्ष्मी/(Dhanwan Kaise Bane) खुद व खुद उनके दरवाजे पर दस्तक देने लगती है |

धनवान बनने के कुछ ऐसे रहश्य जो एक व्यक्ति के लिए सबसे अधिक महत्व रखते है :

यदि आप भी अपने जीवन से दरिद्रता हटाकर धनवान बनना चाहते है तो इस post में दिए गये उपाय आपके बहुत काम आने वाले है |

dhanwan kaise bane

आत्मविश्वास का महत्व  :-

छोटी-छोटी बातों पर दूसरों का अनुसरण करने वाले हर व्यक्ति में आत्मविश्वास का अभाव मिलता है | बिना आत्मविश्वास के तो छोटे से लक्ष्य को भी प्राप्त करना पहाड़ समान प्रतीत होने लगता है | इसलिए आज से ही स्वयं के अंदर विश्वास जाग्रत करें | ऐसा विश्वास बनाये कि योग्यता आपमें भी है जीवन में आगे बढ़कर कुछ कर दिखाने की, धनवान बन्नने की | इसलिए आज से ही स्वयं के अंदर आत्मविश्वास को जाग्रत करते हुए धनवान बनने की इच्छाशक्ति को और प्रबल बनाये |

धनवान बनने के अवसरों को पहचाने :-

ऐसा कभी नहीं होता जब कोई भी व्यक्ति कुछ भी न करें और धनवान बन जाये | आपको धनवान बनने के लिए कोई न कोई प्रयास तो करने होंगे | जिस भी क्षेत्र में आप निपुणता रखते है उस क्षेत्र में परिपक्वता हासिल करें व धनवान बनने के सभी अवसरों को पहचानने के साथ-साथ सबसे उत्तम अवसर का चुनाव कर उस पर अपना सारा ध्यान केन्द्रित करें |

अन्य जानकारियाँ :-

Dhanwan Kaise Bane :

ज्योतिषीय उपाय :-

धन प्राप्ति की राह में आने वाली अटकलों और परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए ज्योतिषीय उपाय बड़े ही कारगर सिद्ध होते है | तो आइये जानते है ऐसे कौन-कौन से उपाय है जो आपके लिए लाभप्रद सिद्ध हो सकते है :-

  • प्रतिदिन सुबह-सुबह घर के मुख्य द्वार के बाहर झाड़ू आदि लगाकर जल का छिड़काव करना चाहिए |
  • माँ लक्ष्मी के  ” सिद्ध श्री यंत्र ” की स्थापना पूजा स्थल पर करें व प्रतिदिन इसकी पूजा करें | सिद्ध श्री यन्त्र प्राप्त करने के लिए आप हमारे संस्थान(अल्टीमेट ज्ञान) से संपर्क(9671528510) कर सकते है |
  • घर में जिस स्थान पर आप पैसे रखते है जैसे तिजोरी या बैग आदि में कौड़ी, हल्दी की गाँठ, तांबे या चाँदी के सिक्के आदि हमेशा रखे |
  • घर के ईशान कोण को सदा स्वच्छ बनाये रखे | प्रतिदिन पाठ-पूजा करें |
  • प्रत्येक शनिवार सुबह-सुबह पीपल के पेड़ के नीचे तेल का दीपक प्रज्वल्लित करें व अगरबत्ती आदि लगाये(Dhanwan Kaise Bane) |

 

 

One thought on “धनवान बनना है तो ये जानकारी आपके बहुत काम आने वाली है

  1. kmgweb

    भाई आपने धनवान बनने का जो तरिका बताया है बहुत अच्व्चा है मुझे फायदा हो रहा है

Comments are closed.