गृह कलेश/ Grah Kalesh
व्यक्ति के जीवन में कलह की शुरुआत सबसे पहले उसके घर से ही होती है | आज के समय में व्यक्ति के अशांत होने का प्रमुख कारण ही घर में कलेश रहना है | घर में कलह होने के बहुत से कारण हो सकते है | और समय पर इन कारणों का पता लगा कर अपने घर से कलह को दूर करना चाहिए | जिस घर के सदस्यों में आपसी प्रेम होता है और जहाँ छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई झगड़ें नहीं होते, आपसी बातों पर मनमुटाव नहीं होता है वह घर स्वर्ग के समान है | इस post में आप एक ऐसे प्रभावशाली टोटके के विषय में जानेगें जिसके प्रयोग से घर से सभी प्रकार के दोष अपने आप दूर होने लगते है | इससे पहले जानते है घर में कलह/Grah Kalesh होने के मुख्य कारणों के विषय में |
Grah Kalesh गृह कलेश के मुख्य कारण :-
नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव : –
घर पर किसी नकारात्मक शक्ति का प्रभाव घर में कलह/Grah Kalesh का सबसे मुख्य कारण है | नकारात्मक शक्तियों में किया-कराया , जादू-टोना, बुरी आत्मा का साया या पित्र दोष हो सकते है | इसके साथ ही वास्तु दोष भी गृह कलह का कारण बनता है | आज के समय में एक व्यक्ति दुसरे व्यक्ति को खुश देखकर हीन भावना का शिकार होने लगता है यह एक प्रकार की मानवीय प्रकति भी है | और ऐसे में व्यक्ति उस परिवार की शांति को भंग करने के लिए जादू-टोना का सहारा लेकर उस परिवार की शांति को भंग कर देता है | लोगों में ऐसी संकुचित विचारधारा आज के समय में आपको आमतौर पर देखने को मिल जाएगी | अधिकतर इस प्रकार की नकारात्मक शक्तियों का सहारा शत्रु बदला लेने के उद्देश्य से लेते है |
रोग/बीमारी का घर से न जाना : –
कभी-कभी घर में बीमारी इस तरह से घर बना लेती है कि परिवार के अधिकतर सदस्यों को अपनी गिरफ्त में ले लेती है | ऐसे में बीमार व्यक्ति अपनी मानसिक शांति खो देता है और घर में कलेश रहने लगता है | इसलिए बीमारी के घर में आने पर तुरंत उसके निदान के लिए उपाय करें | कभी-कभी बीमारी नकारात्मक शक्तियों के प्रभाव से भी आ जाती है |
आर्थिक समस्या : –
परिवार में आर्थिक समस्या भी कलह का कारण बनती है | व्यापार में अचानक से हानि होने पर व्यक्ति मानसिक रूप से असंतुलित होकर पारिवारिक कलह/Grah Kalesh को जन्म देता है | इसलिए जितना शीघ्र हो सके घर में शांति के लिए आर्थिक व्यवस्था को ठीक करना चाहिए | ⇒ ♣ नौकरी और व्यापार में उन्नति के अचूक उपाय ♣⇐
गृह दोष : –
परिवार के किसी एक सदस्य पर भी चल रहे गृह दोष, घर में कलह को जन्म दे सकते है | कुंडली दोष के साथ -साथ ग्रहों के प्रतिकूल होने पर परिवार के सदस्यों में कलह होना सामान्य है | ऐसे परिवार के मुखिया को चाहिए कि वह किसी अच्छे ज्योतिष से अपने परिवार के सभी सदस्यों की कुंडली दिखाये व समय रहते गृह दोष का पता लगाकर उनका निवारण करें | ⇒ ♣ अपने घर में पूजा स्थल पर इस प्रकार से गणेश जी की स्थापना अवश्य करें |♣ ⇐
इन सभी कारणों के अतिरिक्त और भी बहुत से कारण है जो गृह कलेश/Grah Kalesh का कारण बनते है | जो परिवार की स्थिति अनुसार भिन्न-भिन्न हो सकते है |
आज हम आपको एक ऐसे प्रभावशाली और अत्यंत सरल टोटके के विषय में जानकारी देने वाले है जो सभी प्रकार के गृह कलेश को दूर कर घर में शांति लाता है व साथ घर में सुख- सम्रद्धि भी आती है |
Grah Kalesh गृह कलेश शांति – टोटका :-
थर्मामीटर जिसे डॉक्टर्स शरीर का तापमान जानने के लिए प्रयोग करते है | आप एक मडिकल स्टोर से थर्मामीटर घर ले आये | अब थोडा पानी गरम कर उसमे थोड़ी फिटकरी डाले और पानी को उबाल ले अब इस गरम पानी से थर्मामीटर को अच्छे से साफ़ कर ले |
अब आप अपने घर के केंद्र में ड्रिल मशीन से छेद कर उसमें पहले दो -चार बूँद गो-मूत्र की या गंगाजल की डाल ले | ऐसा करने के उपरांत थर्मामीटर को इस छेद में खड़ा करके डाल दे ( ध्यान दे, थर्मामीटर का चमकीला भाग नीचे की तरफ होना चाहिए ) अब इस छेद में पूजा में प्रयोग होने वाला सिन्दूर डालकर सीमेंट द्वारा छेद को अच्छे से बंद कर दे |
इस टोटके में ” पारा ” धातु का प्रयोग किया जाता है | पारा धातु आसानी से उपलब्ध न होने के कारण आपको थर्मामीटर द्वारा इस प्रयोग के विषय में बताया है | यदि आप पारा धातु प्राप्त कर लेते है तो थर्मामीटर के स्थान पर छेद में थोडा पारा डालकर इस प्रयोग को करें |
ध्यान देने योग्य : – इस प्रयोग को मंगलवार के दिन बिल्कुल न करें | मंगलवार का दिन छोड़कर आप किसी भी दिन इस प्रयोग को कर सकते है | इसके अतिरिक्त प्रयोग को करते समय राहू काल का भी विशेष रूप से ध्यान रखे | राहू काल के समय भी इस प्रयोग को न करें | यदि आप राहू काल के विषय में जानकारी रखते है तो दिन में राहू काल को छोड़कर आप इस प्रयोग को कर सकते है | यदि आपको राहू काल के विषय में जानकारी नहीं है तो आप इस प्रयोग को सुबह 7:30 am से पहले कर ले |
घर में कलेश चाहे वह नकारात्मक शक्तियों के कारण हो , वास्तु दोष के कारण या फिर आर्थिक समस्या के कारण हो इस टोटके के प्रयोग से अपने आप दूर होने लगते है | पारे के प्रयोग द्वारा यह परीक्षित टोटका सभी गृह कलेश Grah Kalesh दूर करने के साथ-साथ में घर में धन-लक्ष्मी की भी वृद्धि करता है |
⇒ ♣ जानिए, सरल व गुप्त हनुमान साधना विधि ♣ ⇐
⇒ ♣ क़र्ज़ से छुटकारा पाने के अचूक उपाय | ♣ ⇐
very nice
अल्टीमेट ज्ञान में आपका स्वागत है
Dear sir
Me in bhoot pishacho se bahut pareshan hoon
Mare poore ghar per Inka saya mandrata rahta he
Aapne Jo bhi mantr diya he unke karne se SAB thhik
Ho Sakta he
आप दिए गये मन्त्रों का प्रयोग करें
सब ठीक हो जायेगा
धन्यवाद्
अल्टीमेट ज्ञान
Thermometer ko fir nikaal lena h ya uskey usi me daal kr cement se band kr Dena h??plz reply me…mai har tarah ki paresani se bhot pareshan hu…
थर्मोमीटर को निकालना नहीं है |
harshit srivastava mera future kis me success hoga mera father se aps me tenshen rhrh he mene 12 ka exam diya 26.09.20011-1:52 pm
kya upy kre
9450344535
How to remove grah kalesh and maintain harmony among family members. Seek immediate guidance and remedial actions. Please share your plan.