Hanuman ji ko khush kaise kare? जानिए, सरल व गुप्त हनुमान साधना विधि |

By | October 25, 2017

कलियुग के समय में श्री राम भक्त हनुमान सभी देवों से शीघ्र प्रसन्न होकर अपने भक्तों पर अपनी कृपा द्रष्टि बरसाते है | ऐसा माना जाता है कि हनुमान जी आज भी इस धरती पर विचरण करते है और समय – समय पर अपने भक्तों को दर्शन भी देते है | हनुमान जी के भक्त अपने -अपने भक्ति भाव और श्रद्धा अनुसार हनुमान जी को खुश करने का प्रयास करते है | किन्तु कभी न कभी सभी भक्तों के मन में एक विचार अवश्य आता है कि हनुमान जी को खुश कैसे करें /Hanuman ji ko khush kaise kare ? और इसके लिए हम आपको हनुमान जी को खुश करने के लिए समय -समय पर हनुमान जी की पूजा विधि , हनुमान जी शाबर मंत्र व सरल टोटकों के विषय में जानकारी देते रहते है |

hanuman ji ko khush kaise kare

हनुमान जी को खुश कैसे करें /Hanuman ji ko khush kaise kare? सरल साधना विधि :- 

आज हम आपको एक ऐसी सरल व गुप्त साधना विधि के विषय में जानकारी देने वाले है जिसके प्रयोग से हनुमान जी शीघ्र ही प्रसन्न होकर आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते है | यह एक प्रकार की विचित्र ध्यान साधना है जिसमें आपको किसी मंत्र के जप की आवश्यकता नहीं है | इसमें सिर्फ ध्यान द्वारा ही हनुमान जी को प्रसन्न किया जाता है |

साधना विधि : – मंगलवार के दिन एक पीपल का पत्ता लेकर इसे अच्छे से धो ले | अब इस पत्ते पर अष्टगंधा की इंक(श्हाई) से राम -राम शब्द लिखते जाए | इस प्रकार पूरे पत्ते पर राम -राम लिख ले |

अब आप पूर्व दिशा या उत्तर दिशा की तरफ मुख करके आसान बिछाकर बैठ जाएँ | सामने एक चौकी की स्थापना करें और इस चौकी पर एक नया पीला वस्त्र बिछा ले | ऐसा करने के पश्चात् अब इस पीपल के पत्ते को इस चौकी पर स्थापित कर दे |

अब चौकी के आगे एक घी का दीपक जलाये | किसी प्रकार की हनुमान जी फोटो रखने की आवश्यकता नहीं है | अब आप आँख बंद करके तीन बार जय श्री राम के नाम का जप करें और हाथ में पर्वत उठाये हनुमान जी की फोटो का ध्यान करने लग जाये | 10 मिनट तक लगातार हनुमान जी के इस अवतार का ध्यान करें और अंत में फिर से तीन बार ” जय श्री राम ” के नाम का जप करें |

अंत में ध्यान साधना से उठते समय चौकी पर रखे पीपल के पत्ते को किसी बर्तन से ढक दे | अगले 5 मंगलवार तक प्रतिदिन आपको इसी तरह से ध्यान साधना करनी है | इसमें एक बात का ध्यान रखे कि मंगलवार वाले दिन आपको नया पीपल का पत्ता लेना है और उस पर पहले की तरह राम -राम  शब्द लिखना है | पुराने पीपल के पत्ते को आप जला दे | ♣ जानिए, मंत्र सिद्धि व पूजा -पाठ के समय पूजा करने की सरल विधि ♣

पांच मंगलवार तक यह ध्यान साधना करने के पश्चात् आपका कार्य पूर्ण हो जाता है अब चौकी और पीले वस्त्र को पूजा स्थल से हटा ले | इस ध्यान साधना के करते -करते ही आप अपने जीवन में चमत्कार महसूस करने लगेंगे | हनुमान जी को खुश कैसे करें /Hanuman ji ko khush kaise kare? अगर आपके मन में भी ऐसे प्रसन्न उठते है तो आज से ही इस ध्यान साधना द्वारा अपने ईष्ट देव हनुमान जी को प्रसन्न कर अपनी मनोकामना पूरी करें | हनुमान जी की इस ध्यान साधना के करने से सभी प्रकार की नकारात्मक शक्तियां (भूत बाधा ,प्रेत बाधा ,गृह पीड़ा ) स्वतः ही अपना स्थान छोड़ देती है |  ♣ हनुमान जी के साक्षात् दर्शन के लिए इस शाबर मंत्र द्वारा करें साधना ♣ 

⇒ ♣ हनुमान जी को प्रसन्न करने का प्रभावशाली टोटका ♣ ⇐