जानलेवा है किडनी की बीमारी | किडनी ख़राब होने पर दिखाई लेने वाले लक्षण

By | March 10, 2018

किडनी यानी गुर्दा हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है, लेकिन जब धीरे-धीरे इसकी कार्यक्षमता में कमी आने लगती है तो इसे हम क्रोनिक किडनी डिजीज कहते है | किडनी(Kidney Bimari ke Lakshan) की कार्यक्षमता में कमी आने के कई कारण है, मसलन उम्र का बढ़ना, ज्यादा मात्रा में नमक का सेवन करना, पानी कम पीना, टट्टी-पेशाब को अधिक देर तक रोकना, नशा, मोटापा, ज्यादा मात्रा में अल्कोहल का सेवन करना व लम्बे समय तक दर्द निवारक गोलियों का सेवन करना आदि |

kidney bimari ke lakshan

एक आंकडें के अनुसार देश में वर्ष 2015 में किडनी फेल्यर के कारण 136000 लोगों की मौत हो गयी, जो बहुत ही चिंता का विषय है | इस प्रकार अगर देखा जाये तो गत कुछ वर्षों में किडनी से मरने वालों की संख्या में 50 हज़ार से ज्यादा का इजाफा हुआ है | दिल्ली के एक प्रसिद्द डॉ. प्रेम प्रकाश वर्मा कहते है कि इसके सम्बंधित कारकों जैसे कि डायबीटीज, कार्डियोवस्कुलर डिजीज और हाइपरटेंशन जैसी समस्याओं के बढ़ने से क्रोनिक किडनी डिजीज का प्रसार भी तेजी से बढ़ रहा है | ऐसे में यह बीमारी देश के स्वास्थ्य सिस्टम पर गहरा दबाव बढ़ा रही है |

Kidney Bimari ke Lakshan : 

किडनी खराब होने पर दिखाई देने वाले लक्षण :-

किडनी की बीमारी/(Kidney Bimari ke Lakshan) हमारे शरीर में धीमी गति से और चुपचाप विकसित होती है | इस बीमारी की शुरुआत में कोई स्पष्ट लक्षण सामने नहीं आता है | वास्तविक लक्षण तभी सामने आने लगते है जब समस्या बहुत गंभीर हो चुकी होती है | किडनी ख़राब होने पर कुछ इस प्रकार के लक्षण सामने आने लगते है :-

  • किडनी शरीर में फिल्ट्रेशन का कार्य करती है | किडनी द्वारा ही शरीर की गंदगी और पेशाब बाहर निकलते है | जब किडनी ख़राब होने लगती है तो गंदगी और पेशाब किडनी में रुकने लगता है जिससे हाथ-पैर और चेहरे पर सूजन आने लगती है |
  • मूत्र में रक्त का आना या झाग जैसे कुछ दिखाई देना स्पष्ट रूप से किडनी ख़राब होने के संकेत हो सकते है | इसलिए ऐसा होने पर तुरंत अच्छे डाक्टर से परामर्श ले |
  • पेशाब ठीक से न जाना या फिर इसके विपरीत बार-बार पेशाब के लिए जाना और चाहकर भी खुलकर पेशाब न कर पाना ये सभी किडनी ख़राब होने के संकेत हो सकते है |
  • बार-बार जी मिचलाना व उल्टी होना | किडनी ख़राब होने से शरीर में विषैले पदार्थों की मात्रा बढ़ जाती है जिसे हमारा शरीर उल्टी के द्वारा बाहर फेंकने का प्रयास करता है |
  • कमर में पसलियों के नीचे के हिस्से में लगातार दर्द रहना किडनी में स्टोन या फिर किडनी की बीमारी हो सकती है |
  • सांस लेने में कठिनाई अनुभव होना भी किडनी ख़राब होने का संकेत हो सकता है  |

अन्य जानकारियाँ : – 

उपरोक्त सभी लक्षण किडनी(Kidney Bimari ke Lakshan) खराब होने पर दिखाई दे सकते है किन्तु इनमे से बहुत से लक्षण किसी अन्य बीमारी के कारण भी दिखाई दे सकते है | इसलिए केवल लक्षण के आधार पर निष्कर्ष लेकर मन में किसी प्रकार का तनाव न ले, तुरंत अपनी पूरी जाँच करायें |