देवों के देव कहे जाने वाले भगवान शिव शीघ्र ही प्रसन्न होकर अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते है | जो भक्त भगवान शिव की आराधना करते है उनके लिए महाशिवरात्रि/Maha Shivratri पर्व से अच्छा अवसर और कौन सा हो सकता है | बहुत से शिव साधक महीनों तक महाशिवरात्रि पर्व का इंतजार करते है ताकि इस दिन वे भगवान शिव की साधना में सफलता प्राप्त कर सकें | महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव के मंदिर में जाकर शिवलिंग पूजा/Shivling pooja का विशेष महत्व माना गया है | इस दिन सभी भक्त अपनी-अपनी श्रद्धा अनुसार भगवान शिव की आराधना करते है व शिवलिंग को दूध व जल चढ़ाते है | इस post में आप जान पाएंगे महाशिवरात्रि/Maha Shivratri के दिन भगवान शिव मंदिर में विशेष शिवलिंग पूजा(Maha Shivratri 2018 Shivling Pooja) विधि के विषय में सम्पूर्ण जानकारी |
महाशिवरात्रि :-
माघ मास के कृष्ण पक्ष के चतुर्दशी तिथि की रात्रि को महा शिवरात्रि कहा जाता हैं | इस वर्ष महाशिवरात्रि पर्व 13 फरवरी 2018, मंगलवार को आ रहा है |
Maha Shivratri 2018 Shivling Pooja :
महाशिवरात्रि के दिन विशेष शिवलिंग पूजा :-
महाशिवरात्रि 13 फरवरी 2018 , मंगलवार को सुबह-सुबह स्नान आदि करके शिव मंदिर जाएँ | अपनी पूजा की थाली इस प्रकार सजाये : एक पात्र में शुद्ध जल रख ले , दुसरे पात्र में थोडा दूध , दही , शुद्ध घी , शहद और शक्कर सभी को थोड़ी-थोड़ी मात्रा में मिला ले | थोड़े बिल्वपत्र , थोड़े पुष्प , मिष्ठान और दूप-दीप आदि भी रख ले | अब आप शिव मंदिर जाये व शिवलिंग के समक्ष खड़े होकर दोनों हाथों में पूजा की थाली के साथ परमपिता परमेश्वर को अपनी अरदास लगाये : अरदास इस प्रकार लगाये — हे परमपिता परमेश्वर मैं(अपना नाम और अपना गौत्र बोले ) महाशिवरात्रि के इस पवित्र पर्व पर भगवान शिव की यह विशेष पूजा कर रहा हूँ, मुझे मेरे कार्य में सफलता प्रदान करें व मेरी मनोकामना पूर्ण करें |
इस प्रकार अरदास लगाने के पश्चात् धुप और दीपक प्रज्वल्लित करें | अब दूध,दही,घी,शहद और शक्कर के मिश्रण वाले पात्र को बाएं हाथ में लेकर शिवलिंग पर धीरे-धीरे छोड़ते जाये व दुसरे हाथ से शिवलिंग पर इस द्रव्य को लगाते जाये | ऐसा करते समय मुख से ॐ नमः शिवाय मंत्र के जप अवश्य करें | अब आप शुद्ध जल से शिवलिंग को स्नान कराएँ | शुद्ध जल को धीरे-धीरे धार बनाते हुए शिवलिंग पर छोड़े व ॐ नमः शिवाय मंत्र के जप निरंतर करते रहे | शिवलिंग पर बिल्वपत्र चढ़ाये व पुष्प और मिष्ठान आदि अर्पित करें |
इस प्रकार शिवलिंग पूजा के बाद मंदिर परिसर में ही किसी एकांत स्थान पर बैठकर भगवान शिव का ध्यान करते हुए ॐ नमः शिवाय मंत्र के जप करें और मंदिर से आते समय दानपत्र में कुछ रुपये जरुर डाले (Maha Shivratri 2018 Shivling Pooja) |
अन्य जानकारियाँ :-
- शिवलिंग पूजा विधि | भगवान शिव का रूद्र अभिषेक किस प्रकार से करना चाहिए
- भगवान शिव को शिवलिंग के रूप में क्यों पूजा जाता है ?
- महामृत्युंजय मंत्र का अर्थ ,जप की सरल विधि और लाभ
- भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग, जिनके दर्शन से होती है सभी मनोकामनाएं पूरी
महाशिवरात्रि/Maha Shivratri के दिन इस प्रकार भगवान शिव की आराधना(Maha Shivratri 2018 Shivling Pooja) करने से भोलेनाथ अति शीघ्र प्रसन्न होकर आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते है | इस पूजा से आपके सभी पापों का नाश होता है, बीमारी व सभी पीडाओं से मुक्ति मिलती है | भगवान शिव की आराधना करने वाला भक्त मृत्यु के भय से मुक्त रहता है व मोक्ष को प्राप्त होता है |
जय भोले बाबा की
जय भोलेनाथ
अल्टीमेट ज्ञान में आपका स्वागत है |