एसिडिटी और गैस का जबरदस्त घरेलु उपाय

By | January 29, 2018

पेट में होने वाली समस्याओं में एसिडिटी और गैस की समस्या सबसे अधिक होती है | आज के समय में बदलते खान-पान और व्यस्त जीवनशैली कहीं न कहीं पेट की समस्याओं को जन्म देने का कारण है | एसिडिटी की समस्या उन लोगों को अधिक होती है जो समय पर भोजन नहीं करते , अधिक चटपटा भोजन करते है, बाहर की खाने-पीने की चीज़े अधिक सेवन करते है | इसके अतिरिक्त लीवर का कमजोर होना भी एसिडिटी की समस्या को जन्म दे सकता है | आज के समय में हर तीसरा व्यक्ति गैस और एसिडिटी(Acidity or gas ka gharelu upay) की समस्या से पीड़ित है |

Acidity or gas ka gharelu upay

भोजन करने के पश्चात् जैसे ही भोजन अमाशय में जाता है पेट की दीवारों से उस खाने को पचाने के लिए hydrochloride एसिड निकलता है जो भोजन को गलाने का कार्य करता है | भारी भोजन खाने पर अधिक मात्रा में एसिड निकलने लगता है पेट में एसिड की अधिकता होने पर यह एसिडिटी की समस्या को जन्म देता है | पेट में एसिड की अधिकता होने पर पेट में जलन , पेट में भारीपन , chest pain और सिर दर्द आदि लक्षण दिखाई देने लगते है |

आमतौर पर देखा जाता है कि व्यक्ति एसिडिटी की समस्या होने पर अंग्रेजी दवाईयों का सेवन करता है या इनो, कोल्ड्रिंक का सेवन करता है | किन्तु कभी-कभी इनका सेवन आपके लिए लाभदायक हो सकता है | किन्तु एसिडिटी जैसी समस्या से छुटकारा पाने के लिए अंग्रेजी दवाईयों की आदत कभी न डाले | अंग्रेजी दवाईयों का सेवन आपके लीवर और किडनी पर बुरा प्रभाव डालते है |

एसिडिटी और गैस की समस्या में घरेलु उपाय और आयुर्वेदिक औषधियां पूर्ण रूप से अपना प्रभाव दिखाती है | आज हम आपको ऐसे ही घर की रसोई घर में प्रयोग होने वाली आयुर्वेदिक औषधि के विषय में जानकारी देने वाले जिसका प्रयोग आपकी गैस और एसिडिटी की समस्या को पूर्ण से ठीक कर सकता है |

अन्य जानकारियाँ :-

Acidity or gas ka gharelu upay :

जीरा : जीरा घर की रसोई घर में प्रयोग आने के साथ-साथ बहुत ही गुणकारी औषधि भी है | जब कभी भी आप एसिडिटी होने का अनुभव करें आधा चम्मच कच्चा जीरा मुख में रखकर इसे अच्छे से चबाये और तुरंत बाद हल्के गरम जल का सेवन करें | या आधा चम्मच जीरा 2 कप पानी में अच्छे से उबाल ले और इसे छानकर सेवन करें | एसिडिटी और गैस(Acidity or gas ka gharelu upay) की समस्या में जीरे का यह प्रयोग आपको पूर्णरूप से राहत प्रदान करता है | जीरे का यह प्रयोग पूर्णरूप से सुरक्षित है इसका कोई भी side effect नहीं है |

2 thoughts on “एसिडिटी और गैस का जबरदस्त घरेलु उपाय

  1. naresh

    Acikill capsule is also best for acidity treatment.

    1. TARUN SHARMA Post author

      कुछ समय के लिए एसिडिटी को cure करने के लिए ये कैप्सूल बहुत लाभप्रद है | लेकिन लम्बे समय के लिए इनका प्रयोग करना आपको बड़ी मुशीबत में डाल सकता है |

      इसलिए समय रहते नेचुरल तरीके से और अपने आहार में बदलाव कर एसिडिटी की समस्या से छुटकारा पाने का प्रयत्न करना चाहिए |

Comments are closed.