श्री मंगल यंत्र बनाने व सिद्ध करने की विधि | श्री मंगल यन्त्र के लाभ

By | July 9, 2021

ज्योतिष के अनुसार मंगल गृह को सबसे शक्तिशाली व ताकतवर माना गया है | मंगल गृह आपकी शारीरिक ताकत व मानसिक शक्ति का प्रतिनिधित्व करता है | जातक की कुंडली में मंगल गृह की स्थिति उसे निडर व साहसी बनाती है इसके विपरीत मंगल गृह की अशुभ स्थिति में जातक डरपोक व कमजोर होने लगता है | घर-परिवार में सुख शांति का वातावरण बनाये रखने हेतु सिद्ध मंगल यन्त्र /Mangal Yantra की स्थापना की जानी चाहिए |

कुंडली के अनुसार :

कुंडली में मंगल ग्रह नीच स्‍थान में बैठा है या पीडित है तो आपको अपने घर में मंगल यंत्र की स्‍थापना करनी चाहिए  |

Sidh Mangal Yantra ke Labh :

घर में सिद्ध मंगल यन्त्र की स्थपाना करने से लाभ :

  • कर्ज से मुक्ति पाने हेतु घर में व ऑफिस स्थान पर सिद्ध मंगल यन्त्र की स्थपाना कर नियमित पूजा करने से लाभ मिलता है |
  • विवाह में विलम्ब व मनचाहा साथी पाने हेतु मंगल यन्त्र की स्थपाना कर पूजा करनी करनी चाहिए |
  • जातक की कुंडली में मांगलिक दोष की शांति हेतु मंगल यंत्र की स्थापना से लाभ की प्राप्ति होती है |
  • मंगल गृह की स्थिति को मजबूत बनाने हेतु मंगल यंत्र की स्थापना की जानी चाहिए |
  • जिन महिलाओं को गर्भ धारण में परेशानी आ रही हो उन्हें मंगल यंत्र की पूजा करनी चाहिए |
  • भाई व मित्र गण से मधुर सम्बन्ध बनाये रखने में भी मंगल यंत्र स्थापना से लाभ मिलता है |

मंगल यंत्र बनाने की विधि :

नीचे दिए गये चित्र के अनुसार श्री मंगल यंत्र को भोजपत्र पर अंकित किया जाना चाहिए | यह कार्य आप शुभ मुहूर्त में करें | यंत्र के निर्माण में अनार की कलम व अश्गंध की स्याही का प्रयोग किया जाना चाहिए |

Sidh Mangal Yantra ke Labh

श्री मंगल यंत्र को विधिवत सिद्ध करने की विधि :

सबसे पहले किसी प्रतिष्ठित संस्थान से मंगल यंत्र/Mangal Yantra घर ले आये या आप इसे घर पर ही बना ले | अब मंगलवार के दिन सुबह-सुबह पूर्व दिशा की तरफ एक चौकी की स्थापना करें इस पर लाल रंग का कपडा बिछा दे | अब इस चौकी पर मंगल यंत्र को स्थापित करें | चौकी के आगे एक घी का दीपक जलाये और इस मंत्र के 5000 ज़प करें | मंत्र इस प्रकार है :-  ” ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:” | इस प्रकार पांच हज़ार मंत्र जप के पश्चात् अगले दिन हवन करें व  इस मंत्र की 500 आहुतियाँ दे |

Buy Siddh Yantra Online here : अल्टीमेट ज्ञान ऑनलाइन स्टोर 

अल्टीमेट ज्ञान ज्योतिष केंद्र द्वारा आचार्य S N शर्मा के मार्गदर्शन द्वारा सभी सिद्ध यंत्र प्राप्त करने हेतु आप इस नंबर पर whatsApp द्वारा संपर्क कर सकते है : 9671528510

ऐसा करने के पश्चात् अंत में मंगल यंत्र/(Sidh Mangal Yantra ke Labh) को हवन के उपर से 21 बार वार (घुमा ) ले और हवन की भस्म द्वारा तिलक करें | इस प्रकार आप मंगल यंत्र को सिद्ध कर सकते है | इस सिद्ध  मंगल यंत्र को अपने पूजा स्थल में रखे व नियमित रूप से इसकी पूजा करें  |