Himalaya Mentat के फायदे व उपयोग विधि

By | March 3, 2022

Himalaya co. द्वारा निर्मित Mentat टेबलेट व सिरप दोनों विकल्प में उपलब्ध है | उपयोग की द्रष्टि से दोनों ही लाभकारी है | Himalaya Mentat को चिंता अवसाद व अन्य मानसिक बिमारियों के उपचार में प्रयोग किया जाता है | उपयोग की द्रष्टि से इसका प्रयोग बच्चों से लेकर बूढों तक बिलकुल सेफ है | इसके कोई भी हानिकारिक दुष्परिणाम नहीं देखने को मिलते है |

Himalaya Mentat टेबलेट के फायदे :

Himalaya Mentat ke fayde

चिंता व तनाव को कम करती है यह दवा :

Himalaya Mentat टेबलेट के सेवन से डेली तनाव व विशेष प्रकार के तनाव में राहत मिलती है | यह टेबलेट इन्द्रियों को शांत करने का कार्य करके तनाव से आपको राहत देती है |

नींद की समस्या में :

जिन लोगों को नींद न आने की बीमारी है या फिर नींद ठीक से नहीं आती ऐसे लोगों के लिए Himalaya Mentat टेबलेट बहुत अच्छे प्रकार से कार्य करती है | इस टेबलेट के प्रयोग से नींद की quality में सुधार देखने को मिलता है |

मूड स्टेबलाइजर का काम करती है : 

जिन लोगो का मूड अचानक बिगड़ जाता है | जो लोग बार बार मूड में विचलन महसूस करते है ऐसे लोगों के लिए Himalaya Mentat मूड स्टेबलाइजर का काम करती है | 

विद्यार्थी के लिए स्मरण शक्ति बढ़ाने में उपयोगी :

जिन बच्चों की याददास्त कमजोर है उनके लिए himalaya mentat का प्रयोग करने से उन्हें अच्छे परिणाम देखने को मिलते है | बुद्धि के विकास के लिए बच्चों को इस टेबलेट का सेवन कराया जा सकता है | इसका प्रयोग करना पूरी तरह सुरक्षित माना गया है |

मानसिक विकारों के लिए :

अन्य बहुत से मानसिक विकारों में भी इस टेबलेट के नियमित प्रयोग से प्रभावी फायदे देखने को मिलते है |

उपयोग विधि :

Himalaya Mentat टेबलेट का सेवन व्यस्क के लिए उनकी समस्या के आधार पर 1 से 2 टेबलेट सुबह व शाम पानी के साथ प्रयोग करने की सलाह दी जाती है | बच्चों के लिए दिन में एक टेबलेट का प्रयोग सुरक्षित है