दूसरों की राय लेना सही या गलत ?

By | February 23, 2022

जीवन एक पहेली जैसा है जिसमें मनुष्य कभी तो स्वयं को बड़ा ही सुलझा हुआ महसूस करता है तो कभी इतना उलझा हुआ कि उसका मष्तिष्क सही या गलत की पहचान ही नहीं कर पाता | ऐसे में दूसरों की सलाह लेना कितना सही है और कितना गलत इस विषय पर हम आज चर्चा करने वाले है |

क्या आप परफेक्ट है ? यदि आपका उत्तर है हाँ है तो आपके जितना मूर्ख और घमंडी व्यक्ति और कोई नहीं | मेरी बातों को आप दिल पर बिलकुल न ले क्योंकि इस संसार में कोई भी व्यक्ति परफेक्ट नहीं होता | और जब आप परफेक्ट है ही नहीं तो दूसरों की सलाह सुनने में क्या बुराई है |

दूसरों की राय लेना

जब हम किसी मुशीबत में होते है और उस क्षेत्र के विषय में हमे अधिक जानकरी नही है तो ऐसे में जरुरी हो जाता है कि ऐसा व्यक्ति जिसे उस क्षेत्र की अच्छी जानकारी है उससे कम से कम राय अवश्य ली जाए | उस राय को अम्ल में लाना है कि नहीं यह आपके विवेक पर निर्भर करना चाहिए |

जीवन में दूसरों की राय अवश्य ले कम से कम सुने तो सही, यदि आपको अच्छा लगे तो उस राय पर स्वयं से विचार विमर्श अवश्य करें | ऐसे व्यक्ति जो दूसरों को राय देते समय बीच में बिना सुने ही उसे रोक देते है अक्सर वे किसी न किसी घमंड का शिकार है जो उन्हें दूसरों से राय लेने से रोकता तो है ही साथ में उनके ज्ञान और बौद्धिक विकार में बाधा भी बनता है |

किसी ने सच ही कहा है कि सुने सब की और करे अपने मन की | यह बात 100 % सही है और इसे जीवन में व्यवहार में अवश्य लाना चाहिए | इससे आपके ज्ञान में वृद्धि तो होगी ही साथ में मुसीबत के समय उससे निकलने में आपको कोई न कोई अच्छी राय भी अवश्य मिल ही जाएगी |